किसानों को मिलेगा मक्का का उचित मूल्य, सरकार ने शुरू की सरकारी खरीद
-- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 23 जिलों में खरीदी जा रही उपज
लखनऊ। किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पहली बार मक्का की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू की है। यह खरीद 15 जून से 31 जुलाई 2025 तक की जाएगी, जिसमें राज्य के 23 जिलों को शामिल किया गया है।
इन जिलों में फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, रामपुर, सम्भल, बदायूं, कानपुर नगर, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बस्ती और मिर्जापुर शामिल हैं
खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त भूपेन्द्र एस. चौधरी ने जानकारी दी कि सरकार ने मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल https://fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
प्रदेश के 22 जिलों में अब तक 131 क्रय केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, जहां पेयजल, बैठने और तिरपाल आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। किसानों को फोन कॉल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है और बिक्री के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एटा, हाथरस और सम्भल में 23 जून से खरीद प्रारंभ हो चुकी है, जहां अब तक 17 किसानों से कुल 930 क्विंटल मक्का की खरीद हो चुकी है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर पीएफएमएस प्रणाली के तहत उनके आधार से लिंक बैंक खातों में भेजा जाएगा। यह कदम किसानों की आर्थिक सुरक्षा और कृषि उत्पादों के लिए स्थायी बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Jun 26 2025, 13:31