*उड़ीसा से जा रही बहराइच को लगभग 4 कुंतल गांजा सुल्तानपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने किया बरामद,तीन लोग गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
सुल्तानपुर में लखनऊ एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने उड़ीसा से बहराइच ले जाये जा रहे गांजे की बड़ी खेप बरामद की है, गांजा तस्कर शादी के कार्ड के बीच में छिपाकर गांजे को ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल मुखबिर के जरिए लखनऊ एसटीएफ को जानकारी लगी कि ट्रक के जरिए उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर उसे बहराइच ले जाया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने अपना जाप बिछाना शुरू किया। सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ ने जब अचानक ट्रक रुकवाई तो गांजा तस्करों के होश उड़ गए। ट्रक के रुकते ही एसटीएफ ने जब कंटेनर खुलवाया तो शादी के कार्ड के बीच में करीब 4 क्विंटल गांजा छिपाकर रखा गया था। जानकारी लगते ही स्थानीय देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के रहने वाले नोमान,राजस्थान के रहने वाले अकरम खान और गोंडा के रहने वाले रवि मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 12 लाख रूपये से ज्यादा है। बहरहाल पुलिस ने इन सभी को जेल भेजने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी जलसा शोहदा ए इस्लाम आयोजन*
सुल्तानपुर मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी जलसा शोहदा ए इस्लाम आयोजन पहली मोहर्रम दस मुहर्रम तक किया जाता है।जलसे की तैयारी पूरी हो चुकी है।शुक्रवार को पहली मोहर्रम है ईशा के नमाज के बाद हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुर रहमान मुरादाबादी का बयान होगा। प्रत्येक दिन बयान का समय ९.१५ बजे रात में होगा। हर मुहर्रम को देश प्रदेश से नामचीन हस्तियों का आगमन होगा। पहली मोहर्रम को मुफ्ती अब्दुर रहमान मुरादाबादी,दूसरी मोहर्रम को मौलाना अब्दुल अली फारूकी,तीसरी मुहर्रम मौलाना राशिद साहब सहारनपुरी,चौथी मुहर्रम को अमीनुल हक ओसामा,पांचवीं मुहर्रम को मौलाना अहमद शमीम गुरैनी जौनपुर,छठवीं मुहर्रम को मौलाना आसिफ आजमी,सातवीं मुहर्रम को मुफ्ती सैय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी,आठवीं मुहर्रम दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मुफ्ती मुहम्मद राशिद साहब आज़मी,नौवीं मुहर्रम को मुफ्ती मुहम्मद तौहीद अहमद मुरादाबाद,दसवीं मुहर्रम को सैय्यद आदम मुस्तफा फिरोजाबाद से मौलाना शाह अब्दुल रहीम साहब तारीफ लाएंगे। निर्धारित तिथि पर पहुंच कर सभी वक्ताओं (मुकर्रिर) जलसे को इस्लाम का शहीदों के बारे विस्तार से प्रकाश डालेंगे।दस मुहर्रम को कुरआन हिफ्ज़ पूरा करने वाले बच्चों को पगड़ी (दस्तारबंदी) होगी।यह जानकारी मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी ने दी है।
*ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा*
कटका क्लब ने सोशल मीडिया पर निरंतर उत्तर प्रदेश में चल रही ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही कि मांग कि। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जनपद इटावा के अंदर में बीते दिनों श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक के साथ हुई अभद्रता के लिए हम सभी और हम अमाजनमानस विरोध कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर बीते दिनों से ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों का प्रोग्राम किया जा रहा है। जिसका संस्था विरोध करती हैं और कड़ी कार्यवाही कि मांग करती हैं। इस मौके पर एडवोकेट वेदांग त्रिपाठी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के बीच अपनी जाति छुपाकर जाना, वहां के महिलाओं के साथ अभद्रता करना जो बेहद दुख है लेकिन सुल्तानपुर में ही नहीं उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे ब्राह्मण समाज में काफी रोष है। इसी संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर एडवोकेट विमल कुमार दुबे, आई. टी. सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र, विनय त्रिपाठी, प्रज्वल मिश्र, रितिक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
*अभाविप के नवीन दायित्वधारियों का स्वागत हुआ सुलतानपुर*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास वर्ग में कुशभवनपुर विभाग के नवीन दायित्वधारियों का स्वागत कार्यक्रम अभाविप कार्यालय पर हुआ। कुशभवनपुर विभाग (सुलतानपुर, अमेठी) प्रमुख डॉ संतोष सिंह अंश, विभाग संयोजक विपुल मिश्रा, विभाग छात्रा प्रमुख प्रीति शर्मा , जिला प्रमुख डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय का स्वागत कार्यकर्ताओं ने माला पहना एवं अंगवस्त्र देकर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्र वीर सिंह, डॉ शुभेन्द्र सिंह, मारुत कुमार, परमेन्द्र सिंह, शिखर पाठक, रितिक द्विवेदी, अमन, राज के साथ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*राष्ट्रीय लोकदल में सदस्यता अभियान तेज, अधिवक्ता अशोक शुक्ला सहित कई लोग शामिल*
सुलतानपुर,जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामाशीष राय पूर्व एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष,आदित्य विक्रम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी,तथा रजनीकांत मिश्रा प्रदेश महासचिव व जॉइनिंग कमेटी सदस्य का पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने जिला अध्यक्ष बेलाल अहमद एडवोकेट को सदस्यता रसीद बुक सौंपते हुए अभियान को गति देने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पदाधिकारियों का सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीतिक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी, बार एसोसिएशन सुलतानपुर, ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर सम्मानित किया और सक्रिय सदस्य घोषित किया। कार्यक्रम में डॉ. सौरभ मिश्रा (उपाध्यक्ष, अवध क्षेत्र), शफीक खान (सचिव, अवध क्षेत्र), ज्ञान प्रकाश पाण्डेय (जिला महासचिव), राजकुमार त्रिपाठी एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष), लकी ओझा, अंकुर वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष सिंह, गोपाल सोनी, हिमांशु मालवीय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*सुल्तानपुर,आपातकाल की 50वीं बरसी पर काला दिवस, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार*
आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काले अध्याय की 50वीं बरसी के रूप में दर्ज है। 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा थोपा गया आपातकाल न केवल संविधान की आत्मा पर प्रहार था, बल्कि यह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी एक क्रूर आघात था। इस ऐतिहासिक तारीख को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के कौशल विकास एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाया। सुल्तानपुर के भाजपा कार्यालय में पहुंचते ही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में आपातकाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इसके बाद मंत्री ने एक निजी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वृक्षारोपण के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने आपातकाल की भयावहता को याद करते हुए वर्तमान सरकार के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रयासों पर प्रकाश डाला। पत्रकार वार्ता में कपिलदेव अग्रवाल ने आपातकाल को भारतीय इतिहास का सबसे शर्मनाक दौर बताया। उन्होंने कहा, "25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान को ताक पर रखकर देश पर आपातकाल थोप दिया। यह लोकतंत्र को कुचलने और जनता की आवाज को दबाने की साजिश थी। विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बिना किसी अपराध के जेल में डाल दिया गया। प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई, और देश को एक तानाशाही की ओर धकेल दिया गया। "उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में इसलिए मनाती है ताकि नई पीढ़ी को उस दौर की भयावहता का अहसास हो और वे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें। "आज हम 50 साल बाद भी उस दर्द को महसूस करते हैं, जब हमारे नेताओं ने जेलों में यातनाएं सहीं, लेकिन लोकतंत्र को बचाने का संकल्प नहीं छोड़ा," उन्होंने गर्व के साथ कहा। मंत्री ने वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर खड़ा है। उन्होंने कहा, "आज हमारी सरकार हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और विकास का अवसर दे रही है। हमने संविधान की मूल भावना को मजबूत किया है और इसे हर वर्ग तक पहुंचाया है।"कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आपातकाल के इस काले अध्याय को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है, और भाजपा इस दिशा में हमेशा अग्रणी रहेगी।
*सर्वोच्च प्रशिक्षण देकर पुलिस को नई चुनौतियों के लिए करें तैयार ...डीजीपी राजीव कृष्ण*

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण जनपद आगमन पर आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार जिला अधिकारी कुमार हर्ष पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुके देकर किया स्वागत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में अधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठक रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिया महत्वपूर्ण निर्देश बोले डीजीपी उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़,जन उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाये जाने पर किया फोकस अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालेरेंस की नीति के तहत संगठित अपराध,भू माफियाओं और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर व क्विक एक्सन को कहा नाबालिग किशोरियों युवतियो महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने पर जोर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान व सुरक्षा की भावना को बल देने हेतु करें ठोस प्रयास। जनशिकायतों के निस्तारण हेतु जनसुनवाई को प्रभावी बनाये भू माफिया बिल्डर जमीन कब्जाने के आरोपियों पर करें सख्त कार्यवाही उन्नत तकनीकों के माध्यम से साइबर अपाराधों पर लगाए लगाम जनता को करें साइबर अपराधियों के खिलाफ जागरूक पुलिसिंग हो स्मार्ट इसके लिए तकनीक और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस का करे उपयोग सेवाकालीन प्रशिक्षण को सर्वोच्चय प्राथमकिता देते हुए पुलिस कर्मियों को नवीनतम चुनौतियों के लिये करे तैयार एसपी कुमार अनुपम सिंह के प्रयास को सराहा और बेहतर करने के लिए किया प्रेरित डीएम और एसपी की अच्छी ट्यूनिंग देखकर मुस्कुराए डीजीपी...राजीव कृष्ण
खेलों में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को जिला ओलंपिक संघ की तरफ से जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर के हाथों किया गया सम्मानित*
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज सुल्तानपुर पंत स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे व ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा सुल्तानपुर जनपद में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को जिला ओलंपिक संघ की तरफ से जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर के हाथों सम्मानित कराया गया। इस अवसर पर सभी गेम के प्रशिक्षक और खिलाडीयो के साथ टेबल टेनिस संघ के सचिव सईद, हॉकी संघ के सचिव तारिक वाशिम संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, जिला व्यायाम प्रशिक्षक राहुल तिवारी,राष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार मिश्र ,अधिवक्ता राकेश सिंह,वीर कुमार नवनीत सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय रेफरी आरिफ नियाज के द्वरा किया गया।
*जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन सूरापुर-बिजेथुआ गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी सेतु का सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का लिया गया जायजा*
     
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत सूरापुर-बिजेथुआ-गुदरा- कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी सेतु, पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य का निरीक्षण कर प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। 1. उक्त सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा कराया जा रहा है। कुल निर्माण लागत लागत रू0 2146.38 लाख है, जिसमें सेतु भाग, पहुँच मार्ग, अतिरिक्त पहुँच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य, भूमि अधिग्रहण आदि की लागत शामिल है। पहुँच मार्ग की लम्बाई-400 मी0 है। कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसम्बर, 2025 है।

2. जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि कार्य प्रगति पर है इसे ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा। 3. अवर अभियन्ता सेतु निगम द्वारा भूमि अधिग्रहण की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित तहसीलदार को निर्देशित किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तत्काल कराना सुनिश्चित करें। 4. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री-सीमेंट, सरिया व बालू आदि की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय-समय पर थर्ड पार्टी से प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कर नियमित रिपोर्ट से अवगत करायें। 5. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से मौके पर कार्यरत श्रमिकों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दक्ष श्रमिक कार्यरत हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सेतु के दोनो साइड चेतावनी साइनेज लगाना सुनिश्चित करें तथा सेतु का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
*गुंजा सीता कुंड जयकारों से, गोमती स्वच्छता के नारों से*
सुल्तानपुर,"कहते हैं सीने में उम्मीदों को जिंदा रखिए समंदर से भी गंगाजल निकलेगा",,कौन जानता था कि 12 वर्ष पहले पांच लोगों की मौजूदगी में शुरू हुई गोमती आरती एक दिन इतिहास रच देगी,मां गोमती की स्वच्छता के लिए लोगों को जागृत कर देगी। उमड़ते जनसैलाब ने मां गोमती की स्वच्छता के गोमती मित्र मंडल के संकल्प से खुद को भी जोड़ लिया,12 वर्षों में आरती ने कई रंग देखें,पांच लोगों की उपस्थिति देखी तो 10000 से ज्यादा की भी उपस्थिति देखी और अब तो हर रविवार आरती में उमड़ता है जन सैलाब,काशी में मां गंगा के तट पर होने वाली आरती की तर्ज पे होने वाली आरती ने सीता कुंड धाम की भव्यता को और बढ़ा दिया है,रविवार 22 जून को होने वाली आरती जनपद के वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता दस्तक भारत न्यूज़ के मुख्य संपादक अनुराग द्विवेदी जी की 29वीं वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर उनसे संपन्न कराई गई,वे सपरिवार उपस्थित रहे और पूरे दृश्य ने उन्हें भाव विभोर कर दिया और यह कहने को मजबूर कर दिया की "न कहीं देखा-न कभी देखा"। आरती आचार्य गणों पं.आनंद वत्स, प्रांजल,अभय व राज के मनमोहक अंदाज में विशिष्ठ जनों प्रवीण मिश्रा,डी.आर.पाल, सी.एल. गुप्ता, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि की उपस्थिति में संपन्न हुयी। आरती संपन्न कराने में राजेन्द्र शर्मा,संतकुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,राजेश पाठक,राजीव कसौंधन,विकास शर्मा,योगेश सिंह,महेश प्रताप,अनुज सिंह,अजय प्रताप सिंह,डॉ. मौसम गुप्ता,शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित सभी गोमती मित्रों का सहयोग रहा।