महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं शिकायतें:20 में से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण, जिला कारागार का निरीक्षण भी किया
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । ज्ञानपुर में महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 20 शिकायती मामले सामने आए। तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नीलम प्रभात ने बताया कि जनसुनवाई में अधिकतर घरेलू हिंसा के मामले सामने आए। कई मामलों में 10-11 साल तक साथ रहने के बाद भी पति द्वारा पत्नी को घर से निकालने की शिकायतें मिलीं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समाधान में समय लगता है।
समाज को भी आगे आकर इस तरह की घटनाओं को रोकना होगा जनसुनवाई के बाद महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाई गई व्यायामशाला की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमित जगह में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराना प्रशंसनीय है।



May 29 2025, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k