वन्य जीवन संरक्षण के लिए ‘जूनियर कंज़र्वेशनिस्ट नेचर कैम्प’ का शुभारंभ
![]()
लखनऊ। बच्चों में वन्य जीवन और जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘जूनियर कंज़र्वेशनिस्ट नेचर कैम्प’ का शुभारंभ आज नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ में हुआ। यह शिविर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राज्य संग्रहालय व टर्टिल सर्वाइवल एलाइन्स फाउंडेशन, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा और प्रमुख सचिव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी व सहायक निदेशक, राज्य संग्रहालय, सुश्री अल-शाज़ फात्मी ने बच्चों को वन्य जीवन संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।
शिविर के पहले दिन डॉ. अनुराग व सुश्री श्रीपर्णा दत्ता ने बच्चों को प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया। बच्चों को शेर, बाघ, तेन्दुए और मगरमच्छ जैसे जीवों की विशेषताओं, शिकार विधियों और व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई। विशेष रूप से टर्टिल और टव्याइज़ के बीच अंतर तथा भारत में पाई जाने वाली प्रजातियों पर प्रकाश डाला गया।
बच्चों को एक शैक्षिक वर्कशीट दी गई जिसमें उन्होंने भ्रमण से संबंधित प्रश्न हल किए और चित्रकारी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता दिखाई। आयोजन में शारदा प्रसाद, अनुराग द्विवेदी सहित कई लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
यह शिविर 28 जून तक चलेगा और प्रतिभागी विभिन्न पर्यावरणीय संस्थानों का दौरा करेंगे, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम व उत्तरदायित्व का भाव विकसित होगा।
Jun 25 2025, 13:36