नबीनगर-बारुण पथ से परसा गणेश सड़क की दुर्दशा: ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

रिपोर्ट धिरेन्द्र पाण्डेय
नबीनगर औरंगाबाद बिहार विधानसभा के चुनावी साल में थोक के भाव में योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते चल रहे नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह को परसा गणेश के ग्रामीणों ने आईना दिखाया है। परसा एवं रोहिदास खाप गांव के ग्रामीण लखन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, विनोद सिंह, अखिलेश पांडेय, अजीत पासवान, संतोष सिंह, मोहन पांडेय, लखन पांडेय एवं भाजपा के जिला मंत्री अशोक पांडेय ने बताया कि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में आज भी ऐसे दर्जनों गांव हैं,
जहां जहां आज तक संपर्क सड़क की सुविधा नहीं है। ऐसे गांव के लोगों को आज भी बरसात के मौसम में किसी की तबीयत खराब हो जाने पर चारपाई पर ले जाने की नौबत आ जाती है। परसा-गणेश सड़क का हाल बेहाल
-ऐसा ही हाल नबीनगर-बारुण मुख्य सड़क से परसा गणेश गांव जानेवाली सड़क का है। इस सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। देखने के बाद यह रोड सड़क लगता ही नही है। बरसात में इस सड़क पर वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। आलम यह है कि बीमार होने पर ग्रामीण मरीज को खाट पर लेकर जाते हैं। इस सड़क के खराब होने से दो साल से इस पर बसों का परिचालन बंद है। सड़क खराब होने के कारण ऑटो चालक भी इस पर वाहन नहीं चलाते हैं। 2015 में बनी थी यह सड़क
ग्रामीण बताते है कि नबीनगर-बारुण पथ से परसा गणेश सड़क का निर्माण वर्ष 2015 में हुआ था। इसके बाद से आजतक इस सड़क की मरम्मत नही कराई गई। इस सड़क के प्रति अबतक किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। चार दिनों की बारिश में तालाब बन गई यह सड़क
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के बाद यह सड़क तालाब बन गई है। सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। इस सड़क की ओर विधायक का नही ध्यान
परसा गणेश गांव निवासी भाजपा के जिला मंत्री अशोक पांडेय ने बताया कि वर्तमान विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लयू सिंह का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं है। सरकार जो भी सड़क बनाती है, विधायक उसे अपना बताते हैं लेकिन जो सड़क नहीं बनती है, उसके लिए सरकार को दोषी ठहराते हैं। कहा कि विधायक द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण ही यह सड़क जर्जर हालत में है। पूर्व के विधायक ने बनवाई थी यह सड़क
ग्रामीण बताते है कि वर्ष 2015 में जदयू के तत्कालीन विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस सड़क का निर्माण कराया था। इस सड़क से सलैया, पथरा, महादली टोले परसा, रोहिदास खाप, परसा गणेश, दरूआ, करमडीह, देवगना, बख्तोवा, लेंबोखाप, गोसाईडीह एवं पोखराही के ग्रामीणों का आवागमन होता है। अंकोरहा गांव के ग्रामीण भी इसी रास्ते से जाते हैं लेकिन पिछ्ले चार दिनों में जमकर हुई बारिश के कारण इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इस सड़क की सिमरी धमनी पंचायत के परसा गणेश से लेकर नबीनगर रोड स्टेशन तक कही भी मरम्मत नहीं हुई है। इतना ही नही विधायक ने अपने ऐच्छिक निधि का उपयोग भी इस इलाके में नहीं किया है। यहीं हाल सिमरी धमनी पंचायत के रोहिदास खाप गांव का भी है। रोहिदास खाप के ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क को बनाया जाना जरूरी है। यदि इस सड़क को मोटरेबल नहीं बनाया गया तो बरसात में ग्रामीणों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नबीनगर-बारुण पथ परसा गणेश की दूरी सात किलोमीटर है। यदि विधायक जी इस सड़क का निर्माण करा देते तो, वें उनके हृदय से आभारी होते।
नबीनगर ने यह कहा
इस बारे में बात करने पर नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह ने कहा कि इस सड़क की निविदा हो गई है। कुछ ही दिनों में कार्य प्रारंभ होगा। मैंने उस गांव में भी सड़क बनाएं हैं जहां आज तक आवागमन का कोई साधन नहीं था। कुछ लोग गांवों में ग्रामीणों को बरगलाने के लिए राजनीति करते रहते हैं।
Jun 28 2025, 19:07