जहानाबाद बौरी गांव के राजीव कुमार ने बिहार कबड्डी टीम में बनाई जगह, हरिद्वार में खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता
जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बौरी गांव के होनहार खिलाड़ी राजीव कुमार ने अपने दमदार खेल के बदौलत बिहार कबड्डी टीम में जगह बना ली है। हाल ही में सारण में आयोजित राज्य स्तरीय U-18 बालक कबड्डी प्रतियोगिता (22-23 जून) में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस प्रतियोगिता में जहानाबाद जिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। राजीव कुमार की शानदार रेड और सटीक डिफेंस ने निर्णायक भूमिका निभाई। अब वह 28 से 30 जून 2025 तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजीव पिछले पांच वर्षों से अपने गांव में लगातार मेहनत कर रहे हैं। उनकी इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। जिला कबड्डी संघ के सचिव निवाश कुमार, सह सचिव विक्रम कुमार और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने राजीव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने भी राजीव की उपलब्धि पर गर्व जताया। सभी को उम्मीद है कि राजीव हरिद्वार में भी शानदार प्रदर्शन कर बिहार और जहानाबाद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
Jun 27 2025, 19:03