स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्राथमिक स्कूलों का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
![]()
* विद्यालय के सामने कूड़ा डम्प मिलने पर जेडएसओ पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी करने के निर्देश
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विकसित किए जा रहे प्राथमिक स्मार्ट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कमता प्रथम का जायजा लिया, जहां यूपी राजकीय निर्माण निगम व रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि विद्यालय में फर्नीचर, टाइल्स, किचन शेड, शौचालय, बाउंड्री वॉल, प्लास्टर, पेंटिंग और इंटरलॉकिंग जैसी सुविधाओं का निर्माण कराया गया है। हालांकि, डॉ. जैकब ने विद्यालय की रेम्प की ऊंचाई को अनावश्यक रूप से अधिक पाते हुए नाराज़गी जताई और निर्देश दिया कि रेम्प को तत्काल संशोधित कर मानक के अनुरूप बनाया जाए।
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय चिनहट-1 और चिनहट-2 का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चिनहट-1 के सामने कूड़ा डंप पाया गया, जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने ज़ोनल सैनिटेशन ऑफिसर (ZSO) पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। डॉ. जैकब ने कहा कि स्मार्ट स्कूल केवल इमारत नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समर्पित वातावरण होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, निर्माण की गुणवत्ता और बच्चों के लिए सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को स्मार्ट सुविधाओं के बेहतर उपयोग व रखरखाव के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया।
Jun 26 2025, 13:35