सुल्तानपुर: कानूनगो I.P. सिंह पर अवैध वसूली और संपत्ति अर्जन के गंभीर आरोप
![]()
* किसान कांग्रेस नेताओं ने डीएम से की शिकायत, एक ही क्षेत्र में वर्षों से तैनाती पर भी उठे सवाल
सुल्तानपुर। सदर तहसील क्षेत्र में तैनात कानूनगो आई.पी. सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर किसान कांग्रेस नेताओं शरद श्रीवास्तव और कन्हैया लाल सोनी ने अवैध वसूली, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
दोनों नेताओं ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की कि आईपी सिंह ने लेखपाल पद पर रहते हुए वर्षों तक छावनी सदर, करौंदिया, गोराबारिक और पयागीपुर क्षेत्रों में तैनात रहकर "सेटिंग-गेटिंग" के ज़रिए वहीं पर कानूनगो बनकर पद का दुरुपयोग किया।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आईपी सिंह ने अपने और परिवार के नाम अवैध रूप से कीमती संपत्तियां भी अर्जित की हैं, जिनकी जांच आवश्यक है। उन्होंने डीएम से आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर डीएम कुमार हर्ष ने गंभीरता दिखाई है और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि I.P. सिंह पर पहले भी कई बार विवादों और शिकायतों को लेकर चर्चा होती रही है, और अब एक बार फिर वह कानूनगो बनने के बाद सुर्खियों में हैं।


सुल्तानपुर,अयोध्या के द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 4 जून 2025 को गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय”बजरंगी” के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह”राणा” के नेतृत्व में योग मैराथन दौड़ का आयोजन पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य और मुख्य महाविद्यालय प्रभारी प्रो.मो.शाहिद द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की गई।प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि एक विद्यार्थी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन शैली में शामिल करना आवश्यक है।कार्यक्रम संयोजिका प्रो.गीता त्रिपाठी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ.रवीन्द्र शुक्ला,डॉ.विक्रमादित्य यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर प्रो.शक्ति सिंह,प्रो. नीलम तिवारी,प्रो.मनोज मिश्रा, डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.अरविंद द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्रा, डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय सिंह,नन्द लाल विश्वकर्मा और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर,विश्व हिंदू महासंघ सुल्तानपुर की एक बैठक पयागीपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार 5 जून से 11 जून तक योगी आदित्यनाथ जी के अवतरण दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सदस्यों से विचार विमर्श के बाद बनाई गई,तय किया गया की 5 जून को सीताकुंड धाम पर साधु संतों का सम्मान,6 जून को गौ सेवा,7 जून से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसके अंतर्गत 54 पौधों का रोपण किया जाएगा,8 जून को स्वच्छता कार्यक्रम सीता कुंड धाम पर,10 जून को दीन दुखियों की सेवा एवं 11 जून को श्री सीताकुंड धाम स्थित श्री शनि देव नवग्रह मंदिर में सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने सदस्यों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने व भव्य तरीके से मनाने का आवाहन किया।
आज घासीगंज वार्ड स्थित गभड़िया क्षेत्र में जेल रोड पर जलनिकासी हेतु नाली एवं डामरीकृत सड़क निर्माण का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह सड़क काफी समय से जर्जर थी, जहां समुचित जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे होने वाली असुविधाओं के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों एवं कारागार प्रशासन द्वारा काफी समय से निरन्तर माॅग की जाती रही है।
समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा लगभग 38.00 लाख रू0 की लागत से 275 मी0 लम्बी हाटमिक्स डामरीकृत सड़क एवं दोनों पटरियों के किनारे नालियों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर आज लोकार्पण किया गया है, इसके बनने से राजेन्द्र नगर काॅलोनी व कारागार तक आस-पास रहने वाले स्थानीय निवासियों को लाभ पहुॅंचेगा। इसी के साथ ही ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के पूर्व 05 पेड़ पाकड़, नीम, जामुन आदि का वृक्षारोपण पालिकाध्यक्ष ने किया व स्थानीय जनमानस से अपील करते हुए कहा नगर क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिए नगर पालिका सड़कों व नालियों का निर्माण कराती है, आप सभी स्थानीय जन का भी कर्तव्य बनता है कि सड़कों व नालियों की सुरक्षा व देखभाल करें, किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें, जिससे समुचित ढंग से सड़कों व नालियों की साफ-सफाई इत्यादि कार्य हो सके। स्थानीय निवासियों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क व नाली बनाने पर पालिकाध्यक्ष की सराहना की।
कार्यक्रम का संयोजन सभासद अन्तिमा गुप्ता व सन्दीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभासद प्रवीण मिश्र, गिरीश कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र, अफजल अंसारी, भैयादीप सिंह, संजय कप्तान, विजय कुमार जायसवाल, अरूण कुमार तिवारी, राजू पीको तथा मो0 अहमद, राधेश्याम कसौधन, घनश्याम गुप्ता, सियाराम प्रजापति, रवीन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश सोनी, डी0पी0 श्रीवास्तव, विजय कुमार टण्डन, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में स्थानीय जनमानस व गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल के लाख निवेदन के बावजूद भी प्रशासन ना तो नदी में सीधे गिरते नालों को बंद करवा पा रहा है ना ही फैक्ट्रीयों से छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी पर अंकुश जिसका खामियाजा जलीय जीव जंतुओं को उठाना पड़ा रहा है,, मंगलवार प्रात: जब गोमती मित्र अपने दैनिक श्रमदान के लिए सीता कुंड धाम पहुंचे तो तट पर पानी पर उतराती मरी हुई मछलियों को देखकर दंग रह गए,जिनकी तादाद इकाई दहाई में नहीं बल्कि सैकड़ो में थी और यह इस बात को सिद्ध करने के लिए काफी है की गोमती नदी के जल के प्रदूषण ने अपने उच्च स्तर को प्राप्त कर लिया है,जिस नदी को जीवनदायिनी कहा जाता है।
उसी नदी का जल जलीय जीव जंतुओं के जीवन के संकट का कारण बन गया है,इतनी ज्यादा तादाद में मछलियों का मरना गंभीर बीमारियों के फैलने का कारण भी बन सकता है क्यूंकि मछलियों को लोग भोजन में तो लेते ही हैं साथ ही नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस गंभीर प्रदूषण का शिकार बनना पड़ सकता है।
गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,दिनकर सिंह,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,सेनजीत कसौधन,विकास शर्मा,विपिन सोनी,अजय वर्मा आदि ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने का निवेदन किया है।
ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के अवसर पर जिले में कलेक्ट्रेट परिसर और विजेथुआ महावीरन धाम सहित सैकड़ों स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें विजेथुआ महावीरन धाम में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कलान सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह द्वारा विजेथुआ महावीरन मंदिर के पास स्तिथ मां देवी दुर्गा मंदिर पर भव्य विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
तो वहीं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी ने भव्य भंडारे का प्रसाद वितरण कर भंडारे की शुरुवात किया। जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं विजेथुआ महावीरन धाम में आयोजित विशाल भंडारे को लेकर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ये हमारे और विद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार भंडारा चल रहा है लोग आ रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे।
विजेथुआ धाम के महत्व के बारे में उन्होंने बताया कि इसका महत्व रामायण काल से ही है जब हनुमान जी संजीवनी लेने के लिए जा रहे थे तब कालनेमि राक्षस ने हनुमान जी का रास्ता रोका था जिसका उन्होंने नरसंहार कर के हनुमान जी आगे बढ़े थे। कालनेमि यही धरती में समा गया था।
वहीं पूजा पाठ कराने वाले पंडित ने भी अंजनी पुत्र अतुलित बलधामा की गाथा बताई। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे कलयुग बढ़ेगा वैसे वैसे धाम की महत्ता भी बढ़ती जा रही है। धाम में स्तिथ मकरी कुंड को लेकर बताया कि वहां स्नान करने से सारे पाप खत्म हो जाता है।
सुल्तानपुर,कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से विकसित कृषि संकल्प अभियान चयनित गांवों में संचालित किया जा रहा है। बीती मंगलवार को करौंदीकलां के गौरा टिकरी,समुदा,बूढ़ापुर और अखंडनगर के हाजीपुर बीरी,बनगवांडीह,हरथुआ बभनपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।किसानों को उन्नत कृषि,बीज उपचार,मृदा परीक्षण,जैविक खेती,मत्स्य पालन,पशुपालन आदि विषयों पर विस्तार से बताया गया। समुदा गांव में संयुक्त कृषि निदेशक ए.के मिश्र ने सरकार की ओर से कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी दी।
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उपजिलाधिकारी लम्भुआ/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द की उपस्थिति में जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालयों में, जंहा भूमि उपलब्ध नहीं है, भूमि पुनर्ग्रहण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद में रिक्त योग प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को निर्देशित किया।
सुलतानपुर,स्थानीय गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में आज दिनांक 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को बजरंग बली के परम भक्त महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय'बजरंगी'जी के संरक्षण व आशीर्वाद से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह 'राणा' जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से प्रसाद के रूप में शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रो.राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रो.मो. शाहिद, प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.नीलम तिवारी, प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.गीता त्रिपाठी, डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेन्द्रनाथ मिश्र,डॉ.संध्या श्रीवास्तव, डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.आशीष दूबे,डॉ. विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.दीपा सिंह,लक्ष्मीनारायण शुक्ला,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अंशू श्रीवास्तव,अरुण कुमार मिश्र, दिनेश दूबे,अजय प्रताप सिंह, नन्दलालविश्वकर्मा,गौरव, सहित अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
Jun 04 2025, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k