राजधानी पटना में केस से नाम हटाने के नाम पर एएसआई ले रहा था घूस, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
डेस्क : राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अजीत कुमार सिंह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वे थाने में दर्ज एक कांड में से शिकायतकर्ता के पुत्र का नाम हटाने के लिए घूस की रकम ले रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पटना के महुआ बाग शिव मंदिर के निकट से हुई है।
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक राजा बाजार समनपुरा की नूरजहां ने 17 फरवरी, 2025 को शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपित अजीत कुमार सिंह द्वारा एक कांड में से उनके पुत्र का नाम हटाने के लिए घूस की मांग की जा रही है। सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की शिकायत सही पायी गयी। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर कांड संख्या 30/25 दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी।
निगरानी ब्यूरो के डीएसपी पवन कुमार (एक) के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन हुआ, जिसने कार्रवाई करते हुए एएसआई अजीत कुमार सिंह को महुआबाग के समीप से 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित से पूछताछ के बाद उनको निगरानी के विशेष न्यायालय में पेशी की कार्रवाई की जा रही है।






May 22 2025, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.5k