भाषा विश्वविद्यालय को नैक से मिला B++ ग्रेड, कुलपति ने जताया आभार
* शैक्षणिक गुणवत्ता और समग्र विकास के लिए मिला 2.86 CGPA अंक
लखनऊ । ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B++ ग्रेड से सम्मानित किया गया है। यह ग्रेड 2.86 CGPA अंकों के आधार पर प्रदान की गई है। यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता, शोध, नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों को प्रमाणित करने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
यह निरीक्षण जून माह के प्रथम सप्ताह में तीन दिनों तक चला, जिसमें NAAC की टीम ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर, प्रशासन, आधारभूत संरचना, शिक्षण पद्धति, शोध कार्य, नवाचार और सामाजिक गतिविधियों का व्यापक मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने नैक टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निरीक्षण भाषा विश्वविद्यालय के लिए आत्मविश्लेषण का अवसर था। उन्होंने आश्वस्त किया कि टीम द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाकर विश्वविद्यालय आगे और बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि यह ग्रेड भविष्य में विश्वविद्यालय को उच्चतर स्तर की मान्यता प्राप्त करने की दिशा में ऊर्जा प्रदान करेगा।
IQAC निदेशक प्रो. सोबान सईद ने इसे विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत और कुलपति के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। वहीं कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने कहा कि यह ग्रेड विश्वविद्यालय को शैक्षणिक पूर्णता की ओर ले जाने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है।
यह उपलब्धि भाषा विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिबद्धता और निरंतर गुणवत्ता उन्नयन के संकल्प को दर्शाती है।









Jun 16 2025, 11:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k