देवघर- समाहरणालय के पास सरना धर्म कोड एवं आदिवासी धर्म कोड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का धरना प्रदर्शन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष जातिगत जनगणना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मौके पर धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया। इस धरना प्रदर्शन में जिला के सभी प्रखंडो से जेएमएम कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर जिला के उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, परिमल सिंह भूपेन, सुरेश साह नीलम देवी राहुल चन्द्र वंशी,नंद किशोर दास मुख्यरूप से उपस्थित थे। वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपानीति केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जातीगत जनगणना का झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी पुरजोर विरोध करती है। जरूरत पड़ा और बड़ा आंदोलन होगा। आज बिना सरना कोर्ड के आदिवासियों की जातिगत गणना नहीं हो सकेगी जो आदिवासी मुलबासी के साथ अन्याय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जनगणना इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा और बिना सरना धर्मकोर्ड पास किए बगैर जातिगत जनगणना निराधार है। भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है, मौके पर उन्होंने असम और मध्यप्रदेश की घटना का जिक्र भी किया। केंद्रीय समिति के निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आदिवासी मूलवासी की जातिगत जनगणना से तब तक नहीं जोड़ा जा सकेगा जब तक आदिवासी सरना कोड लागू नहीं होता है।
देवघर- के 46वें उपायुक्त के रूप में आज  नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के 46वें उपायुक्त के रूप में आज  नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता- धरातल पर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा आज दिनांक 27.05.2025 को देवघर जिला के 46वें उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला, 2025 बेहतर प्रबंधन व सफल संचालन सही तरीके से हो, ये राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार हैं। दूसरी ओर देवघर जिला की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन का उद्देश्य होगा। इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो कि एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके। आगे उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा। इसके साथ हीं धरातल पर योजनाओं को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि वंचित लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ अच्छादित किया जा सके।
देवघर- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पदभार ग्रहण करने के बाद बाबा मंदिर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर पहुँचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर जिलावासियों हेतु सुख, शांति और स्वास्थ्य की कामना की। इसके अलावा मंदिर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों के अलावा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ व्यवस्थापन, कतारबद्ध जलार्पण, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता और निगरानी, शीघ्र दर्शनम कूपन, श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त की बैठक सम्पन्न, विशेष जोर नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और रूट लाइन की स्वच्छता पर।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना था, जिसमें विशेष फोकस नालों की सफाई, रूट लाइन और मंदिर क्षेत्र की समग्र स्वच्छता एवं अतिक्रमण हटाने पर रहा। नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि चूंकि श्रावणी मेला और मानसून एक साथ आते हैं, इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि रूट लाइन और बाबा मंदिर क्षेत्र सहित पूरे नगर में कोई भी नाला जाम न हो। विशेषकर कांवड़ मार्ग पर जलजमाव की स्थिति किसी भी हालत में उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। नालों की सफाई पर विशेष निर्देश बैठक में सभी वार्ड जमादारों को बुलाकर उनके अधीन वार्डों के नालों को प्राथमिकता के आधार पर साफ कराने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने प्रत्येक जमादार से उनके-उनके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें साफ-साफ लक्ष्य सौंपा। कुछ जमादारों ने नालों की सफाई में आ रही इंजीनियरिंग समस्याओं जैसे कि टूटे हुए नाले, अवरुद्ध पाइपलाइन, या अतिक्रमण की समस्या की जानकारी दी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर अभियंता दल के नेतृत्वकर्ता सह सहायक अभियंता (AE) पारस को तत्काल बैठक में बुलाया गया और उन्हें क्षेत्रवार समस्याओं के अनुसार आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्य करने के आदेश दिए गए। प्रत्येक कार्य के लिए समय-सीमा भी तय की गई। अतिक्रमण और समग्र सफाई पर कार्ययोजना नगर प्रबंधक श्री प्रकाश को श्रावणी मेला के लिए सफाई नोडल अधिकारी तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नालों के ऊपर और आसपास के अतिक्रमण, मंदिर क्षेत्र, कांवड़ रूट लाइन, और जसीडीह स्टेशन के आसपास की सफाई एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करें। विशेष रूप से रूट लाइन क्षेत्र में सड़कों पर पड़े भवन निर्माण सामग्री (construction materials) को तत्काल हटाने और यदि संबंधित व्यक्ति/दुकानदार न हटाए तो उन पर विधिसम्मत जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो। इसके अलावा प्रकाश को निर्देशित किया गया कि वे बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का संकलन करें और एक समग्र कार्ययोजना (रोडमैप) तैयार कर कल तक नगर आयुक्त को प्रस्तुत करें। यह कार्ययोजना कार्यों की प्राथमिकता, जिम्मेदार अधिकारी, और समयसीमा के विवरण के साथ होनी चाहिए। उपस्थित अधिकारीगण बैठक में नगर आयुक्त के साथ-साथ उप नगर आयुक्त  सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह एवं सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने क्षेत्रीय समन्वय और सतत निगरानी का भरोसा दिलाया। बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला देवघर की पहचान है, और नगर निगम की यह नैतिक व प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाए। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के अंत में नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
देवघर-भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा देवघर प्रखंड में।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की सेना के सम्मान में आज भाजपा देवघर प्रखंड की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर राय के नेतृत्व में देवघर प्रखंड से तिरंगा यात्रा निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए से देवघर प्रखंड पहुंची 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के। सेंकड़ों की संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठन हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए। "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से शहर गूंज उठा प्रोफेसर राजीव सिंह ने कहा यह हम लोग के लिए गर्व की बात है। जिस प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए भारतीय सेना को सलाम करते हैं चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को उसी भाषा में जवाब मिला है। सेना को खुली छूट दी गई और उन्होंने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराया। दास ने राफेल, मिसाइलों और भारतीय सेना की ताकत की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मनों को कहीं भी ढूंढ निकालता है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकियों के खिलाफ हर हमले का पलटवार ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर करेगा। मौके पर ईश्वर राय प्रभारी राजीव सिंह चंद्रशेखर खवाड़े संतोष मिश्रा निर्मल मिश्रा पवन पांडे प्रमोद कुमार अशोक कुमार एवं सभी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
देवघर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद दुमका जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में भाग लेने हेतु देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। जहां उनका देवघर जिला कांग्रेस द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। देवघर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश नेत्री शबाना खातून, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, अवधेश प्रजापति,नगर अध्यक्ष रवि केसरी आदि ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में उनके आगमन पर उनका स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। सह प्रभारी एयरपोर्ट से सीधे दुमका के लिए रवाना हो गए, जहां वो रैली को संबोधित करेंगें। साथ ही आगामी 21 मई को देवघर में आयोजित रैली को संबोधित करेंगें। इस दौरान ,रवि वर्मा,अजय कुमार कृष्ण,प्रियांशु सिंह,आदर्श केशरी,संतोष यादव आदि मौजूद थे।
देवघर- झामुमो महिला मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलम देवी की अध्यक्षता में पार्टी मिलन सह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झामुमो महिला मोर्चा देवघर जिला का पुर्व जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय समिति सदस्य नीलम देवी की अध्यक्षता मे पार्टी मिलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनों महिलाओ ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। सबो को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवं सदस्यता रशीद प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि की तौर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार का बेहतरीन किये जा रहे कार्य से प्रभावित होकर और महिला नेत्री सह गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन से प्रभावित होकर काफी संख्या मे महिलाऐं पार्टी से जुड रही है। आने वाले समय मे बहुत सारी महिला नेत्री सह कार्यकर्ता दुसरे दल को छोड़कर झामुमो की सदस्यता करने वाली है। झामुमो मे तमाम सदस्यता ग्रहण करने वाली कार्यकर्ता का हम स्वागत करते है। उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री लगातार महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए महिला कल्याणकारी योजना ला रहे है। हम महिला संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करते हुए आम लोगो तक संगठन के माध्यम से सरकार की योजनाओ को पहुचाने का काम करेगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी युवा नेता राहुल चनदवंशी महानगर सचिव मृत्युंजय राउत महिला नेत्री रजनी सिन्हा हीरा देवी काजल कुमारी अंशुमाला मंजु दास बेलिया देवी सावित्री हांसदा विद्या रानी और वैभव चंद्रवंशी अनिश कुमार आदि उपस्थित थे।
वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन ऑर्गनाइजेशन की टीम के द्वारा नेत्र शिविर चिकित्सा का आयोजन ग्राम मगडीहा में।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की टीम द्वारा नेत्र चिकित्सक डॉ. एन. डी. मिश्रा के नेतृत्व में देवघर जिले के सोनारायठाडी प्रखंड के एक विशेष समुदाय बाहुल गांव मगडीहा मुस्लिम टोला के एक स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लगभग सौ स्कूली बच्चों को डॉ. एन.डी.मिश्रा ने आंख की जांच कर आवश्यक दवाइयां और रोग निदान के लिए परामर्श दिए। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर और उनका समाधान करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बच्चे को खराब दृष्टि की बाधा के बिना अकादमिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिले। मौके पर सभी बच्चों को यूनिफार्म, पेंट व स्कर्ट भी डॉ. एन.डी.मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या नेत्र जांच करवाया।डॉ मिश्रा द्वारा उन्हें भी दवाई और आवश्यक सलाह दिया गया। मौके पर डॉ. एन.डी.मिश्रा ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। वे हमें अपने आस-पास की दुनिया को देखने में मदद करती हैं। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। ताकि आगे की किसी भी प्रकार की क्षति को रोका जा सके। मौके पर ग्रामिणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आज के इस भौतिक युग में इस तरह के शिविर का आयोजन बहुत ही मानवीय और पुण्य का काम है ।क्योंकि आंखें हैं तो सब कुछ है अन्यथा कुछ नहीं। ग्रामीणों ने कैंप का आयोजन करने वाले डॉ. एन.डी.मिश्रा व वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की टीम को साधुवाद दिया। ज्ञात हो कि वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा डॉ. एन. डी. मिश्रा के नेतृत्व में देवघर जिले के सोनारायठाडी प्रखंड के मुस्लिम बाहुल गांव मगडीहा को शत प्रतिशत परिवार नियोजित गांव बना देने से उत्साहित टीम द्वारा सोनारायठाडी प्रखंड के पांच पंचायतों के दस गांव को पूर्णरूपेण जनसंख्या नियंत्रित पंचायत बनाने के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से बीच बीच में इस प्रकार का आयोजन कराया जाता है। इन गांव को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ साथ जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से वैसे महिलाओं को जिनको दो बच्चे हैं उनका फैमिली प्लानिंग क तहत ऑपरेशन वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कराया जाता है। उनके बच्चों की देखभाल के तहत उन्हें पांच वर्ष तक सारी सुविधाएं दी जाती है। ताकि उनका परिवार स्वस्थ रहे। उन बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा भी टीम उठाती है। बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता मौजा, किताब, कॉपी पेंसिल, बैग सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. मिश्रा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से मगडिहा वासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन लाकर पूर्ण जनसंख्या नियंत्रित गांव में बदल पाया, आगे भी कुछ समय में इन पांचों पंचायतों को भी पूर्णरूपेण जनसंख्या नियंत्रित पंचायत के रूप में परिवर्तित कर पाउंगा। आप लोगों से अपेक्षा करते हैं इसमें सहयोग करें और इस लक्ष्य को निश्चित तौर पर हम लोग प्राप्त करेंगे।
गायत्री परिवार का युग निर्माण योजना।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: ज्योति कलश रथयात्रा के माध्यम से दिनांक 18 मई 2025 गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से भारत भ्रमण तथा आध्यात्मिक जागरण को निकली ज्योति कलश रथ सारवां प्रखंड के सुप्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर प्रांगण पहुंची जहां गायत्री परिवार तथा सनातनी श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथ का भव्य स्वागत किया। धर्मध्वज, राष्ट्र ध्वज, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित ज्योति कलश रथ डकाय दुबे बाबा मंदिर प्रांगण से चलकर डकाय, जोगिया टिकुर,बाराकोला,गोंदलबारी, भुरकुंडा,देवपहरी,धावाडंगाल ग्रामों के परिभ्रमण के क्रम में जिला उपसमन्वयक सह आध्यात्मिक प्रवक्ता उमाकान्त राय ने ज्योति कलश रथयात्रा के उद्देश्य को आत्मसात कराते हुए कहा कि अखंड ज्योति एवं युगशक्ति अवतरण का शताब्दी वर्ष 2026 तक युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार को जन जन, घर घर तक पहुंचाने का संकल्प है।जिन घरों तक गुरुदेव के विचार नहीं पहूंचे हैं,उन घरों को परमपूज्य गुरुदेव रचित पुस्तकों तथा पत्रिकाओं को नि: शुल्क वितरण किया जा रहा है। नैतिक सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक क्रान्ति द्वारा सतयुगी वातावरण तैयार करने का प्रबल प्रयास ज्योति कलश रथयात्रा के माध्यम से किया जा रहा है ताकि युग निर्माण योजना सफल हो। घर घर में गायत्री यज्ञ-हवन , साधना तथा देवस्थापना की व्यवस्था की जा रही है।बडी संख्या में देवथापना सर्वार्थ सिद्धि योग में संपन्न हुआ।जिन गांवों में ज्योति कलश रथयात्रा पहुंचा वहां धार्मिक आस्था का आध्यात्मिक गंगा बह रही थी। संध्या 6 बजे लखोरिया झा टोला दुर्गा मंदिर में दीप यज्ञ संपन्न होगा। गायत्री परिवार के युवा संयोजक रतन प्रसाद राय तथा बाबा हंसदेव मिशन स्कूल सारवां के संचालक डाक्टर अतानु कुमार चक्रवर्ती द्वारा इस विराट आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। उमाकान्त राय जिला उपसमन्वयक, गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम, देवघर
देवघर- कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान को लेकर देवघर कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान तहत 6 मई को रांची में प्रदेश स्तरीय रैली की सफलता के बाद जिला स्तरीय रैली देवघर में 21 मई को निर्धारित किया गया है।इसे लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की एक विशेष बैठक कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में बैठक के एजेंडे के साथ लिए गए निर्णय पर जानकारी देते हुए पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि आज कांग्रेस कार्यालय में देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की इस विशेष बैठक में कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों, अग्रणी मोर्चा संगठन, विभाग तथा प्रकोष्ठों, प्रखंड तथा नगर अध्यक्षों एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों को बुलाया गया था । बैठक में रैली की सफलता को लेकर हर विंदू पर चर्चा की गई तथा निर्णय हुआ कि 21 मई को जिला स्तरीय निर्धारित संविधान बचाओ रैली एवं सभा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस रैली में भाग लें इसके लिए पार्टी नेता,पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष काम करना शुरू कर दें। रैली ऐतिहासिक बनें इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।, झंडा बैनर लगाए जायेंगें।साथ ही रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शरीक हों इसके लिए आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगें। रैली के माध्यम से संविधान बचाओ अभियान का मूल उद्देश्य हर घर एवं हर व्यक्ति तक पहुंचे। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि 21 मई को निर्धारित संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आज की बैठक में जो रणनीति बनाई गई,उस पर हमलोग सभी मिलकर काम करेंगें। इस रैली में देवघर जिला के नेता कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या से भाग लेंगें।साथ ही मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के प्रभारी के. राजू,सह प्रभारी सिरिवेला प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के साथ कांग्रेस के चारों मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगें। वर्तमान में सभा स्थल के रूप में आर एन बोस लाईब्रेरी का चयन किया गया है। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने बताया कि आज देश की जो हालात है इसमें भाजपा के केंद्र सरकार द्वारा हर रोज लोकतंत्र की हत्या किया जा रहा है। संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों पर नष्ट किया जा रहा है। ऐसे में इस रैली के माध्यम से हमें जनसंदेश देने के साथ के इसे जन आंदोलन बनना मुख्य उद्देश्य है। राष्ट्र पिता बापू एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा देश को दिया गया संविधान तथा उनके सपनों का हिंदुस्तान को बचाना है। *पहलगाम आतंकी हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के नागरिकों पर हमला कर हमारी मां बहनों के सिंदूर को उजाड़ने का दुस्साहस का माकूल एवं कठोर जवाब देने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं जननायक राहुल गांधी ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि इस घड़ी में सारा विपक्ष सरकार के साथ है, भारतीय सेना के साथ है। इसके लिए जो भी सरकार निर्णय लेती है, उसमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जाता है,हमारी सेनाओं के अदम्य के साहस एवं पराक्रम के सामने जब आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान धूल चाटने लगता है, ऐसे में अचानक सिज फायर की सूचना प्राप्त होती है और यह सूचना हमारे देश के प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री का नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से पता चलता है कि हमारे कहने पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान ने युद्ध विराम कर दिया। इसका श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति लेते हैं। यह क्षण देश के लिए सबसे बड़ी शर्मनाक साबित हो रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बताएं कि आपने किन परिस्थितियों में अमेरिका के कहने पर सीजफायर किया गया, किस कारण अमेरिका के सामने अपने को सरेंडर किया, घुटने टेके। अगर सीजफायर हुआ तो किन शर्तों पर हुआ? यह पूरा देश जानना चाहता है। क्योंकि पूरा देश आक्रोश में है। इस दौरान प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह,अवधेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष रवि केसरी,प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद राय,प्रदीप नटराज, हेमंत चौधरी,राजीव रंजन उर्फ गुलाब, डॉ सिराज अंसारी, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, सुभाष चंद्र मंडल, जिला पदाधिकारी मकसूद आलम,बमशंकर यादव, डॉ अनूप कुमार,रवि वर्मा,सुबोध कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह,पीयूष झा,इम्तियाज शेख, सेवादल के ओम प्रकाश यादव, शाहबाज खान, पली झा,नूनू खान,अटल मिश्रा,अब्दुल गफ्फार अंसारी,अजय कृष्ण पंकज, प्रियांशु कुमार, शोएब अंसारी आदि मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।