बिजली कटौती पर AAP का विरोध:10-12 घंटे की कटौती और गलत बिल से परेशान लोग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी को के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। इससे आम नागरिकों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। किसानों को फसलों की सिंचाई में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल का काम सौंपने से समस्याएं और बढ़ गई हैं। कंपनियां मीटर रीडिंग लिए बिना मनमाने तरीके से बिल बना रही हैं। इससे लोगों पर फर्जी बिलों का बोझ बढ़ रहा है।
प्रदर्शन में पंकज गौतम, विजय कुमार बिंद, अरुण पासवान, शिवचंद मोर, सुरेश बैजनाथ, हरिशंकर और महेंद्र कुमार चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सरकार से बिजली आपूर्ति में सुधार और बिल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।


Jun 18 2025, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k