जिला अस्पताल को डिजिटल करने की तैयारी, ऑनलाइन होगा बीमारी का विवरण
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय को अब डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अस्पताल में सारा सिस्टम ऑनलाइन होगा। मरीजों को पर्ची की जगह अब टोकन मिलेगा। इसी टोकन से जांच, उपचार व दवाई मिलेगी। मरीजों के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन फीड होंगे। इसके लिए 36 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। विभाग के पास अभी 15 कंप्यूटर है। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। जानकारी न होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ता है। ई-अस्पताल बनने के बाद मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी।
डिजिटल करने में 36 कम्प्यूटर की जरूरत
जिला अस्पताल को डिजिटल करने के लिए 36 कम्पयूटर की जरूरत है। विभाग के पास 15 अभी कम्प्यूटर है। 10 कम्प्यूटर देने की बात सीएमओ ने कही है। इसके अलावा 11 कम्प्यूटर कम पड़ रहा है। अस्पताल में पांच काउंटर बनेगा। इसमें से चार डिजिटल होगा, एक मैनुअल होगा। जैसे कभी सर्वर डॉउन हो गया या अन्य तकनीकि दिक्कतें आने के बाद मैनुअल काउंटर का उपयोग किया जाएगा।
ई- हाॅस्पिटल खोला जाएगा। इसकी तैयारी शुरु है। टोकन के जरिए मरीजों का उपचार होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयारी चल रही है।
डॉ अजय तिवारी सीएमएस जिला अस्पताल




Jun 14 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k