राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर की जाने वाले विभिन्न तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मील सके। आगे उपायुक्त ने परित्राण समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप करे कार्य:- उपायुक्त.... निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उपयुक्त ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल की भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कावड़िया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को दिया। क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को किसी भी सूरत में न हो असुविधा:-उपायुक्त.....इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (IMCR) में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने क्यू-कॉम्पलैक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मती, रंगाई और सफाई को के अलावा मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल, एनआरपी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- साहित्य समागम भारत ने किया उपायुक्त का स्वागत - सम्मान
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, देवघर जिला के नए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा का स्वागत - अभिनंदन शुक्रवार शाम साहित्य समागम भारत ने किया। संस्था के संयोजक रवि शंकर साह एवं सुरजीत झा के नेतृत्व में साहित्यकारों की टीम ने उपायुक्त का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। साथ ही साहित्य समागम भारत की ओर से हालिया प्रकाशित साझा काव्य संग्रह "रवि रथी" उन्हें भेंट किया गया। जिसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के कर कमलों से हुआ है। इसका सम्पादन राष्ट्रीय संयोजक रवि शंकर साह और विनय तिवारी ने किया है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा साहित्य प्रेमी हैं। जिससे देवघर के साहित्यकारों में उत्साह का माहौल है और एक आश जगी है। इस अवसर पर सोनम झा, प्रीति कुमारी, गणेश उमर, प्रशांत सिन्हा आदि उपस्थित थे।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला को लेकर समाहरणालय की सभागार में बैठक आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 3 जुन को आगामी राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभागवार किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए तैयार कार्य योजना व किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश बाबा बैद्यनाथधाम पहुचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं विभागों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा कांवरिया पथ महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा कार्य आदि को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि अभी से हीं श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की कमी को पूरा कर लें। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजश बिठाकर कार्य करने का निदेश दिया गया, जिससे कि श्रावणी मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति मिल सके। आगे उपायुक्त ने श्रावणी मेला, 2025 को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक को दिया। इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली ,पानी, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य से संबंधित सारी व्यवस्थाएं पुख्ता होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर तैयारियों को ससमय अंतिम रूप दें, ताकि मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व डीएमएफटी की टीम उपस्थित थे।
देवघर- में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राष्ट्रीय एवं प्रवक्ता प्रणव झा का आगमन। देवघर जिला कांग्रेस के नेताओं ने की भव्य स्वागत।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: एयरपोर्ट पर आज शनिवार शाम 7:15 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा का देवघर जिला कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। श्री झा का आगमन दिल्ली वाली शाम की फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर हुई। जहां देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुष्ट गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहां के बाद वो सीधे देवघर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर गए जहां वो रात्रि विश्राम करेंगें। इस दौरान जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सोसल मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ कुमार राज,चंदन कुमार आदि आदि मौजूद थे।
देवघर-राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की बैठक।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का देवघर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण और सड़क की मरम्मत का कार्य कार्यपालक अभियंता अविलम्ब सुनिश्चित करेंगे। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा माननीय राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी छोटी से छोटी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्याे को बेहतर तरीके से करने हेतु अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास आदि को पूर्ण रूप से ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से माननीय राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रुटलाइन सहित सभी पहलुओं की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस इस बैठक में हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता नागेन्द्र नाथ देवनाथ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-श्री निरंजनी अखाड़ा के स्वामी श्री कैलशानंद जी गिरी महाराज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात बताई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में आज बाबा बैधनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य स्वामी श्री कैलाश आनंद जी गिरी महाराज डॉक्टर एन डी मिश्रा के आवास बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय सभागार में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को लेकर सारी बातें की उन्होंने मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं 75 वर्ष की जगह मोदी जी के लिए पार्टी में 85 वर्ष किया जाए वहीं उन्होंने अपनी देश की सेना के लिए कहा कि हमारे देश की सेना चाहे वह जल थल वायु सेना हो काफी मजबूत है। हमारी सेना पर बाबा भोलेनाथ एवं मां दुर्गा का आशीर्वाद है हमारे दो बहने सोफिया कुरैशी, ब्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि हम किसी से काम नहीं है बिहार की राजनीतिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा बिहार में फिर भाजपा के सरकार आ रही है। अपनी 40 साल के सन्यासी जीवन में उन्होंने कहीं भी चर्चा नहीं किया था। मैं कहां का हूं। उन्होंने आज अपना जन्म स्थान बिहार के जमुई जिला का कहा। उन्होंने मंदिर मठ को साधु संत पुरोहित एवं सनातनियों के लिए बताया है एवं सरकार से भी अपील की है की सरकार अपनी नजर मंदिर मठों पर बनाए रखें। उन्होंने मौके पर बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम की पूजा अर्चना उन्होंने अपने जीवन काल में 40 बार किए हैं उन्होंने यहां के तीर्थ पुरोहित के बारे में कहा कि यहां के सब जगह के तीर्थ पुरोहित से ज्यादा संख्या में है एवं ज्यादा पैसे वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन डी मिश्रा, बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, पांडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाबा बासुकीनाथ चले गए।
देवघर- महावीर व्यामशाला परिसर में स्थित मां संतोषी माता मंदिर की 23वां वार्षिक पूजा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के स्थानीय महावीर व्यामशाला परिसर में स्थित एक मात्र मां संतोषी माता मंदिर की 23वां वार्षिक पूजा विधि विधान पूर्वक से पुजारी आनंद चरण मिश्रा एवं सुमित चरण द्वारा किया गया, मुख्य यजमान अमरनाथ केशरी, बिनोद केशरी एवं उनकी धर्मपत्नी रत्ना केशरी द्वारा मां संतोषी की श्रृंगार, पुजा, आरती,हवन, अभिषेक पुरे विधि विधान से की गई। पुजा के बाद बटुक भैरव कुंवारी कन्या पूजन किया गया तत्पश्चात सभी के बीच प्रसाद बितरन किया गया, बताते चलें कि इस मंदिर की स्थापना समाज सेवी राष्ट्रपति उम्मीदवार विश्वनाथ केशरी के पुण्य स्मृति पर 2002 में उनके पुत्रो द्वारा बनाई पुत्र अमरनाथ केशरी व बिनोद केशरी ने बताया की मेरे पिताजी विश्वनाथ केशरी माता संतोषी के बहुत बड़े भक्त थे वे एक बार राष्ट्रपति व बांका लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे। पुरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है,मोके पर मंदिर के पुजारी पंडित सुरज नारायण तिवारी, संतोष केशरी, अमन कुमार, पवन कुमार दुबे, प्रदीप कुमार दुबे, आदित्य सिंह, आदि पुजा को सफल बनाने में तन मन से लगें हुए हैं, मां संतोषी के दर्शन के लिए उमड़ी स्थानीय लोगो की भीड़ मां की भक्ति में लीन रही।
देवघर- के कोरियासा में बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा महिलाओं के बीच समान वितरण किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के कोरियास में आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एवं ग्रुप के एएसजी महिलाओं को बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी एवं डाबर कंपनी के समान वितरण किया गया। डाबर ग्लूकोज, डाबर बीटा, अदरक और लहसुन का पेस्ट, तेल जूस, डाबर का रेड टूथपेस्ट, और भी बहुत तरह की समान महिलाओं को वितरण किया गया। जिससे ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। बहुत से घरों में दिक्कत के कारण यह सब समान नहीं खरीदा जा सकता। और बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी ऐसे ही परिवार को इस तरह के समान हर महीने वितरण करते हैं। बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने मौके पर कहा गरीब असहाय महिला को मदद हो सके। हम सभी हर महीने गांव गांव में इस तरह का सामान वितरण करते हैं।
देवघर- समाहरणालय के पास सरना धर्म कोड एवं आदिवासी धर्म कोड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का धरना प्रदर्शन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष जातिगत जनगणना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मौके पर धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया। इस धरना प्रदर्शन में जिला के सभी प्रखंडो से जेएमएम कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर जिला के उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, परिमल सिंह भूपेन, सुरेश साह नीलम देवी राहुल चन्द्र वंशी,नंद किशोर दास मुख्यरूप से उपस्थित थे। वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपानीति केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जातीगत जनगणना का झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी पुरजोर विरोध करती है। जरूरत पड़ा और बड़ा आंदोलन होगा। आज बिना सरना कोर्ड के आदिवासियों की जातिगत गणना नहीं हो सकेगी जो आदिवासी मुलबासी के साथ अन्याय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जनगणना इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा और बिना सरना धर्मकोर्ड पास किए बगैर जातिगत जनगणना निराधार है। भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है, मौके पर उन्होंने असम और मध्यप्रदेश की घटना का जिक्र भी किया। केंद्रीय समिति के निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आदिवासी मूलवासी की जातिगत जनगणना से तब तक नहीं जोड़ा जा सकेगा जब तक आदिवासी सरना कोड लागू नहीं होता है।
देवघर- के 46वें उपायुक्त के रूप में आज  नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के 46वें उपायुक्त के रूप में आज  नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता- धरातल पर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा आज दिनांक 27.05.2025 को देवघर जिला के 46वें उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला, 2025 बेहतर प्रबंधन व सफल संचालन सही तरीके से हो, ये राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार हैं। दूसरी ओर देवघर जिला की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन का उद्देश्य होगा। इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो कि एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके। आगे उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा। इसके साथ हीं धरातल पर योजनाओं को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि वंचित लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ अच्छादित किया जा सके।