भदोही में जिला पंचायत सदस्य का विवादित पोस्ट:ब्राह्मण समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर विरोध शुरू
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भाजपा नेता बताने वाले भदोही के जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिसका कमेंट स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। मुनेश्वर गुप्ता ने इटावा के कथावाचक अभद्रता से जुड़े मामले को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर अपने निजी अकाउंट से प्रतिक्रिया (Comment) दी। जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों को "शराबी-कबाबी और मांसाहारी" तक कह डाला। यही नहीं, उन्होंने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि "ब्राह्मणों ने सदियों से अन्य जातियों को छलने का काम किया है। जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, जय संविधान।" गुप्ता ने इटावा कथावाचक अभद्रता मामले को लेकर कमेंट में आगे लिखा कि "जिसको ब्रह्म का ज्ञान हो, वहीं ब्राह्मण है, अगर वाल्मीकि जी कथा लिख सकते हैं, तो सुनने व सुनाने वाले किसी भी जाति के हो सकते हैं।"
इन टिप्पणियों में समाज को बांटने और जातिगत वैमनस्य फैलाने वाली भाषा साफ तौर पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता खुद को विधानसभा या लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का दावेदार मानते हैं। ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों एवं जनपद के छुटभैय्या नेताओं, कार्यकर्ताओं, आमजन में चर्चा उठ रही है कि क्या भाजपा से श्री गुप्ता का मोहभंग हो गया है? क्या अंदरखाने सपा से उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं? क्या इस तरह की टिप्पणी आगामी चुनावों में पीडीए (PDA) समीकरण साधने की कोशिश है या जातीय जलन की पराकाष्ठा? दूसरी ओर उनकी टिप्पणी में पूरी तरह अखिलेश यादव राग और समाजवादी पार्टी प्रेम की झलक दिख रही है? क्योंकि उनकी टिप्पणी कल और आज आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इटावा के कथावाचक प्रकरण वाले तीखे बयान से लगभग मेल खाती दिख रही है।
अब वह सच में अखिलेश राग अलाप रहे हैं या मामला कुछ और ही है, इसकी हकीकत क्या है यह तो इससे जुड़े लोग ही जान सकते हैं। लेकिन आमजन एवं खासतौर पर ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठनों में आज आए जिला पंचायत सदस्य के विवादित कमेंट को लेकर चर्चा बढ़ती दिख रही है। लोग कहीं न कहीं इस कमेंट को जातीय वैमनस्यता पैदा करने में सहायक मान रहे हैं।अवगत हो कि कुछ माह पूर्व भी मुनेश्वर गुप्ता का गांव में दो पक्षों के जमीनी विवाद में कथित तौर पर दबंगई और धमकीपूर्ण टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हो चुका है।


Jun 27 2025, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k