लखनऊ: जिलाधिकारी विशाख जी ने किया मोहन रोड पुल के कैटल घाट और किला मुहम्मदी नगर ड्रेन का निरीक्षण
लखनऊ। जनपद लखनऊ में जिलाधिकारी विशाख जी. ने आज शारदा नहर की लखनऊ शाखा पर ग्राम सरोसा भरोसा स्थित मोहन रोड पुल के दोनों ओर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित कैटल घाट और रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि परियोजना के अंतर्गत: दो आरसीसी 120 मीटर लंबे कैटल घाट तथा कुल 800 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
जिलाधिकारी ने नहर मार्ग की मरम्मत और रिक्त नहर भूमि को अतिक्रमण से संरक्षित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
किला मुहम्मदी नगर ड्रेन का गहन निरीक्षण
निरीक्षण के अगले चरण में जिलाधिकारी ने तहसील सरोजनी नगर के शहरी क्षेत्रों जैसे खजाना मार्केट, आशियाना, ट्रांसपोर्ट नगर, और ओमेक्स सिटी के अंतर्गत आने वाली किला मुहम्मदी नगर ड्रेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण का दायरा पकरी के पुल से लेकर शहीद पथ कलवर्ट तक रहा। इस दौरान सीएनडीएस परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि ड्रेन की रिमॉडलिंग परियोजना में निम्न बिंदु शामिल हैं: यूटिलिटी शिफ्टिंग, शहीद पथ कलवर्ट का निर्माण, ड्रेन की सफाई और पुनर्निर्माण, कच्चे हिस्सों का पक्का निर्माण, जो सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे यह अधिकारी
निरीक्षण के समय सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार वैश्य, सहायक अभियंता धनंजय तिवारी तथा सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार और स्थानिक अभियंता आशीष मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण राजधानी लखनऊ में चल रहे बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और जल निकासी व्यवस्था सुधार की दिशा में प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन से आगामी मानसून सत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।










May 28 2025, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.5k