मुविवि में पेड़ों की उपयोगिता पर ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन
![]()
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शुक्रवार को राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर प्रकृति का महत्व: एक ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान विद्याशाखा के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की थीम पेड़ों की उपयोगिता रही।कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, निदेशक, विज्ञान विद्याशाखा ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि प्रकृति मानवता के लिए अत्यन्त महत्व रखती है। यह एक अनमोल वरदान है, जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाती है। प्रकृति की रक्षा करना ही आने वाले पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि छायादार वृक्षों को अधिक से अधिक लगाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर जय प्रकाश यादव, विज्ञान विद्याशाखा ने स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वातावरण का होना जरूरी है। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अधिक से अधिक आॅक्सीजन उत्पन्न करने वाले पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को विश्वविद्यालय के त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में योगाभ्यास एवं विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाने हेतु सूर्य नमस्कार का आयोजन सुनिश्चित किया गया है । उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।







Jun 20 2025, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k