शहर के रमेश चौक पर टाइम को लेकर दो बस संचालकों की भिड़ंत,दोनो पक्ष से आधे दर्जन घायल,नगर थाने में दोनो तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी

औरंगाबाद शहर के रमेश चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे बस की टाइमिंग को लेकर दो बस संचालकों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान चले लाठी डंडे के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

मारपीट मामले को लेकर दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस मामले में शिवरथ के मालिक एवं वार्ड 8 के वार्ड परिषद सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि उनकी बस देव से पटना गांधी मैदान के लिए चलती है। बस समय पर रमेश चौक पहुंची तभी राजधानी बस के लोग 20 से 25 की संख्या में पहुंचे और गाड़ी नहीं खड़ी करने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की परमिट है जबकि राजधानी बस जो रमेश चौक से पटना चलती है उसकी कोई परमिट नहीं है जिसकी जांच की जा सकती है।

उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में राजधानी बस के कर्मी अनिल बैठा ने भी नगर थाने में आवेदन दिया है। अपने द्वारा लिखे आवेदन में उन्होंने बताया कि वे राजधानी बस में बुकिंग करते हैं। आज सुबह 6:10 पर रमेश चौक औरंगाबाद पर बस की बुकिंग कर रहे थे। तभी मनीष कुमार व सुशील कुमार पिता स्वर्गीय शिवकुमार सिंह निवासी वार्ड संख्या 8 श्री कृष्णा नगर औरंगाबाद, रॉकी कुमार पिता बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम बरडी थाना मदनपुर औरंगाबाद, गोपाल कुमार पिता सिंहेश्वर सिंह तथा श्रीकांत सिंह पिता ना मालूम दोनों निवासी ग्राम देवकली ओबरा औरंगाबाद वहां आए और जबरन राजधानी बस के यात्रियों को अपने बस शिवरथ में बैठाने लगे। जिस पर मैंने उनका विरोध किया और कहा कि आपके बस का टाइम तो सुबह 6:05 तक ही है तो आप इस बस के यात्रियों को जबरन कैसे दूसरे बस में बैठा रहे हैं।

जिस पर उपरोक्त लोग मुझे मां बहन एवं जाति सूचक शब्द की गाली दी। अनिल ने बताया कि उनलोगों के द्वारा कहा गया कि यदि रोक-टोक करोगे तो अबकी बार जिंदा नहीं बचोगे। यह घटना रमेश चौक औरंगाबाद में घटी है जिसे कई लोगों ने देखा है और उन्हीं के बचाने से मेरी जान बची है।

मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो बस संचालकों एवं उनके कर्मियों के बीच मारपीट की घटना घटी है। त्वरित संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है और मामले के एक एक पहलू पर पुलिस जांच करेगी दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

औरंगाबाद:- महावर पंचायत में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के महावर गांव में बरसात शुरू होते ही जलजमाव की स्थिति विकराल रूप ले लिया है। पंचायत भवन तक जाने वाला मुख्य मार्ग पर सुदर्शन चौधरी के घर से लेकर पूर्व मुखिया हरि प्रसाद के घर तक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। पीसीसी पथ पर पानी भरने से स्थानीय लोगों को अपने ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी विनोद कुशवाहा ने बताया कि पहले पानी की निकासी सामान्य रूप से हो जाती थी। लेकिन दोनों ओर घर बन जाने से अब पानी के बहाव का रास्ता ही अवरुद्ध है। हल्की बारिश में भी गंदा पानी पीसीसी पर फैल जाता है। जिससे राहगीरों को कीचड़ और दुर्गंध का दंश झेलते हुए गुजरना पड़ता है। यह स्थिति फिसलन और संक्रामक बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायती राज पदाधिकारी कुमार ऋषु राज ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने धर्मेंद्र कुमार के घर से होकर जय मंगल सिंह के घर के पास बनी सरकारी नाली तक नई नाली निर्माण की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही, क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत का भी आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया रमेश प्रसाद, सरपंच अर्जुन प्रसाद, न्याय सचिव मनोरमा देवी और पंचायत सचिव ओमप्रकाश कुमार,कंचन कुमार, अवधेश चौधरी,धनेश सिंह, दिनेश कुमार, रविरंजन कुमार, पंचायत सचिव ओमप्रकाश कुमार मौजूद

थे।

पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जल निकासी की समस्या से राहत दिलाने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।वहीं महावर से मटुकधारी बिगहा जाने वाली सड़क पर हनुमान मंदिर के पास चल रहे नाली निर्माण और ढलाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया।

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने औरंगाबाद में किसान कल्याण संवाद में की शिरकत, कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने औरंगाबाद के नगर भवन में आयोजित किसान कल्याण संवाद एवं युवा किसान सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा।

'कांग्रेसी घास' पर उपमुख्यमंत्री का बयान

- कांग्रेस पर हमला: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जिस घास के बारे में चर्चा की गई, उसका नाम 'कांग्रेसी घास' रखना उचित है। उन्होंने कहा कि यह नाम रखने वाले को शाबासी दी जानी चाहिए।

- लोकतंत्र में राजतंत्र का भाव: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में राजतंत्र का भाव लाने का प्रयास जिसने किया, उसे सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए।

राजद पर प्रहार

- राजद की पाठशाला: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद की पाठशाला में पढ़ने वाले लोग और उनके परिवार से आने वाले लोग कभी अच्छा काम नहीं कर सकते।

- जंगलराज के युवराज: उन्होंने कहा कि राजद के नेता जंगलराज के युवराज हैं और उन्होंने बिहार को बदनाम किया है।

किसान कल्याण संवाद में उपमुख्यमंत्री की पहल

- कॉल सेंटर की जानकारी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए कॉल सेंटर स्थापित है, जहां वे अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

- नीलगाय के सवाल पर भड़क उठे: उन्होंने कहा कि नीलगाय को नील बकरा या घोड़े परास कहा जाना चाहिए, न कि गाय से जोड़कर नीलगाय कहा जाना चाहिए।

युवा किसानों का सम्मान

- प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित: उपमुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले में खेती-किसानी में बेहतर कार्य कर रहे करीब आधा दर्जन युवा किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

- किसानों को प्रोत्साहित करने का आग्रह: उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को कहा कि किसानों के बीच में अच्छे कार्य करें और उन्हें आगे भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें।

औरंगाबाद में मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या,नबीनगर स्टेशन से लौट रहा था गांव।

औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की देर शाम गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत के मुखिया बड़वान गांव निवासी अम्बरीष प्रधान के चचेरे भाई 25 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू की अज्ञात अपराधियों द्वारा लेम्बो खाप और देवराज बिगहा गांव के बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना आज देर शाम तब हुई जब प्रियांशु वाराणसी से लौटकर नबीनगर स्टेशन रोड से अपने गांव के दो परिचितों के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रास्ते में प्रियांशु को रोका और सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नृशंस हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। यह स्थिति पुलिस की जांच और खुफिया तंत्र पर सवालिया निशान लगाती है। मृतक प्रियांशु सिंह की शादी एक महीने पहले ही घुरानंद गांव में हुई थी, जिससे इस घटना की गंभीरता और भी बढ़ जाती है।

नबीनगर-बारुण पथ से परसा गणेश सड़क की दुर्दशा: ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

रिपोर्ट धिरेन्द्र पाण्डेय

नबीनगर औरंगाबाद बिहार विधानसभा के चुनावी साल में थोक के भाव में योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते चल रहे नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह को परसा गणेश के ग्रामीणों ने आईना दिखाया है। परसा एवं रोहिदास खाप गांव के ग्रामीण लखन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, विनोद सिंह, अखिलेश पांडेय, अजीत पासवान, संतोष सिंह, मोहन पांडेय, लखन पांडेय एवं भाजपा के जिला मंत्री अशोक पांडेय ने बताया कि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में आज भी ऐसे दर्जनों गांव हैं,

जहां जहां आज तक संपर्क सड़क की सुविधा नहीं है। ऐसे गांव के लोगों को आज भी बरसात के मौसम में किसी की तबीयत खराब हो जाने पर चारपाई पर ले जाने की नौबत आ जाती है। परसा-गणेश सड़क का हाल बेहाल

-ऐसा ही हाल नबीनगर-बारुण मुख्य सड़क से परसा गणेश गांव जानेवाली सड़क का है। इस सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। देखने के बाद यह रोड सड़क लगता ही नही है। बरसात में इस सड़क पर वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। आलम यह है कि बीमार होने पर ग्रामीण मरीज को खाट पर लेकर जाते हैं। इस सड़क के खराब होने से दो साल से इस पर बसों का परिचालन बंद है। सड़क खराब होने के कारण ऑटो चालक भी इस पर वाहन नहीं चलाते हैं। 2015 में बनी थी यह सड़क

ग्रामीण बताते है कि नबीनगर-बारुण पथ से परसा गणेश सड़क का निर्माण वर्ष 2015 में हुआ था। इसके बाद से आजतक इस सड़क की मरम्मत नही कराई गई। इस सड़क के प्रति अबतक किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। चार दिनों की बारिश में तालाब बन गई यह सड़क

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के बाद यह सड़क तालाब बन गई है। सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। इस सड़क की ओर विधायक का नही ध्यान

परसा गणेश गांव निवासी भाजपा के जिला मंत्री अशोक पांडेय ने बताया कि वर्तमान विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लयू सिंह का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं है। सरकार जो भी सड़क बनाती है, विधायक उसे अपना बताते हैं लेकिन जो सड़क नहीं बनती है, उसके लिए सरकार को दोषी ठहराते हैं। कहा कि विधायक द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण ही यह सड़क जर्जर हालत में है। पूर्व के विधायक ने बनवाई थी यह सड़क

ग्रामीण बताते है कि वर्ष 2015 में जदयू के तत्कालीन विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस सड़क का निर्माण कराया था। इस सड़क से सलैया, पथरा, महादली टोले परसा, रोहिदास खाप, परसा गणेश, दरूआ, करमडीह, देवगना, बख्तोवा, लेंबोखाप, गोसाईडीह एवं पोखराही के ग्रामीणों का आवागमन होता है। अंकोरहा गांव के ग्रामीण भी इसी रास्ते से जाते हैं लेकिन पिछ्ले चार दिनों में जमकर हुई बारिश के कारण इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इस सड़क की सिमरी धमनी पंचायत के परसा गणेश से लेकर नबीनगर रोड स्टेशन तक कही भी मरम्मत नहीं हुई है। इतना ही नही विधायक ने अपने ऐच्छिक निधि का उपयोग भी इस इलाके में नहीं किया है। यहीं हाल सिमरी धमनी पंचायत के रोहिदास खाप गांव का भी है। रोहिदास खाप के ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क को बनाया जाना जरूरी है। यदि इस सड़क को मोटरेबल नहीं बनाया गया तो बरसात में ग्रामीणों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नबीनगर-बारुण पथ परसा गणेश की दूरी सात किलोमीटर है। यदि विधायक जी इस सड़क का निर्माण करा देते तो, वें उनके हृदय से आभारी होते।

नबीनगर ने यह कहा

इस बारे में बात करने पर नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह ने कहा कि इस सड़क की निविदा हो गई है। कुछ ही दिनों में कार्य प्रारंभ होगा। मैंने उस गांव में भी सड़क बनाएं हैं जहां आज तक आवागमन का कोई साधन नहीं था। कुछ लोग गांवों में ग्रामीणों को बरगलाने के लिए राजनीति करते रहते हैं।

अपह्वत किशोरी को बन्देया पुलिस ने किया बरामद।


गोह(औरंगाबाद)

बंदेया थाना कांड संख्या 04/25 में अपह्वत किशोरी को बंदेया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में बताया जाता है कि जनवरी महीने में बंदेया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण हो गया था। पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच किशोरी के परिजनों से सूचना मिली कि उक्त किशोरी राजस्थान में है।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से किशोरी को बरामद किया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पांच माह बाद किशोरी की बरामदगी हुई है। उक्त किशोरी को रफीगंज थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी हनुमान राम की पत्नी बेबी देवी गोह बाजार से बहला-फुसलाकर भगा ले गई थी

और राजस्थान के नागौर जिले के डोगना थाना क्षेत्र के कुचलामंथ निवासी लाला राम के हाथों बेच दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित लाला राम व बेबी देवी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांचोपरांत घर भेज दिया गया है वहीं दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139 पर बालू लदे ट्रकों की समस्या से आवागमन हो रही परेशानी।

दाउदनगर (औरंगाबाद) पटना औरंगाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ पर बालू लदे ट्रकों के कारण अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सरकार द्वारा 13 जुन से बालू खनन पर अक्टूबर माह तक रोक लगा दी गई है। फिर भी लंबी दूरी के कारण वाहन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्व में जब बालू खनन जारी था तो जाम के कारण पटना जाने वाली बसें अरवल पालीगंज होकर जाती थी तथा छोटे वाहन नहर रोड से किसी तरह पटना पहुंचती थी। लोगों का कहना है कि सड़कों के किनारे किए गए

बालू भंडारण से बालू उठाव के लिए हाईवे एवं 16 से 18 चक्क ट्रक खड़े रहते हैं। जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है।दाउदनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भंडारण किया गया है जिसके कारण सड़क पर ही ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है। गुरुवार को औरंगाबाद रोड में तरारी ओवर ब्रिज से लेकर डीएवी स्कूल तक और पटना रोड में केरा से लेकर शमशेर नगर तक सड़क के दोनों किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगी रही जिसके कारण भीषण जाम लगा रहा। डंपिंग से उठाव के लिए खनन विभाग द्वारा औरंगाबाद जिले में गुरुवार से ही स्वीकृति दी गई है। डंपिंग से बालू उठाव होने के कारण बालू लेने के लिए अचानक ट्रकों का बोझ बढ़ गया। तरारी ओवर ब्रिज से डीएवी स्कूल के पास तक लगभग दो से तीन घंटा तक तथा केरा से शमशेर नगर तक लगभग पांच घंटा से भी अधिक समय तक जाम लग रहा।थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ केरा से शमशेर नगर तक जाम हटाने में लगे हुए थे तो डायल 112 के पुलिसकर्मी एवं थाना की पुलिस तरारी के पास जाम हटाने में लगी हुई थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सड़क पर ट्रकों को खड़ा करने वाले वाहन चालकों से अब जुर्माना की वसूली की जाएगी। इसके लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।

दलित बस्ती में धार्मिक आयोजन कर मिथक तोड़ रहे बाबा राकेश पांडेय, कहा- मेरे लिए सभी भक्त समान

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक अनोखा धार्मिक आयोजन हो रहा है, जहां जाने-माने यज्ञाचार्य और मां कामाख्या के साधक बाबा राकेश पांडेय जी महाराज दलित बस्ती में स्थित एक नवनिर्मित मंदिर में माता मैहर वाली की प्राण प्रतिष्ठा का सात दिवसीय आयोजन करा रहे हैं।

बाबा राकेश पांडेय के विचार:

- दलित शब्द राजनीतिक शब्द: बाबा राकेश पांडेय दलित शब्द को राजनीतिक शब्द मानते हैं और उनकी नजर में कोई दलित नहीं है, सभी ईश्वर और मां की संतान हैं।

- समानता का संदेश: बाबा का कहना है कि जैसे ईश्वर और मां सभी को समान भाव से देखते हैं, उनके लिए भी सभी श्रद्धालु और भक्त जन एक समान हैं।

आयोजन की विशेषताएं:

- मां मैहर वाली की प्राण प्रतिष्ठा: इस आयोजन में मां मैहर वाली की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जिससे भक्तों को मां का आशीर्वाद मिलेगा और उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

- शोभा यात्रा और महाभंडारा: कल मां की शोभा यात्रा निकलेगी और अगले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और महाभंडारा के साथ यह धार्मिक आयोजन संपन्न हो जाएगा।

आयोजन का महत्व:

- धार्मिक और सामाजिक एकता: यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश दे रहा है, जहां सभी भक्त बिना किसी भेदभाव के एक साथ आते हैं।

- मां की कृपा: मां मैहर वाली की प्राण प्रतिष्ठा से भक्तों को मां की कृपा प्राप्त होगी और उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

सीसीटीवी कैमरा से लैस हुआ नगर पंचायत नवीनगर

नवीनगर।नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में अपराध को रोकने और यातायात व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। नगर पंचायत कि ओर से शहर के 19 मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है।63 नाइट विजन के हाइ रेजोल्यूशन कैमरा लगाया गया है। जिसमें 8 रोटेटिंग कैमरा है।जो 360 डिग्री में घुमता है। सभी कैमरे का रिकॉर्ड रूम स्थानीय थाना तथा नगर पंचायत कार्यालय में है। पुलिस प्रशासन नवीनगर शहर में अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया रहा है। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने बताया कि शहर के बस स्टैंड,न्यु एरिया, मंगल बाजार,शनिचर बाजार, थाना मोड़,जनकपुर पोखरा,कालेज मोड़,बसन बिगहा मोड़ के समीप सहित शहर को जोड़ने वाली मुख्य मार्गों पर यह कैमरे लगाये गए है। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक जगहों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों व व्यस्ततम इलाकों में कैमरे लगाया गया है। इससे नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पुरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि कैमरे का मॉनीटरिंग नवीनगर थाना एवं नगर पंचायत कार्यालय से होगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिये शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सड़क जाम, वाहन चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने एवं अतिक्रमण करने वालों पर भी नजर रहेगा।

औरंगाबाद से धिरेन्द्र पाण्डेय

घायल युवक का निजी क्लीनिक में मौत के बाद हंगामा

गोह (औरंगाबाद) : गोह स्थित एसएस आयुर्वेद भवन में तथाकथित चिकित्सक शशि रंजन के क्लीनिक में अरवल के शहर तेलपा थाना के केयाल गांव निवासी रामवृक्ष मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र शंकर विश्वकर्मा को घायल अवस्था में इलाज के लिए रविवार को भर्ती कराया गया था। बताया गया कि गया जाते समय आटो पलटने से शंकर घायल हो गए थे।

स्वजनों ने यहां भर्ती कराया परंतु क्लीनिक में चिकित्सक नहीं रहने के कारण कंपाउंडर ने घायल मरीज का इलाज किया। कंपाउंडर के इंजेक्शन लगाते ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एवं स्वजन शव को क्लीनिक के गेट पर रख प्रदर्शन करने लगे। मुआवजा की मांग करने लगे। आक्रोशित स्वजनों का कहना था कि यहां कोई चिकित्सक नहीं रहता है फिर भी क्लीनिक चलाते हैं।

घटना की सूचना गोह थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर गोह थाना की दारोगा पूजा शर्मा एवं सहायक अवर निरीक्षक शिवपूजन यादव पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हंगामा के बाद क्लीनिक के संचालक एवं तथाकथित चिकित्सक के बीच समझौता हुआ तो सभी पोस्टमार्टम के लिए मान गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। क्लीनिक के पास सभी ने हंगामा किया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।