आजमगढ़ : एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ पीस कमेटी की बैठक, शांति और सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने खींचा खाका 
 
 
 
 
  
  
  सिद्धेश्वर पाण्डेय 
  
     व्यूरो चीफ
  
  
 आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली परिसर में बकरीद के पर्व को देखते हुए बृहस्पतिवार को एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रशासन ने लोगों से बक़रीद पर शांति व सद्भावना के साथ बकरीद मनाने की अपील की। एसडीएम संत रंजन ने कहा कि सभी पर्व भाईचारे, प्रेम, सौहार्द एवं एकता का संदेश देता है। इसमें कोई नई परंपरा कदापि न शुरू करे। खुले में कुर्बानी न करे, कुर्बानी के अवशेष को छह बाई छह का गड्ढा खोदकर उसे मिट्ठी से ढक दे। सड़क पर नमाज नहीं पढ़ना है । प्रतिबंधित जानकार की कुर्बानी कदापि न करे। प्रशासन यहां के लोगों से यही अपेक्षा करता है कि प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार को संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे । असामाजिक तत्व यदि शांति भंग करने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रशासन आपके सहयोग के लिए है। सड़को पर सुअर विचरण नहीं होने दिया जय । बिजली विभाग के जेई देवेंद्र प्रताप सिंह ने त्यौहार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आश्वाशन दिया। कोतवाल सच्चिदानंद ने कहा कि किसी भी तरह का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे। अपवाह से दूर रहे। ऐसा करने से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ फूलपुर विमला चौधरी, अंबारी चौकी इंचार्ज रज्जन द्विवेदी गंगाराम बिंद, , प्रियंका तिवारी,सूफियान अहमद, मौलाना माति उल्लाह, अबू ओजैफा कासमी, बिस्मिल्लाह, अतीक अहमद, धर्मेंद्र गौड , प्रधान अंजर , वैदुल्ला, मनोज पटेल, प्यारेलाल , मकसूद अहमद, सैय्यद शमीम काजिम एडवोकेट , तबरेज खान, मौलाना सरवर, पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद आदि लोग थे।
 
 
Jun 17 2025, 19:17
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
16.7k