अखिल भारतीय यादव महासभा कोरांव ने उपजिलाधिकारी को इटावा मामले में सौंपा ज्ञापन
![]()
विश्वनाथप्रताप सिंह,इटावा प्रयागराज।जिले के दादरपुर ग्राम में भागवत कथा वाचक एवं उनकी टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा किए गए अमानवीय और कायरता पूर्वक किए गए हमले के विरोध में यादव समाज के नवयुवकों ने हरिकृष्ण ओझा के नेतृत्व में अखिल भारतीय यादव महासभा कोरांव की ओर से उपजिलाधिकारी कोरांव के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन विनय बरनवाल जी तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से कथा वाचकों के ऊपर की गई प्राथमिकी रद्द करने,दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने,समाज में संविधान अनुरूप भाई चारा कायम करने की मांग की गई है। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप ,पुष्कर यादव शरद उर्फ सोनू विष्णु यादव यादवेन्द्र अहीर ने अपना विचार रखे साथ मे कृष्ण कुमार इंद्रेश कुमार शैलेश शिवपूजन विकास विष्णु सुरेंद्र राहुल कौशलेश कोमलचंद अनूप शरद उर्फ सोनू कैलाश मुकुंद लाल शिव साहब रोहित अजय चंद्रदेव शिवकांत सुनील छोटू आदि अखिल भारतीय यादव महासभा के लोग उपस्थित रहे।















Jun 29 2025, 16:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k