देवघर-जनवरी में संथाल परगना का होगा सबसे बड़ा अवार्ड समारोह : डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: अंतराष्ट्रीय ओलंपिक सेलिब्रेशन सप्ताह अंतर्गत बुधवार को जिला ओलंपिक संघ द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का लोहा मनवा चुके विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न इवेंट के विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के हाथों से प्रोत्साहन प्राप्त कर खिलाड़ी व कोच गदगद दिखे। इस दौरान कबड्डी के अंडर 18 बालक, जबकि अंडर 14 बालिका की टीम व उनके कोच आलोक कुमार को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिए संघ हमेशा तत्पर रहा है। उनके उत्साह बढ़ाने के लिए कभी पीछे नहीं रहेंगे।साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी महीना में संथाल परगना का सबसे बड़ा अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देवघर जिला ओलंपिक संघ सचिव चन्दना झा,प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन आशीष झा,,उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल, संजीव झा,आजाद पाठक, कौशल कुमार ,श्वेता सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस मौके पे प्रमेश राव,प्रीतम भारद्वाज,राकेश पाण्डेय,मयूरी गुप्ता आदि मौजूद थे। पदकों की संख्या में देवघर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो के समकक्ष : डॉ सुनील मौके पर अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि जब से मैं विभिन्न खेल संघ से जुड़ा हूं उस समय से ही मेरा एक प्रयास रहा है कि देवघर में पदकों की बारिश होगी। थोड़ा समय लगा लेकिन इस दिशा में काम हो रहा है। आज 60-65 पदक हमारे झोली में है लेकिन आने वाले साल में एक सौ से अधिक संख्या होगी। रांची, बोकारो, जमशेदपुर से हम पीछे थे और आज हम बराबरी पर है। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े चाहे अर्थिक ही क्यों न हो मैं हमेशा तत्पर रहा हूं। मैं संसाधन से लेकर पूरी कमेटी के साथ काम करने में यकीन करता हूं। इसके लिए आशीष झा का विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट करता हूं। स्कूल ओलंपिक इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि आयुष संतोषी गुदड़ी का लाल है। उसने इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्या मेहनत किया होगा इसकी कल्पना नहीं है। मैं आयुष को हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार हूं। इसमें बहुत प्रतिभा है सुविधा मिलेगी। विभिन्न खेलों से संबध इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान इस दौरान वॉलीबॉल से कृति सिंह,ताइक्वांडो से सौम्या भारद्वाज,श्रद्धा सुमन,जयवीर यादव,राहुल कुमार,दीपक कुमार, प्रिया कुमारी,रिया कुमारी, गतका से साबरा खातून,मानसी कुमारी,दिव्यांशु कुमार, हैंडबॉल से त्रुसा कुमारी,साक्षी भारद्वाज, आयुषी कुमारी, लक्ष्मी भारद्वाज, और उनके कोच राजेश रंजन, कुश्ती से आरुषि कुमारी,अनमोल कुमार झा,विद्या कुमारी,मनीष कुमार,नम्रता भारती,युवराज ठाकुर, खोखो से राज राजवर, अमित कुमार,लकी कुमार, बॉक्सिंग सेमो इरशाद,आशुतोष आयुष, कोच आरव, एथलेटिक्स से विष्णु मुर्मु,अनुषा मुर्मू, समीर सिंह, जयराम पंडित, कोच दीपक कुमारपावर लिफ्टिंग से आयुष संतोषी बैडमिंटन से अंकेश कुमार,सोनाली दुबे, नेहा कुमारी,प्राची ,लाडली रोज,सृष्टि सिंह, शतरंज से मयंक राज,नमन मित्तल,कोच कुमार सौरभ शामिल है।
देवघर-हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष संतोषी ने दिखाया बेंच प्रेस में अपना जलवा।
देवघर: जिला के नंदन पहाड़ शिल्पग्राम सभागार एम एस फिटनेस देवघर के द्वारा आयोजित बैद्यनाथधाम क्लासिक झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 15 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया। आयुष संतोषी अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं इस प्रतियोगिता में कुल 3 राज्यों से बिहार बंगाल झारखंड के करीब 100 बॉडीबिल्डर ने भाग लिया जिसमें आयुष संतोषी को बेस्ट लिफ्टर का खिताब दिया गया आयोजन समिति के मोनू सिंह, बतौर मुख्य अतिथि जीतू तांती, सोनू कुमार, राजेन्द्र पाटिल, आर एस पांडा उपस्थित रहे
देवघर- स्किपर महोत्सव दिवस कंपनी ने धूमधाम से मनाया।
देवघर: के होटल सभागार में स्किपर प्लंबर दिवस पर स्किपर प्लंबर कंपनी की ओर से प्लंबर महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें स्लीपर के सभी प्लंबर गांव एवं देवसर से तकरीबन 6 सितंबर ने अपना उपस्थिति दर्ज कराया कंपनी के अधिकारी ने स्किपर पाइप के विषय में विस्तार से समझाया व कंपनी के नए प्रोडक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी साथ‌ ही एक लड़की ड्रॉ भी किया गया। जिसमें कोलंबस को घड़ी, मिक्सर कुकर एवं एलसीडी टीवी विधि गई इस अवसर पर कंपनी के झारखंड के बा शंकर एरिया मैनेजर हरे राम प्रसाद अश्वनी तिवारी अजीत चौधरी एवं डिस्ट्रीब्यूटर डीके राज के राजकुमार मुंदरा उपस्थित रहे।
पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े कार्यों को ससमय करे पूर्ण:- उपायुक्त देवघर।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में  जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किए जा रहें विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के तहत किए गए कार्याे के अलावा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। इस मिशन के तहत चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता अनुरूप शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना सरकार का उद्देश्य हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सभी को और बेहतर एवं उचित ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने जलजीवन मिशन अंतर्गत मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, सिंगल विलेज क्लस्टर स्कीम, पीएम जनमन अंतर्गत लाभुकों के घरों में टैप कनेक्शन, पीवीटीजी स्कीम, एसटी-एससी के लिए संचालित योजनाओ में टैप वाटर की सुविधा, डीएमएफटी, एससीए व आईटीडीए अंतर्गत संचालित योजनाओं में वाटर कनेक्शन से जुड़े कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए ससमय योजना को पूर्ण करने के उद्देश्य से संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति पूर्व में सुनिश्चित की गई है उन सभी घरों को छोड़कर शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि ससमय योजन को पूर्ण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने FHTC (functional household tap connection) अद्यतन स्थिति की जानकारी के अलावा फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यं की गति को बढ़ाने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जिला में एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, डीएमएफटी, सीएसए, अनटाइड फंड आदि के तहत लिए गए वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के अलावा उपरोक्त योजनाओं के तहत कितने घरों में फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन लिए गए हैं कि जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि सभी बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे ताकि कार्यों मे तेजी लाते हूऐ शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा आधीक मधुकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम, एबीएफ की टीम, सभी प्रखंडो के कॉर्डिनेटर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित।
देवघर: उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक (गुरूवार) जनता दरबार का किया गया आयोजन।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। इस दौरान उपरोक्त के अलावे कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
देवघर- नगर निकाय चुनाव को लेकर विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: नगर निकाय चुनाव को लेकर देवघर नगर कांग्रेस कमिटी की एक बैठक देवघर स्थित न्यू ग्रैंड होटल सभागार में नगर अध्यक्ष रवि केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।‌इस बैठक में मुख्य रूप से देवघर जिला नगर निकाय चुनाव प्रभारी एवं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाग लिया तथा सांगठनिक ढांचा एवं कार्यों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जन-जन के नेता जननायक राहुल गांधी के जन्म दिन को मना कर किया। इस दौरान राहुल गांधी के तस्वीर के सामने केक काटकर पार्टी के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई और उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाऐं दी। विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने नेता राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रेस को बतया कि इस वर्ष दिसंबर तक नगर निकाय चुनाव होने की संभावना है और जैसा जानकारी है कि यह चुनाव दलगत नहीं होगी। सीटों को आरक्षित करने के लिए सरकार ट्रिपल टेस्ट करा रही है। आज निकाय चुनाव को लेकर हमलोगों पहली बैठक में कुछ आवश्यक रणनीति बनाऐं हैं। जिस पर हमें काम करना है। सबसे पहले सभी वार्ड में सशक्त टोली बने, जिसमें पार्टी के वार्ड स्तर से लेकर उस वार्ड में रहने वाले राष्ट्रीय स्तर के नेता भी उस वार्ड की‌ टोली में रहेंगें। उसके बाद वार्ड अध्यक्ष की घोषणा होगी, फिर प्रत्याशी का मिलजुल कर चयन करेंगें। हमारा उद्देश्य है कि चुनाव में हर स्तर के पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीतें। हमारे लोग जीत कर आते हैं तो हम शहर के विकास के लिए बेहतर काम करेंगें,शहर का कायाकल्प होगा। हर समस्याओं का निदान किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के साथ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने भी नगर निकाय चुनाव पर अपने विचार देते हुए आज की बैठक में बनाए गए कार्य योजना पर काम करने के लिए निर्देशित किया। आज देवघर नगर के विकास कुमार संजय सिंह,अजीत कुमार,चंदन कुमार,अमन कुमार, शुभम कुमार, देव कुमार, धीरज कुमार यादव, देवराज तथा पवन कुमार ने कांग्रेस पार्टी में योगदान दिया जिन्हें विधायक दल के नेता एवं जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया।* बैठक में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, युवा अध्यक्ष कुमार राज,जिला पदाधिकारी जियाउल हसन,रवि गुप्ता,मुकुंद दास,मकसूद आलम, मीणा तुरी, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, रवि वर्मा, अनिल केसरी,राजेश सिंन्हा, कामेश्वर पंडित,मनीष केसरी, अनिल केसरी,गुलाब यादव, हेमंत चौधरी ,अजय कुमार कृष्ण, कैलाश चौधरी, कुमार बाबा,पीयूष झा,विनोद मणि,नूनू खान,धर्मेंद्र सिंह,इम्तियाज शेख, मो सिराज, विकास राउत, सदाशिव राणा,आदर्श केशरी, अंकुर केसरी, चंदन कुमार,राकेश जायसवाल,अमन आर्य, लालू भोक्ता,सयूब अंसारी,चंदन ठाकुर,लखेश्वर पंडित,गोतम तुरी, शुभम कुमार,अनंत आर्य,सोनू, देव कुमार,आशिष भारद्वाज, नीरज पासवान,अजीत शाह, अंशूक भारद्वाज,शैफ दानिश के साथ देवघर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया।
देवघर- जिला इंटक ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन नेताओं ने दीर्घायु होने की कामना
देवघर: जलसार रोड स्थित देवघर जिला इंटक के कार्यालय में आज गुरुवार देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पर उन्हें बधाई देते हुए देवघर जिला इंटक के अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, महासचिव बबली सिंह, सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार के अलावा अन्य लोगों में पिंटू, मनोरंजन ,नीरज सिंह, गुड्डू इत्यादि ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा अन्य लोगों के बीच भी लड्डू बांटा। एवं उक्त अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि वह दीर्घायु हों ताकि उनके कुशल एवं सफल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन पार्टी को मिलता रहे। देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
देवघर- मोदी सरकार के सेवा सुशासन 11 वर्ष के कालखंड के अवसर पर कार्यशाला आयोजन।
देवघर: में मोदी सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कालखंड के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देवघर ग्रामीण मंडल की कार्यशाला प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर राय की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में प्रभारी के रूप में सचिन सुल्तानिया वक्त के रूप में प्रोफेसर राजीव मुख्य रूप से उपस्थित थे सचिन सुल्तानिया ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी मैं 11 साल के कालखंड में अनेक कार्य किया चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो धारा 370 चाहे पाकिस्तान को धूल चटाना हो प्रधानमंत्री आवास शौचालय इत्यादि कार्यों को जनता को बीच में लेकर जाए और जनता जनार्दन को बतलाएं प्रोफेसर राजीव सिंह ने कहा हम लोग सौभाग्यशाली है जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी है हमें गर्व है आज पूरे विश्व में मोदी के नाम का डंका बज रहा है। जिस प्रकार पाकिस्तान आतंकवादियों ने कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुन चुन कर बदला लिया आप सभी कार्यकर्ता मोदी के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाए कार्यशाला के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया एवं संदेश दिया गया प्रत्येक मनुष्य को एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगे इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर राय प्रभारी सचिन सुल्तानिया प्रोफेसर राजीव सिंह उमाशंकर प्रजापति संतोष मिश्रा प्रवीण राय मुरारी ठाकुर रामदेव दास सोहन यादव एवं कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर- की बहू बरखा झुनझुनवाला को मिला Spiritual Excellence Blue diamond award ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के हाथों मिला सम्मान।
देवघर: बरखा झुनझुनवाला जो पैसे से एक अनुभवी टैरो कार्ड रीडर और नेम न्यूमेरोलाॅजिस्ट है है मूल रूप से देवघर की बहू अभिमन्यु झुनझुनवाला की पत्नी और प्रदीप झुनझुनवाला वह रंजन झुनझुनवाला की पुत्रवधू है उन्होंने आध्यात्मिक और हीलिंग के क्षेत्र में अपने समर्पण और कार्य से एक अलग पहचान बनाई है हाल ही में मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें Spiritual Excellence Blue diamond award से सम्मानित किया गया यह सामान उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के शुभ हाथों से प्रदान किया गया जो की बरखा के लिए एक महत्वपूर्ण गौरवपूर्ण और भावुक क्षण था इस विशेष अवसर पर उनके मार्गदर्शन Harpreet man aur Abhishek सर भी मंच पर उपस्थित थे जिनके मार्गदर्शन बरखा अपनी आध्यात्मिक यात्रा के अत्यंत महत्वपूर्ण मानती है। इस समारोह के दौरान प्रेरणादायक पुस्तक Fearless and Feminine का भी विमोचन किया गया। जिसमें बरखा की जीवन कहानी को एक शहर लेखिका के रूप में शामिल किया गया है इस पुस्तक में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे तेरो और आध्यात्मिक मार्गदर्शन ने उन्हें कठिनाइयों से निकलकर आत्म हीलिंग और रोशनी की ओर अग्रसर किया। कार्यक्रम में बरखा ने मुख्य वक्ता speaker of the event के रूप में भी सहभागिता की अपने प्रेरक और आत्मिक भाषण के माध्यम से उन्होंने स्रोतों को आत्म जागरूकता आत्मविश्वास और आंतरिक परिवर्तन की ओर सोचने के लिए प्रेरित किया। सामान मिलने के पश्चात बरखा झुनझुनवाला ने कहा यह सामान उन सभी लोगों के लिए आशा की किरण है जो अपने जीवन में एक नई शुरुआत की तलाश में है मेरे लिए तेरो सिर्फ कार्ड नहीं बल्कि क्वांटम फीलिंग का माध्यम है जिसने मुझे स्वयं को जानने और निखारने का रास्ता दिखाया। बरखा की उपलब्धि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो आध्यात्मिकता आत्म विकास और हीलिंग की राह पर आगे बढ़ने का साहस रखते हैं।
देवघर- डीएवी सातर में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन।
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,भण्डारकोला में झारखंड जोन-एच के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन एच के क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा, पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित। डीएवी ऊर्जानगर के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव, बीएनएस डीएवी जूनियर के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा, बिरसा मुंडा डीएवी बुंडू के प्राचार्य तन्मय बनर्जी, एसआरके डीएवी सरिया के प्राचार्य आर के सिंह, टाटा डीएवी चैनपुर के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ,डीएवी महेशपुर के प्राचार्य इस के मिश्रा और एस पी माइंस चित्रा के प्राचार्य राघवेंद्र तिवारी, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य ओ पी गोयल, डीएवी पाकुड़ के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती, डीएवी कोडरमा के प्राचार्य के के सिंह, डीएवी जामताड़ा के प्राचार्य डॉ विजय कुमार और कास्टर टाउन डीएवी के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। डीएवी में हरेक शैक्षणिक सत्र में दो बार, डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस के तत्वावधान में और सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी, झारखंड जोन-एच के संरक्षण में इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सीबीएसई के गाइडलाइन के अनुरूप बच्चों में शिक्षा का संचार करना है।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग कर एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने खेल विधि के द्वारा कई गतिविधियां भी प्रस्तुत की ।झारखंड जोन-एच के सभी विद्यालयों के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्ट्डीज,फिजिकल एजुकेशन,संस्कृत, कंप्यूटर, दृश्य कला एवं प्रदर्शन कला और लाइब्रेरी साइंस के 488 शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य सह झारखंड जोन एच के क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने कहा कि क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी स्तरों पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की विशेषज्ञता, शिक्षण योग्यता और दक्षताओं को बढ़ाना है।उन्होंने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर इसका सीधा लाभ अपने शिक्षण कौशल वर्धन में लगाने की अपील की।उन्होंने शिक्षा से सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की न की प्रतिद्वंदात्मक।डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी जी, निदेशक पीएस डॉ वीर सिंह, निदेशक एकेडमिक डॉ. निशा पेसिन, और एआरओ, झारखंड जोन एच, डॉ प्रबीर हाजरा को उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।