जहानाबाद से लोजपा (रामविलास) की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर तैयारियां चरम पर — डॉ. इंदु कश्यप
![]()
जहानाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून को नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाले “बहुजन भीम संकल्प समागम” को लेकर जिले में तैयारियां चरम पर हैं। इसको लेकर पार्टी की जिला प्रभारी एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु कश्यप ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. इंदु कश्यप ने कहा कि “29 जून का दिन बहुजन समाज के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। यह रैली बहुजन समाज के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की नई शुरुआत करेगी। वर्तमान समय में बहुजन समाज का नेतृत्व करने वाला कोई मजबूत चेहरा नहीं दिख रहा है। ऐसे में पूरा देश मजबूत नेतृत्व की तलाश में है। राजगीर में होने वाली यह रैली बहुजन समाज की ताकत का प्रतीक बनेगी।”
उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन इस ऐतिहासिक रैली में भाग लेने राजगीर पहुंचेंगे। इस रैली के माध्यम से बहुजन समाज सामाजिक न्याय और अधिकारों की लड़ाई में एकजुटता का संदेश देगा।
डॉ. इंदु कश्यप ने जोर देते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि बहुजन समाज अपनी शक्ति को पहचाने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करे। यह रैली बहुजन समाज के लिए एक नई ऊर्जा, नई दिशा और नया संकल्प लेकर आएगी।”
पार्टी के अन्य नेताओं ने भी बताया कि रैली की सफलता के लिए जिले के प्रत्येक गांव, पंचायत और वार्ड स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है और सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में रैली में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
Jun 28 2025, 16:56