बिलासपुर: फैमिली ढाबा में चल रहा था अवैध शराब कारोबार, मैनेजर गिरफ्तार
![]()
बिलासपुर। कोटा थाना पुलिस ने रविवार देर रात ढाबा, लॉज और होटलों में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम गोबरीपाठ स्थित महामाया फैमिली ढाबा में बिना लाइसेंस शराब बेचते पाए जाने पर ढाबा मैनेजर धनीराम मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया।
कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि ढाबे को सामान्य मदिरालय की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। पुलिस को इसकी सूचना पहले से मिली थी, जिसके बाद रविवार देर रात छापेमारी की गई।
पूछताछ में सामने आया कि मैनेजर के पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था, फिर भी वह ढाबे में आम लोगों को अवैध रूप से शराब परोस रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Jun 26 2025, 11:28