नैनीताल घूमने आए लखनऊ के युवकों का वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, चार घायल
लखनऊ/नैनीताल । नैनीताल घूमने गए लखनऊ के पांच युवकों का वाहन बुधवार देर शाम रामगढ़ क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में लखनऊ के आलमबाग निवासी मृदुल गुप्ता (उम्र लगभग 25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक — तुषार, सुमित, आदित्य और रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पांचों युवक लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के निवासी हैं और छुट्टियां मनाने नैनीताल आए थे। रामगढ़ क्षेत्र में वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मृदुल गुप्ता का शव खाई से बरामद किया गया, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त मौसम खराब था, जिससे वाहन पर संतुलन बनाना मुश्किल हो गया। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।















Jun 12 2025, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k