लखनऊ में तीन साल की दिव्यांग बच्ची के साथ दरिंदगी, हालत गंभीर
राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक तीन वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को गठन किया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपी की फुटेज की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।
मेट्रो पुल के नीचे अपने माता-पिता के साथ सो रही थी बच्ची
बता दें कि मेट्रो पुल के नीचे अपने माता-पिता के साथ सो रही तीन वर्षीय दिव्यांग बच्ची को एक अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया और उसके साथ गलत काम कर फरार हो गया। परिजनों को बच्ची खून से लथपथ मिली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। डीसीपी मध्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीड़ित परिवार उन्नाव का रहने वाला है। यहां पर रहकर कबाड़ बीनने का काम करता है।
घटना के अनावरण के लिए पांच टीमे गठित
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामल प्रकाश में आने के बाद थाना आलमबाग पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची काे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार के साथ पुलिस व मेडिकल की टीम है। इस घटना के अनावरण के लिए कुल पांच टीमे लगाई गई। शीघ्र ही इस पूरे घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
लगातार हो रही दुष्कर्म व छेड़ाछाड़ की घटनाएं
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम के बाद बेटियां सुरक्षित नहीं है। इनके साथ लगातार दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है। आलमबाग में आज जो दरिंदगी की घटना सामने आयी है वह बेहद ही चौंकाने वाली है साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान है।जिस मेट्रों के नीचे यह घटना हुई है वहां पर हर समय चहल पहल रहती है। साथ ही पुलिस की यहां पर गश्त भी रहती है। इसके बाद बेखौफ दरिंदा दिव्यांग बच्ची को मां-बाप के पास से उठाकर ले गए और दरिंगी करने के बाद भाग निकला।









Jun 05 2025, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k