मध्य प्रदेश के दतिया में मधुकर सारस्वत सम्मान 2025 से सम्मानित हुए बलिया के विद्वान डॉ विद्यासागर उपाध्याय
![]()
संजीव सिंह बलिया!अपने एक दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के दतिया में बलिया निवासी ख्यातिलब्ध दार्शनिक और साहित्यकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय को दतिया के विद्वत समाज द्वारा प्रतिष्ठित मधुकर स्मृति सम्मान 2025, प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम् ,पुष्पहार और अनेक ग्रंथ भेंट करके सम्मानित किया गया। ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त चार विद्वानों,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों की उपस्थिति में डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने मधुकर शोध संस्थान द्वारा स्थापित बड़े बहादुर जू की हवेली स्थित मधुकर भवन का उद्घाटन किया।बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ विद्यासागर ने निर्धारित 'वैशेषिक दर्शन एवं नव परमाणुवाद' विषयक पर उपस्थित विद्वत समाज के समक्ष लगभग एक घंटे का सारगर्भित व्याख्यान दिया। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस उपलब्धि पर बलिया के विद्वानों में हर्ष व्याप्त है।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, डॉ विश्राम यादव, डॉ गणेश पाठक, हरेंद्र नाथ मिश्र,करुणानिधि तिवारी,संतोष दीक्षित, डॉ शिवकुमार शुक्ला, डॉ रघुवंश मणि पाठक, शिवजी पाण्डेय रसराज, फतेह चंद बेचैन, नन्द जी नंदा, जितेन्द्र यादव स्वाध्यायी,राजेश सिंह श्रेयश, रामदरस यादव , मौलाना मजहर अली आदि ने बधाई दिया है।
![]()


संजीव सिंह बलिया!अपने एक दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के दतिया में बलिया निवासी ख्यातिलब्ध दार्शनिक और साहित्यकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय को दतिया के विद्वत समाज द्वारा प्रतिष्ठित मधुकर स्मृति सम्मान 2025, प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम् ,पुष्पहार और अनेक ग्रंथ भेंट करके सम्मानित किया गया। ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त चार विद्वानों,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों की उपस्थिति में डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने मधुकर शोध संस्थान द्वारा स्थापित बड़े बहादुर जू की हवेली स्थित मधुकर भवन का उद्घाटन किया।बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ विद्यासागर ने निर्धारित 'वैशेषिक दर्शन एवं नव परमाणुवाद' विषयक पर उपस्थित विद्वत समाज के समक्ष लगभग एक घंटे का सारगर्भित व्याख्यान दिया। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस उपलब्धि पर बलिया के विद्वानों में हर्ष व्याप्त है।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, डॉ विश्राम यादव, डॉ गणेश पाठक, हरेंद्र नाथ मिश्र,करुणानिधि तिवारी,संतोष दीक्षित, डॉ शिवकुमार शुक्ला, डॉ रघुवंश मणि पाठक, शिवजी पाण्डेय रसराज, फतेह चंद बेचैन, नन्द जी नंदा, जितेन्द्र यादव स्वाध्यायी,राजेश सिंह श्रेयश, रामदरस यादव , मौलाना मजहर अली आदि ने बधाई दिया है।






ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय थाना परिसर में ईद-उल अजहा (बकरीद) त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कौशल पाठक, तहसीलदार राजेश यादव उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाए. शासन की गाइड लाइन को किसी प्रकार से कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि किसी भी सार्वजनिक का स्थान पर जानवरों की कुर्बानी न दिया जाए. बैठक में स्थानीय नगर पंचायत के साथ ही ग्रामीण अंचलों के गणमान्य जन मौजूद रहे. बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, एडवोकेट सफीक अहमद, पप्पू कुरैशी, जुल्फिकार राईन, नसीम इराकी, यूनुश अहमद, प्रह्लाद सिंह, काशीनाथ जायसवाल आदि रहे.
चौक में चल रहे समर कैंप में छात्राओं को व्यायाम व कबड्डी का खेल खिलाया गया। समर कैंप के दौरान मंगलवार को छात्राओं को व्यायाम व खेलकूद का अभ्यास कराया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप की शुरुआत काफी उत्साहपूर्ण रही।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया), 2 जून 2025: नगरा क्षेत्र के मुख्य डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में आधार कार्ड में संशोधन कराने आए लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामूली संशोधन — जैसे नाम, जन्मतिथि या पते में बदलाव — के लिए भी कर्मचारियों द्वारा ₹100 से ₹200 तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है, जबकि सरकार द्वारा तय शुल्क मात्र ₹50 है। लोगों ने की कार्यवाही की मांग नगरा नगर पंचायत के निवासी बिन्नी देवी ने बताया, “मैं अपने बेटे के आधार कार्ड में मोबाइल लिंक कराने गई थी। वहाँ मौजूद कर्मचारी ने ₹100 मांगे और यह भी कहा कि पैसे नहीं दोगे तो काम नहीं होगा।” इस तरह की शिकायतें कई ग्रामीणों ने की हैं, जो रोज़ डाकघर के चक्कर काटते हुए थक चुके हैं। सरकारी नियमों की हो रही अनदेखी UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार, आधार अपडेट के किसी भी कार्य के लिए ₹50 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें भी रसीद देना अनिवार्य है। लेकिन नागरा डाकघर में न तो रसीद दी जा रही है और न ही तय दर का पालन हो रहा है। डाकघर प्रशासन की चुप्पी जब इस विषय पर नगरा डाकघर के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि यदि कोई शिकायत लिखित में दी जाती है तो वे जाँच करेंगे। यह बयान खुद में ही सवाल खड़ा करता है कि बिना निगरानी के कैसे अवैध वसूली हो रही है? प्रशासन से मांग क्षेत्रीय जनता ने जिला कलेक्टर और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि वे नगरा पोस्ट ऑफिस में हो रही इस तरह की अवैध वसूली की जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा न वसूल सके।
इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अहिल्याबाई होलकर को नमन करते हुए उनके वीरता एवं समाज सेवा पर चर्चा करते हुए कहा की हमें अपने इतिहास से सिखाते हुए ही सामाजिक समरसता एवं समता मूलक समाज का निर्माण करना है जहां गरीब की आवाज सुनी जाए वंचितों की बात कहीं जाए और उनका अधिकार दिलाने की दिशा में काम किए जाएं। समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में देश के महान हस्तियों के विचारों का सम्मान करते हुए सामाजिक समरसता एकता अखंडता और भाईचारा को बढ़ावा देने के दिशा में कार्य करती है।हमारे नेता के नीतियों में विकास और रोजगार प्रथम है। इस अवसर पर बीरबल राम, राजन कन्नौजिया,सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" श्रीमती चिन्ता यादव, रविन्द्र यादव, नित्या सैनी, जगमोहन बिंद,सुरेन्द्र यादव, रामनाथ पासवान चंदन यादव आदि उपस्थित रहे।
बलिया।शासन के मनसानुसार बैरिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भिखाछपरा पर संचालित समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा निखर रही है। अनुशासन के साथ जीवन कौशल सिखाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी उत्साह के साथ बच्चे भाग लेकर चित्रकला, संगीत, नृत्य, योग, खेलकूद, कंप्यूटर शिक्षा, सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण ले रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया के निर्देशन में कैम्प का संचालन कर रहे श्यामनन्दन मिश्र एवं पंकज सिंहने अपने संदेश में कहा कि उनका उद्देश्य बल्कि बच्चों को एक सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण देना है। प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक बच्चा कुछ नया सीखे, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और अपने भविष्य की नींव मजबूत करे।कैम्प में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का हुनर भी समर कैम्प में दिखाया जा रहा है।
नगरा(बलिया)। स्थानीय पीएचसी पर चिकित्सा स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 रोगियों का परिक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुरुष दोनों मिलाकर 150 आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें परिक्षणोपरान्त 35 लोगों का ओपीडी हुआ। जिन्हें आवश्यकतानुसार सलाह के साथ दवा की खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा. अनुष्का सिंह पैथालॉजिस्ट पिसीकोलाजी, डा. अमर कुमार पाल राम ध्यान आदि रहे।
Jun 06 2025, 08:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
51.9k