जहानाबाद वार्ड 18 में पानी टंकी की सप्लाई ठप, तार चोरी से लोग परेशान
जहानाबाद शहर के वार्ड नंबर 18, दरधा नदी के समीप स्थित पानी टंकी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। वजह है बीते 14 जून की रात अज्ञात चोरों द्वारा सप्लाई लाइन का तार काट लेना। इस घटना के बाद से पूरे वार्ड में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
पंप संचालक रौशन कुमार को सुबह टंकी चालू करने के दौरान तार कटने की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ठेकेदार को दी। इसके बाद ठेकेदार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन घटना के करीब दो सप्ताह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
भीषण गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार
पानी सप्लाई ठप होने से वार्ड 18 के सैकड़ों परिवार पानी के लिए परेशान हैं। लोग इधर-उधर पानी के इंतजाम में भटक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत बनी यह टंकी शुरू से ही कभी सुचारू रूप से काम नहीं कर पाई। अब तार चोरी की घटना ने संकट को और गंभीर बना दिया है।
शिकायत के बावजूद नहीं मिला समाधान
स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर परिषद, संबंधित विभाग और ठेकेदार से शिकायत की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है।
जनता की मांग – जल्द हो समाधान
परेशान लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सप्लाई तार को ठीक कर पानी सप्लाई बहाल की जाए। इसके अलावा प्रशासन से यह भी मांग की गई है कि इस चोरी की घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
Jun 28 2025, 07:58