बिलासपुर में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 70 टीमों ने मारे छापे, 52 गाड़ियां जब्त
बिलासपुर। जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन की 70 टीमों ने एक साथ 85 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 52 गाड़ियां जब्त की हैं। इनमें जेसीबी, पोकलेन, हाईवा और ट्रैक्टर शामिल हैं। साथ ही अवैध रेत भंडारण को भी सील कर कई केस दर्ज किए गए हैं।
यह एक दिन में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
SSP रजनेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हाईकोर्ट में चल रही जनहित याचिकाओं और अवैध रेत उत्खनन पर बढ़ते दबाव के बीच यह सख्त कदम उठाया गया है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल और SSP रजनेश सिंह ने रविवार को जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि जो भी अवैध खनन, परिवहन या भंडारण में शामिल हो, उसके खिलाफ बेखौफ कार्रवाई करें और FIR दर्ज करें।



जगदलपुर। महारानी अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को धार्मिक आस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कॉलेज परिसर से शिव मंदिर हटाने के विरोध में नर्सिंग छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और भूख हड़ताल पर बैठ गईं।





कोरबा। टीपी नगर मार्ग पर एक युवती से सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो युवकों ने युवती से कहा – "पब चलोगी क्या?" जिस पर युवती ने बहादुरी दिखाते हुए उनका पीछा किया, वीडियो बनाया और ट्रैफिक सिग्नल पर चाबी निकालकर फटकार लगाई।
Jun 17 2025, 11:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0