मोहर्रम को लेकर लखनऊ में प्रशासन सतर्क, पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया पैदल गश्त
![]()
* सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी, सुरक्षा में लगेगा पैरामिलिट्री फोर्स का भी पहरा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिला अधिकारी विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर, डीसीपी पश्चिम विश्वजीत और एडीसीपी धनंजय कुशवाहा ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की।
यह गश्त खासतौर पर छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और अन्य संवेदनशील इलाकों में की गई। अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
27 जून से पहली मोहर्रम का जुलूस निकलेगा, जो छोटा इमामबाड़ा से आरंभ होगा। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे मार्ग की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सिविल डिफेंस, स्थानीय पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मोहर्रम का पर्व गम और अनुशासन का प्रतीक है, और इसे सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा।
Jun 26 2025, 19:26