*भक्त पहलाद के चरित्र का किया गया वंचन *
![]()
*रमन वर्मा *
महोली (सीतापुर )विकास खण्ड पिसावा के ग्राम प्यारेपुर मे ब्राह्मदेव बाबा प्रांगण मे चल रही भागवत कथा मे कथावाचक हरिओम ने भक्त प्रहलाद चरित्र, भरत चरित्र, पृथु चरित्र व हिरण्यकश्यप वध, नरसिंह अवतार व समुद्र मंथन का वर्णन किया।
कथावाचक ने व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का केंद्र है आनंद। आनंद की तल्लीनता में पाप का स्पर्श भी नहीं हो पाता। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए मन तृप्त नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि हिरण्यकश्यप नामक दैत्य ने घोर तप किया। तप से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी प्रकट हुए व कहा कि मांगों जो मांगना है। यह सुनकर हिरण्याक्ष ने अपनी आंखें खोली। और ब्रह्माजी को अपने समक्ष खड़ा देखकर कहा-प्रभु मुझे केवल यही वर चाहिए कि मैं न दिन में मरूं, न रात को, न अंदर, न बाहर, न कोई हथियार काट सके, न आग जला सके, न ही मैं पानी में डूबकर मरूं, सदैव जीवित रहूं।
उन्होंने उसे वरदान दिया। हिरणकश्यप के पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। हिरण्यकश्यप भागवत विष्णु को शत्रु मानते थे। उन्होंने अपने पुत्र को मारने के लिए तलवार उठाया था कि खंभा फट गया उस खंभे में से विष्णु भगवान नरसिंह का रूप धारण करके जिसका मुख शेर का व धड़ मनुष्य का था।
प्रगट हुए भगवान नरसिंह अत्याचारी दैत्य हिरण्याक्ष को पकड़ कर उदर चीर कर वध किया। इस अवसर पर हरिओम, अनिल, सरल, दीपू, रघुवीर, श्रवण, संजय भगवानदीन व ग्रामवासी मौजूद रहे।


*रमन वर्मा *
शासकीय निर्देशों के क्रम में चलाई जा रही स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत आज दिनांक 3 .12. 2024 को वार्ड स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं सफाई कर्मी तथा अन्य जन सहभागीदारियों के माध्यम से वार्ड महाराणा प्रताप नगर में सफाई अभियान चलाया गया तथा स्कूल की साफ सफाई कराई गई एवं छात्र-छात्राओं तथा
कथा समापन पर आरती और प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज सहित मिश्रा परिवार एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
वन विभाग क़ो सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम कई घंटो बाद मौक़े पर पहुंची,वन क्षेत्राधिकारी सिंकन्दर सिंह ने बताया कि मौक़े पर टीम भेज दी गयी वहाँ पर ट्रैप कैमरे लगवाएं जायेगे व ग्रामीणों क़ो खेतो की तरफ समूह मे जाने क़ो कहा गया है.
महोली (सीतापुर)ब्रम्हादेव बाबा स्थान अंतिम दिन कथा वाचक राजन मिश्रा जी महाराज ने कहा कि सत्संग हमें भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
Jun 24 2025, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k