रांची में ठगो ATM से पैसे ठगने का नया तरीका का किया इजाद, यहां जाने पूरा मामला
![]()
रांची : राजधानी रांची में अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान! एक चूक और आपका खाता हो सकता है खाली। आए दिन ठग लोगों को निशाना बनाता जा रहा है।
राजधानी में ठगों ने ठगी का यह नया तरीका इजाद कर लिया है। जिससे वे चुपचाप लोगों का बैंक खाता खाली कर रहे हैं।
शातिर ठग इन दोनों एटीएम मशीन के अंदर मोबाइल नंबर चिपका देते हैं। और ठग उस एटीम मशीन के आसपास ही रहते हैं। जब कोई ग्राहक पैसा निकालने आता है और कार्ड मशीन में फंस जाता है, तो घबराकर वह उसी नंबर पर कॉल करता है। उधर से ठग ग्राहक को झांसे में लेता है और इस बीच ग्राहक का बैंक अकाउंट खाली कर देता हैं।
इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि जब ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने जाता है तो उसका एटीएम फस जाता है। इसके बाद मदद के नाम पर ठग एटीएम नंबर पूछ लेता है या फिर पीछे से देख लेता है। ठग उस व्यक्ति को अंदर लिखा नंबर दिखाकर कहता है कि इस पर कॉल कीजिए। पीड़ित व्यक्ति उस नंबर पर फोन करता है तो कहा जाता है कि पास के बैंक में है। वहां आने पर वह किसी को भेज देगा जो उसका कार्ड निकाल देगा। फिर बैंक जाने पर दोबारा कॉल करने पर फोन नहीं लगता है जब तक ग्राहक वापस लौटता है, तब तक वहां न कार्ड होता है और न कोई मदद। इस बीच उसके खाते से सारे पैसे उड़ा लिए जाते हैं।
अब चलिए समझते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं। क्योंकि कहते हैं न सावधानी ही सुरक्षा है।
• सबसे पहले आप ऐसे एटीएम मशीन का इस्तेमाल करें जहां गार्ड मौजूद हो।
• अनजान नंबर पर कॉल न करें।
• पिन किसी से साझा न करें।
• सिर्फ अधिकृत बैंक हेल्पलाइन पर भरोसा करें।
• ATM के अंदर पैसे निकालने के दौरान किसी अंजान व्यक्ति के प्रवेश न दें।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस अब तक इन घटनाओं पर गंभीर नहीं दिख रही है।
पीड़ितों की शिकायतें थानों में दर्ज तो होती हैं, लेकिन ज्यादातर मामले जांच के नाम पर दबा दिए जाते हैं।
सवाल उठता है—क्या राजधानी रांची में एटीएम जाना अब जोखिम भरा काम बन गया है?
पुलिस और बैंक प्रशासन की सख्त निगरानी कब होगी?
रिपोर्टर जयंत कुमार
Jun 23 2025, 20:15