जहानाबाद में देसी कट्टा लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल, एक पर FIR दर्ज — पुलिस कर रही लगातार छापेमारी
जहानाबाद। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला काको और शकुराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों का देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो शकुराबाद थाना अंतर्गत पंडितपुर गांव और काको थाना क्षेत्र का है। वीडियो में युवक खुलेआम देसी कट्टा लहराते हुए रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
डीडब्ल्यू समाचार वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरह से युवक हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं, वह न केवल कानून व्यवस्था के लिए बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी खतरे की घंटी है।
पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए तेज कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा युवक पंडितपुर गांव निवासी तेजु यादव (उम्र 20 वर्ष), पिता सुखेन्द्र यादव है। इस मामले में शकुराबाद थाना कांड संख्या-179/25 दिनांक 28.06.25 के तहत धारा-109 भारतीय दंड संहिता और 25(9) आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने तेजु यादव के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार पाया गया। गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
पुलिस प्रशासन ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि, “सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो बनाना और उसे वायरल करना एक संज्ञेय अपराध है। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए रील बनाना एक बेहद खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है। यदि समय रहते इस पर सख्ती नहीं की गई तो आने वाले समय में यह प्रवृत्ति और खतरनाक रूप ले सकती है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सोशल मीडिया पर गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें।।
Jun 29 2025, 13:59