भारतमाला परियोजना घोटाला: बिलासपुर के तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी पर FIR दर्ज
![]()
बिलासपुर। भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले का खुलासा हुआ है। बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130A) के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के मामले में तत्कालीन तहसीलदार डीके उईके और पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा पर FIR दर्ज की गई है।
यह मामला ग्राम ढेंका (तहसील बिलासपुर) में भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा है। जिला स्तरीय समिति की जांच में इस घोटाले की पुष्टि हुई।
एसडीएम के निर्देश पर वर्तमान तहसीलदार राहुल शर्मा की शिकायत पर तोरवा थाना में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर IPC की धारा 34, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज हुआ है।
Jun 26 2025, 11:30