लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार की एसटीएफ से मुठभेड़ में मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ गौतमबुद्धनगर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य नवीन कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया। नवीन, कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा का शार्प शूटर था और दिल्ली के एक व्यापारी की सनसनीखेज हत्या सहित कई जघन्य अपराधों में वांछित चल रहा था।
मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी के रूप में हुई
घटना 28 मई की रात लगभग 10:20 बजे थाना कोतवाली, जनपद हापुड़ के निजामपुर तिराहा क्षेत्र में हुई। विश्वसनीय सूचना पर संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी की, तो मोटरसाइकिल से आते दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई। उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
बरामद सामग्री
एक टोरस पिस्टल (.32 बोर)
दो जिंदा कारतूस
चार खोखा कारतूस
मोटरसाइकिल (DL-4-SCS-9237)
एक जोड़ी चप्पल और दो गमछे
घायल पुलिसकर्मी
उप निरीक्षक विजेन्द्र दिवाच (स्पेशल सेल दिल्ली)
मुख्य आरक्षी अंकुर सिंह (एसटीएफ नोएडा)
दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
आपराधिक पृष्ठभूमि
नवीन कुमार इंटरमीडिएट तक पढ़ा था लेकिन शुरुआती दौर से ही अपराध की राह पकड़ चुका था। वर्ष 2008 में पहली बार शस्त्र अधिनियम में पकड़ा गया था। इसके बाद वह जग्गू पहलवान गैंग से जुड़ गया और उसके मारे जाने के बाद गैंग का नेतृत्व खुद करने लगा। बाद में वह हाशिम बाबा के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया।
प्रमुख संगीन वारदातें
2009: दिल्ली के हर्ष विहार निवासी अमित भारद्वाज की अस्पताल में गोली मारकर हत्या (थाना साहिबाबाद)
2011: बाबरपुर निवासी सुमित का अपहरण कर हत्या, शव मुजफ्फरनगर में फेंका गया (थाना वेलकम, दिल्ली)
2014: दिल्ली के मेटल व्यापारी संजय गुप्ता के कार्यालय में डकैती, लाखों की लूट (थाना सदर बाजार)
2015: गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया (थाना गुरुग्राम सदर)
2024: दिल्ली के व्यापारी सुनील जैन की हत्या (थाना फर्श बाजार), जिसमें मकोका के तहत केस दर्ज
नवीन कुमार पर दर्ज रहे संगीन मामले
क्र.
थाना
जनपद
अपराध
धारा
1
सीमापुरी
दिल्ली
शस्त्र अधिनियम
25
2
साहिबाबाद
गाजियाबाद
हत्या
302
3
गुरुग्राम
हरियाणा
दोहरी हत्या
302/307
4
सदर बाजार
दिल्ली
डकैती
392/397
5
फर्श बाजार
दिल्ली
व्यापारी हत्या
3/4 मकोका, BNS की धाराएं
पुलिस मुठभेड़ का केस
उपरोक्त मुठभेड़ की घटना को लेकर थाना कोतवाली हापुड़ में मु०अ०सं० 328/25, धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।








May 29 2025, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k