देवघर- अखिल भारतीय बरनवाल महिला संघ की कार्यकारिणी की बैठक बरनवाल सेवा सदन में आयोजित
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: स्थानीय बरनवाल सेवा सदन में अखिल भारतीय बरनवाल महिला संघ की कार्यकारिणी की बैठक बरनवाल महिला संघ की अध्यक्ष सरिता बनवाल अध्यक्षता में आज बुधवार शाम 4: 30 बजे की गई जिसमें जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा रानी बरनवाल उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि देवघर का महिला बरनवाल संगठन काफी सशक्त है कार्यकारिणी है सभी सदस्यों की समस्या को सुना जाएगा और उस पर एक ठोस निर्णय लिया जाएगा ताकि बरनवाल महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाए उन्होंने बताया कि 2018 में देवघर में बरनवाल महिला संघ संगठन का गठन किया गया था तब से यह संगठन काफी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर समाज के कुरीतियों को दूर करने समस्याओं के निदान हेतु कार्य कर रही है।  मौके पर सरिता बरनवाल, संगीता बरनवाल, नीलम रानी, अंजलि बरनवाल, रितु रत्नम, सहित दर्जनों महिलाएं मौके पर उपस्थित थी।
देवघर- जनवादी लेखक संघ का स्टेशन रोड स्थित आर एन बाॅस लाइब्रेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के स्टेशन रोड स्थित आर एन बॉस लाइब्रेरी मैं आज बुधवार 11:00 बजे जनवादी लेखक संघ देवघर जिला का छठा सम्मेलन को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जनवादी लेखक संघ देवघर इकाई के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि आने वाले 15 जून को पथरोल स्थित संस्कार भवन में छठा सम्मेलन होना है। जिसमें राष्ट्रीय सचिव जलेश, उद्घाटन करता डॉ अली इमाम खान, कार्यकारी सचिव जलेश, झारखंड के डॉक्टर अशोक कुमार सहित बहुत से वशिष्ठ अतिथि मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में तीन सत्र के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पहले सांगठनिक सत्र होगा दूसरा वर्तमान स्थिति का दिशा एवं दशा पर चर्चा और तीसरा आम सत्र किया जाएगा इस मौके पर अनिल झा, कपिल देव राणा, सुधीर रंजन उपस्थित थे।
देवघर-हरिहरानंद महाराज विश्व कल्याण के निमित्त बाबा बैजनाथ धाम में कई संत विद्वानों , छत्तिसगढ़ के गुरु भक्तों के साथ देवघर आगमन हुआ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज के वर्तमान उत्तराधिकारी हरिहरानंद महाराज विश्व कल्याण के निमित्त बाबा बैजनाथ धाम में कई संत विद्वानों , छत्तिसगढ़ के गुरु भक्तों के साथ देवघर आगमन हुआ।उनके आगमन की सूचना मिलने पर बाबा बैजनाथ धाम में तथा आसपास के जितने भी उनके अनुयाई भक्त हैं सभी उत्साह और उमंग के साथ उनके स्वागत के लिए राजेश सतनालीवाला के आवास में उपस्थित हुए थे। उनके आगमन पर महाराज जी के परम शिष्य आदरणीय  प्रेम सिंघानिया , महेश भालोठिया, संतोष भुवानियां, विश्वनाथ मोदी, सुनील मोदी, आनन्द मोदी, शंकरलाल सर्राफ, मुरारी सर्राफ, शिव कुमार सर्राफ बिनोद सुल्तानिया, एवं स्थानीय समाज के सभी लोगों के साथ कई गणमान्य भक्तजन और आचार्य जिसमें केदार नाथ झा , कुमुद खवाड़े, गिरधारी वल्लभ झा उपस्थित थे। और पूरी विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया। , अतिरुद्र महायज्ञ की तैयारी को लेकर एक बैठक श्री श्याम कीर्तन मंडल में महामंडलेश्वर हरिहरानंदजी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैजनाथ धाम यज्ञ के उद्देश्य से पधारे महामंडलेश्वर श्री हरि हीरानंद जी महाराज यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने के लिए निकले । आवासन एवं भोजन व्यवस्था स्थल का भी निरीक्षण किया गया तत्पश्चात संध्या में कई संत विद्वानों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्व कल्याण  के उद्देश्य से  आयोजन होना चाहिए, देवी संपत मंडल के  ब्रह्मनिष्ठ स्वामी श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज के समय में भी यज्ञ की श्रृंखला निरंतर चलते रहता था उसी श्रृंखला को जारी रखने के लिए सबसेे पहले बाबा बैजनाथ धाम से नवम्बर में यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा।,,,
देवघर- अमित कुमार पांडे को जिला कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष पद के लिए पुन: नियुक्त किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला कांग्रेस के सोशल मीडिया के अध्यक्ष पद पर पुनः अमित कुमार पांडेय की नियुक्ति पर आज देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश एवं पार्टी के नेताओं के द्वारा खुशियां जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। साथ ही प्रदेश युवक कांग्रेस कमिटी में अभिषेक दूबे एवं आशुतोष पासवान को बनाए जाने पर उन्हें भी पार्टी कार्यालय में बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व से ही सोशल मीडिया को बखूबी ढंग से संचालित कर रहे हैं अमित पांडेय को पुनः पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। इस निर्णय पर देवघर जिला कांग्रेस कमिटी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय चैयरपर्सन सोसल मीडिया सुप्रिया श्रीनेत एवं झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हैं। हमें आशा और विश्वास है कि श्री पांडेय के द्वारा पार्टी के नीति सिद्धांतों के साथ जनमुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुंचने में सफल रहेंगें। इनकी नियुक्ति पर इन्हें मोबाइल तथा सोसल मीडिया के माध्यम से जिला के प्रमुख नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने भी सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। मुख्य रूप से जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,सुधीर देव,रवि केसरी,रवि गुप्ता,गुलाब यादव,प्रदीप नटराज, हेमंत चौधरी,डॉ सिराज अंसारी, विक्रम पत्रलेख, नित्यानंद सेवक,विकास यादव,धर्मेंद्र सिंह,राजा साहिल, श्वेत उपाध्याय, विकास राउत, मिथिलेश यादव,उपेन्द्र यादव,रामरेख यादव, मकसूद आलम, राजेश वर्णवाल,संजीव चौधरी,सौरभ दास, रवि बर्मा आदि उपस्थित है।
राजद प्रदेश सचिव संजय भारद्वाज ने जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा संगठनात्मक चुनाव निर्धारित समय पर कराने के लिए साहेबगंज जिला के लिए सुखदेव विद्रोही को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय भारद्वाज प्रदेश सचिव राजद सह पुर्व प्रत्याशी मधुपुर विधान सभा को मनोनीत किया गया था।बुधवार को राजमहल के निरीक्षण भवन में राष्ट्रीय जनता दल जिला साहेबगंज के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसके तहत राजद के पार्टी संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अधीन सत्यनारायण यादव पिता स्व विशुंधारी यादव तीनपहाड़ साहेबगंज निवासी को राष्ट्रीय जनता दल जिला साहेबगंज का जिला अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। संघटनात्मक चुनाव संपन्न करने के बाद देवघर लौटे प्रदेश राजद सचिव संजय भारद्वाज ने कहा कि राजद के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने के बाद इसका असर जमीनी स्तर पर दिखाई देगा और पार्टी उम्मीद से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी।
देवघर- शंख चौक सत्संग में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज 9 जून 2025 को देवघर नगर निगम क्षेत्र के शंख चौक में महान जनजातीय नायक और स्वतंत्रता संग्राम के अजेय योद्धा धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया ने किया। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष एवं योगदान को याद किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए संघर्ष करते रहे। वे एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान नामक महाविद्रोह का नेतृत्व किया।उनके जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाते हैं साथ ही उनके जयंती पर ही झारखंड के स्थापना दिवस भी मनाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया,जगदीश प्रसाद यादव,बबलू दुबे,शुभेंदु सुमन,फाल्गुनी प्रसाद यादव,रमेश सिंह बंटी,प्रदीप वर्मा,अजय सिंह,सुनील कुमार पांडे,पिंटू यादव,विकास कुमार,विनोद केशरी,तरुण झा,रमन कुमार झा,मोनू कुमार,आलोक कुमार,रौशन चंद्रवंशी,शिवनाथ सिंह,विनोद पंडित आदि लोग मौजूद थे।
देवघर- जसीडीह मुख्य मार्ग पर रोहिणी मोड पर स्थित इस्कॉन देवघर में रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी जोरो पर।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जेठ माह की पूर्णिमा तिथि को स्नान पूर्णिमा या स्नान यात्रा उत्सव के नाम से जाना जाता है। यह एक विशेष अवसर है जब भगवान जगन्नाथ मां सुभद्रा एवं प्रभु बलदेव को अभिषेक समारोह में स्नान कराया जाता है । देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग पर रोहिणी मोड पर स्थित इस्कॉन देवघर में रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी जोरो पर है। रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत दिनांक 11 जून 2025 को स्नान यात्रा के साथ हो जाएगी। स्नान यात्रा की शुरुआत दिन के 12:00 बजे कीर्तन यात्रा के साथ होगी दिन के 1:00 बजे भगवान जगन्नाथ पर विशेष कथा का आयोजन इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्री श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु के मुखारविंद से किया जाएगा। दिन के 3:00 से उत्सव का विशेष आकर्षण भगवान का अभिषेक कीर्तन ध्वनि के साथ विभिन्न स्रोतों से ले गए 108 घडको के जल से किया जाएगा जो लगभग 5:00 बजे शाम तक चलेगा। 5:30 बजे भगवान का विशेष स्वरुप गजव्यास दर्शन साथ ही साथ महाभोग आरती एवं महाभोग निवेदन किया जाएगा। और अंत में 6:00 बजे से आए हुए श्रद्धालु भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। स्नान यात्रा- रथ यात्रा से पहले एक और दिलचस्प अनुष्ठान किया जाता है जिसे स्नान यात्रा कहा जाता है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी रथ यात्रा से ठीक 18 दिन पहले शुरू हो जाती है स्नान यात्रा के दिन धार्मिक मंत्र के साथ विभिन्न स्रोतों से ले गए एवं अनुष्ठान पूर्वक शुद्ध किए गए 108 घडो के जल से स्नान कराया जाता है। इसे स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। स्नान यात्रा के बाद पारंपरिक रूप से माना जाता है कि देवता 14 दिनों के लिए बीमार पड़ जाते हैं इस अवधि को अनासरा के रूप में जाना जाता है। इस अवधि में भगवान को भक्तगण देख नहीं सकते। भगवान एकांतवास में चले जाते हैं। 15 में दिन माना जाता है कि भगवान ठीक हो जाते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं जिसे नवयोवन दर्शन या नेत्रोत्सव कहा जाता है। स्नान यात्रा के औपचारिक स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ प्रभु बलदेव को गजानन या हाथी वेश में सुशोभित करने की परंपरा है आखिरकार यह समारोह वार्षिक रथ यात्रा की प्रस्तावना है। नेत्रोत्सव-भगवान जगन्नाथ मां सुभद्रा एवं प्रभु बलदेव के स्वस्थ होने के 14 में दिन बाद नेत्रोत्सव मनाया जाता है एवं ततपश्चात वह भक्तों को दर्शन देते हैं। मंदिर के पुजारी भगवान की आंखों में काजल लगाते हैं चंदन तथा सिंदूर का तिलक लगाया जाता है इसके बाद भगवान सार्वजनिक रूप से भक्तों को दर्शन देते हैं। देवघर इस्कॉन द्वारा रथ यात्रा पारंपरिक रूप से शिवलोक परिसर से शुरू होकर इस्कॉन मंदिर परिसर देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित रोहिणी मोड़ के समीप दामोदर ग्राम तक निकाली जाएगी जो दिनांक 27 जून 2025 को मनाया जाएगा। इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु ने देवघर की आम जनता एवं आसपास के श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक की संख्या में इस रथ यात्रा महोत्सव में पहुंचे एवं पुण्य के भागी बने। अपने जीवन को फलीभूत करें।
देवघर-शिक्षक बन कामदेव ने मेरे प्रयास को सार्थक किया: डॉ.एन.डी. मिश्रा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: सर्वविदित है कि 'एक बेहतर शिक्षक, एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है'। वहीं एक बेहतर व्यक्ति ही एक बेहतर शिक्षक का निर्माण कर सकता है। इस उक्ति को साबित किया है देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा ने। जब उनके प्रयास से जनजाति बहुल दुखनसार, कुरूमटांड, जयपुर, बांका(बिहार) के कामदेव मुर्मू ने बिहार के शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पाई और अपने गाँव से प्रथम सरकारी शिक्षक बने। ज्ञात हो कि लगभग 100 परिवार के दुखनसार गाँव में एक भी व्यक्ति मैट्रिक पास भी नहीं है। ऐसे गाँव में डॉ एन डी मिश्रा द्वारा शिक्षा का अलख जगाकर किसी व्यक्ति को सरकारी शिक्षक के मुकाम तक पहुंचाना किसी अजूबे से कम नहीं। आज कामदेव मुर्मू बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद डॉ एन डी मिश्रा के प्रति आभार प्रकट करने इस हसरत के साथ बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय पहुंचे कि मैं अपना जॉइनिंग लेटर डॉक्टर साहब के हाथों स्वीकार करना चाहता हूं। जिनके सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंच सका। कामदेव मुर्मू बताते हैं कि एक बार मैं अपने भांजे के इलाज के लिए बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय आया था तब सर से मुलाक़ात हुई थी और मैं इनसे बहुत प्रभावित हुआ। बातचीत के क्रम में जब मैंने अपने गाँव में शिक्षा की स्थिति का जिक्र किया तो डॉ एन डी मिश्रा ने मुझे ही गाँव के लिए निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया, जिसका खर्च डॉक्टर साहब स्वयं वहन करते हैं। इसी क्रम में मैंने सैकड़ों ग्रामीणों को साक्षर बनाने के साथ स्वयं इंटर, ग्रेजुएशन, D.El.Ed आदि की पढ़ाई डॉक्टर साहब के दिए आर्थिक सहयोग से पुरा किया, और आज इस मुकाम पर पंहुच सका। मौके पर डॉ एन डी मिश्रा ने कामदेव मुर्मू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरएक व्यक्ति अपने मेहनत से जीवन में सफलता प्राप्त करता है, जो कामदेव ने किया। हालांकि मैंने कामदेव को उसके शिक्षा के लिए जो सहयोग किया है तो मुझे अपार ख़ुशी है कि मेरे प्रयास को कामदेव ने सार्थक किया। मौके पर डॉ एन सी गाँधी, आलोक मिश्रा, रजनीकांत, धनंजय कुमार, पंचानन्द कुमार, नीलकंठ कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे।
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर की जाने वाले विभिन्न तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मील सके। आगे उपायुक्त ने परित्राण समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप करे कार्य:- उपायुक्त.... निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उपयुक्त ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल की भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कावड़िया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को दिया। क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को किसी भी सूरत में न हो असुविधा:-उपायुक्त.....इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (IMCR) में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने क्यू-कॉम्पलैक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मती, रंगाई और सफाई को के अलावा मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल, एनआरपी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- साहित्य समागम भारत ने किया उपायुक्त का स्वागत - सम्मान
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, देवघर जिला के नए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा का स्वागत - अभिनंदन शुक्रवार शाम साहित्य समागम भारत ने किया। संस्था के संयोजक रवि शंकर साह एवं सुरजीत झा के नेतृत्व में साहित्यकारों की टीम ने उपायुक्त का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। साथ ही साहित्य समागम भारत की ओर से हालिया प्रकाशित साझा काव्य संग्रह "रवि रथी" उन्हें भेंट किया गया। जिसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के कर कमलों से हुआ है। इसका सम्पादन राष्ट्रीय संयोजक रवि शंकर साह और विनय तिवारी ने किया है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा साहित्य प्रेमी हैं। जिससे देवघर के साहित्यकारों में उत्साह का माहौल है और एक आश जगी है। इस अवसर पर सोनम झा, प्रीति कुमारी, गणेश उमर, प्रशांत सिन्हा आदि उपस्थित थे।