संगीन के साए में सम्पन्न कराई गई, कलश शोभा यात्रा, जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजुद।
धनबाद के गोविंदपुर में अमलाटांड़ बस्ती में नवनिर्मित सार्वजनिक काली मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह संगिनो के साये में निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इससे पूर्व कलश यात्रा के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा का इंतजाम देखने को मिला जहां ADM विधि व्यवस्था,SDM,कई अंचलों के BDO,सीओ,3 DSP दर्जनो थानेदार,महिला ऑफिसर,17 मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी। इसके पीछे की वजह यह रही कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा निकालने पर आपत्ति जताई थी हालांकि प्रशासनिक अमला और पुलिस की तत्परता के कारण शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा संपन्न हो हुईं।
Jun 28 2025, 22:00