*भदोही में 11 विभागों को भेजा माइक्रोप्लान, एक जुलाई से संचारी अभियान*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। संक्रमित बीमारी से बचाव को लेकर एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 11 विभागों को माइक्रोप्लान भेजा जा चुका है। अभियान में 1470 आशाकर्मी, संगीनी के अलावा, एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं अधीक्षक व सीएचओ समेत 16 अधिकारी निगरानी करेंगे। टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर मलिन बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में बीमारी तेजी से पांव पसारता है। गांवों में जगह-जगह होने वाले जलजमाव और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। हर साल बीमारियों पर नियंत्रण रखने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एक जुलाई से करीब 1500 टीमें जनपद के 546 गांव और सात नगर निकायों में जाकर लोगों को बीमारी के संक्रमित बीमारी के प्रति जागरुक करेंगी। टीमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, डायरिया आदि बीमारी के बारे में बताएंगी। इसके अलावा निगरानी के लिए छह अधीक्षक समेत 16 अधिकारियों की टीम होगी। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर 11 विभाग को माइक्रोप्लान भेजा जा चुका है। 1470 आशा, आशा संगीनी समेत सीएचओ, एएनएम सहित डीपीआरओ स्तर से टीमें अभियान को सफल बनाने में सफल करेंगी।
Jun 28 2025, 16:12