शिक्षा सेवा चयन आयोग पर अनिश्चितकालीन धरना जारी
![]()
प्रयागराज । शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो०कीर्ती पाण्डेय ने युवाओं से वार्ता करने से किया इन्कार तो अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने का ऐलान कर दिया युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि परीक्षा तिथि को लेकर उत्तर प्रदेश का नौजवान उहा पोहा की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर आयोग के अध्यक्ष से वार्ता कर परीक्षा को लेकर एक स्पष्ट नोटिस जारी करने को लेकर पहुंचे शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष ने चौकी प्रभारी एनीबेसेन्ट के माध्यम से सूचना दी कि आयोग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी से नहीं मिलेगा जो भी सूचना होगी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी लेकिन आयोग की अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि कब और किस तारीख को पेपर में सूचना देगी यह नहीं बताई जिससे प्रतियोगी छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया ।
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा, सुनील यादव,बी एम भरद्वाज, राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह का कहना है कि आयोग की अध्यक्ष तानाशाही दिखा रही हैं और लगातार परीक्षा की तिथियों में लगातार बदलाव से प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है आयोग ने प्रवक्ता की परीक्षा कराने को लेकर १ जून को बाकायदा नोटिस जारी कर कहा था कि परीक्षा निश्चित समय पर होगी लेकिन प्रवेश पत्र जारी न होने तथा जिलेवार सूची जारी न करने पर १०व ११जून को आन्दोलन कर आयोग के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता के क्रम में बताया कि टीजीटी की परीक्षा 30, 31जुलाई को और प्रवक्ता की परीक्षा अगस्त के लास्ट सप्ताह में,जिसको लेकर युवाओं ने स्पष्ट नोटिस जारी करने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि हम या कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी से नहीं मिलेगा समाचार पत्रों को देखते रहिए सूचना मिल जाएगी इस अवसर पर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,धर्म राज, राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह,बी एम भरद्वाज,सत्य प्रकाश,राम जी सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, ज्ञानेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।
Jun 27 2025, 19:52