फिरोजाबाद का सामौर बाबा धाम बना पर्यटन विकास का राज्य स्तरीय मॉडल
अब राज्य सरकार की योजना है अन्य स्थलों पर भी लागू हो यह सफल मॉडल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद स्थित करहरा गांव का सामौर बाबा धाम राज्य में पर्यटन विकास का एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है। यहां की स्वच्छता, संचालन, रख-रखाव, प्रबंधन और सांस्कृतिक आकर्षण ने इसे पूरे प्रदेश के लिए मॉडल डेस्टिनेशन बना दिया है। अब राज्य सरकार की योजना है कि इस विकास मॉडल को नाथ कॉरिडोर (बरेली), गोमती उद्गम स्थल (पीलीभीत) सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी लागू किया जाए।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सामौर बाबा धाम के विकास कार्यों की गुणवत्ता उच्च कोटि की है और इसे अन्य स्थलों पर दोहराने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में विभागीय अधिकारियों को स्थल भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं। बरेली और मुरादाबाद मंडल के उपनिदेशक ब्रजपाल सिंह ने हाल ही में इस स्थल का दौरा भी किया।
सामौर बाबा धाम की विशेषताएं:
शिव की दैवीय चमत्कारी मूर्तियों की उपस्थिति, जो स्वतः प्रकट होने की मान्यता रखती हैं।
मोहर छठ और होली मेला जैसी पारंपरिक धार्मिक गतिविधियां।
नवविवाहित दंपतियों द्वारा विवाह की मोहर विसर्जन की प्राचीन परंपरा।
गंगा जल का अविरल प्रवाह नहर के माध्यम से सरोवर में, जो इसे सदैव स्वच्छ बनाए रखता है।
म्यूजिकल फाउंटेन, नौकायन, गजीबो, सरोवर की सीढ़ियां, और सुव्यवस्थित पार्क व बच्चों के लिए खेल क्षेत्र।
* मुख्य प्रवेश द्वार, सत्संग हॉल, सुलभ शौचालय, दुकानों, स्टोन फ्लोरिंग, स्टोर बेंच, डस्टबिन, और अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों को भी इसी तरह विकसित कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।”










May 25 2025, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k