जिलाधिकारी की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पावर लूम का शुभारंभ
![]()
लालगंज: क्षेत्र के बामी गांव के पंचायत भवन में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिलाधिकारी की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पावर लूम का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार ने बीडीओ शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया। सीता ग्राम संगठन द्वारा स्थापित इस केंद्र में इससे जुड़े समूह की महिलाएं साड़ी बनाएंगी, समूह की महिलाएं अपने परिवार की आजीविका चला सकेंगी। महिलाओं को अपने निजी खर्च और बच्चों की शिक्षा के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा, साड़ी की बुनाई कर आत्मनिर्भर बनेंगी।
फीता काटकर उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और समृद्धि साली बनाना है कहा कि पावरलूम से कई महिलाओं को रोजगार मिलेगा। महिलाएं खुद मेहनत करके पैसे कमा सकेंगी और अपने बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण कर सकेंगी। बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इसी तरह का पावर लूम मशीन ब्लॉक और गांवों में भी स्थापित कराएंगे, ताकि अधिक से अधिक समूह की महिलाएं साड़ी बुनाई की कार्य कर रोजगार प्राप्त कर सकें। एडीओ आईएसबी राजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी से कच्चा माल लाया जाएगा और फिर वाराणसी में ही साड़ी तैयार कर दी जाएगी। पावरलूम कारखाने में बनने वाली साड़ियों की जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी सिल्क, वाराणसी कतान किमती रेशमी साड़ियां यहां पर बनाई जाएगी। रेशमी साड़ी की बाजार किमत हजारों में होती है। उद्घाटन के अवसर पर समूह की महिलाओं ने पावरलूम चला कर साड़ी बुनाई की। उन महिलाओं में गजब का आत्मविश्वास झलक रहा था।एडीओ एजी संजय पटेल, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, विनोद यादव ग्राम सचिव, विनोद तिवारी, शिवपूजन ठक्कर, नितेश सिंह, एजाज, श्याम जी यादव, पवन कुमार सरोज आदि मौजूद थे।
May 22 2025, 18:54