हजरतगंज पुलिस का सराहनीय कार्य: लापता बच्चे को सुरक्षित पहुंचाया घर
लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार को एक मासूम बच्चा बस स्टॉप पर अपने परिवार से बिछड़ गया। बच्चे को रोता देख भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र चंद्रा ने इंसानियत का परिचय देते हुए उसे तत्काल लालबाग पुलिस चौकी पहुंचाया।
चौकी इंचार्ज ने बच्चे को पहले प्यार से चुप कराया और फिर उसकी बातों से उसके पिता का नाम और गांव की जानकारी जुटाई। बच्चे की बातें समझकर पुलिस ने गांव और संबंधित जिले की जानकारी हासिल की। तत्पश्चात पुलिस ने संबंधित ग्राम प्रधान से संपर्क किया और बच्चे के परिजनों तक सूचना पहुंचाई।
कुछ ही देर में बच्चे के परिवारजन पुलिस चौकी पहुंचे और अपने लापता बच्चे को सकुशल देखकर भावुक हो उठे। पुलिस ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने हजरतगंज पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र चंद्रा का आभार जताया। इस मानवीय कार्य के लिए क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा हो रही है।











Jun 22 2025, 13:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k