भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर सरकार में चल रहा झगड़ा: अखिलेश यादव
* सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर बोला जोरदार हमला
![]()
कन्नौज /लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे को लेकर घमासान मचा है। कहीं मंत्री और अधिकारी आपस में भिड़ रहे हैं, तो कहीं जिलों में अधिकारी एक-दूसरे से उलझे हुए हैं। कानपुर में तो अधिकारियों के झगड़े में भाजपा विधायक भी गुटों में बंट गए हैं।
अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं, थानों के सामने हत्या हो रही है। गाजियाबाद में एक युवक एफआईआर दर्ज कराने गया, वहीं उसकी हत्या हो गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि हर जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची सार्वजनिक की जाए।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और उनके मर्जर का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने पूछा कि गरीब बच्चे दूर-दराज के स्कूलों तक कैसे जाएंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों से शिक्षा छीन रही है, युवाओं से नौकरियां, और पिछड़ों-दलितों से आरक्षण। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि सड़क गड्ढामुक्त अभियान, बिजली विभाग, ट्रांसफर-पोस्टिंग और मेडिकल सुविधाओं के नाम पर सरकार में भारी भ्रष्टाचार और लूट चल रही है। बिजली निजी हाथों में दी जा रही है, जबकि मेडिकल कॉलेजों तक को बिजली नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, "अब तो आम जनता भी समझ चुकी है कि भाजपा सरकार में हर विभाग में लूट और घोटाला हो रहा है।"









Jun 22 2025, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k