शुभांशु शुक्ला के मिशन स्पेस की नई डेट आई सामने, जानें Axiom-4 कब हो रही लॉन्च
#shubhanshushuklaaxiom4missionlaunchnew_date
एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग पर ताजा अपडेट आया है। मिशन को लगातार टाले जाने के बाद अब आखिरकार इसरो ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसरो ने बताया है कि 19 जून को एक्सिओम-4 मिशन को लॉन्च किया जाएगा।यह मिशन भारत के लिए गर्व का क्षण होगा, क्योंकि वे राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कदम रखेंगे। इससे पहले शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन कई बार टल चुका है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने "एक्स" पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि "भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्च तारीख अब 19 जून 2025 के लिए फिर से निर्धारित की गई है। साथ ही स्पेस एक्स टीम ने पुष्टि की है कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया है।" सिंह ने कहा कि आगे का कोई भी अपडेट समय के अनुसार साझा किया जाएगा।
मिशन में देरी की क्या है वजह
वहीं, इस स्पेस मिशन में क्यों हो रही देरी, इसरो और नासा ने इसकी कई वजहें बताई हैं। सिर्फ खराब मौसम और लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर में लीकेज ही कारण नहीं हैं। एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग में देरी की एक और बड़ी वजह सामने आई है।नासा की टीम ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल में हवा के रिसाव को बढ़ता हुआ पाया है। इसरो के विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है। उनका कहना है कि मई 2025 से हो रही देरी का यह भी एक कारण है। इसरो और नासा की टीमों ने कहा कि जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, तब तक मिशन को रोकने का फैसला लिया गया है।
कई बार टली लॉन्चिंग
इस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को 29 मई को उड़ान भरनी थी। जिसे बाद में 8 जून, 10 जून और 11 जून को टाल दिया गया था। 11 जून के बाद फिर परेशानी सामने आई और लॉन्चिंग को टाल दिया गया। हालांकि, अब 19 जून को लॉन्चिंग की जाएगी।


 
						
 
 





 
 
 
  
 
 
  
 
Jun 15 2025, 09:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.9k