*भोजपुरी फिल्म "जीवन है दलदल" की सूटिंग हुई पूर्ण*
![]()
दिलीप उपाध्याय
संत कबीर नगर, खलीलाबाद। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद मुख्यालय के रहने वाले धीरज श्रीवास्तव " प्रिंस " ने एक मुलाकात में बताया कि भोजपुरी फ़िल्म "जीवन है दलदल" जो कि अंजना फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले व पूर्वांचल फ़िल्म मल्टीप्लेक्स की प्रस्तुति से बनी हुयी है।
धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" ने बताया कि फ़िल्म की कहानी सिर्फ एक फ़िल्म नही बल्कि यह एक जिंदगी की हकीकत और संघर्ष की कहानी है।एक ऐसी गरीब मलिन बस्ती जहाँ सभी लोग टुटी फुटी झोपड़ी में फटे पुराने कपड़े पहनकर अपनी जिंदगी बहुत ही गरीबी में ब्यतीत करते है,कुछ लोग इट भठ्ठे पर काम कर कुछ लोग जंगलों में लकड़ी काट उन्हें बेच,खेतो में काम कर अपना गुजारा करते है,कुछ लोग कचरा बिन कर उसे बेच कर अपना पेट भरते है, अधिक गरीबी होने के कारण इनके घर की औरतें ईंट भट्ठे, अमीरो,जमींदारों के घर झाड़ू पोछा या खेत में काम कर के अपना गुजारा करती है और धीरे धीरे उनकी अयीयाशी का शिकार भी हो जाती है,समाज में ऐसे अपराध की रोक थाम के लिए।पुलिस प्रशासन भी है पर हर पुलिस वाले सही हो इसकी कोई गारंटी नही ये अपने काम को ईमानदारी से न कर अपनी वर्दी का गलत तरीके से धौश दिखा कर बस्ती के लोगों को डरा धमका कर उनका फायदा उठाते है। चुनाव के वक़्त इनकी बस्ती में नेता भी आते है लेकिन अपने स्वार्थ के लिए,चुनाव जीतने के बाद बस्ती में कभी भी झांकने तक नही जाते,इस कारण बस्ती में रोग महामारी का आवा गमन बना रहता है उस गन्दी बस्ती में कहीं साफ सफाई का कोई नियम कानून नही। इसका फायदा झाड़फुक करने वाले ओझा भी उठाते है और बस्ती वालों को बेवकूफ बना कर गलत तरिके से पैसा कमाने का धन्धा करने लगते है जिसमे बेचारे अनपढ़ गवार बस्ती के लोगों का जीना हराम हो जाता है और जान से हाथ भी धोना पड़ता हैं,पूरी बस्ती का अस्तित्व बचाने व इस दलदल में फंसे उन गरीब लोगों की कहानी हम आप के सामने रख रहे है जिससे हमरा समाज जागरुक हो और उसे एक सही दिशा मिले सकें।
धीरज श्रीवास्तव ने आगे बताया कि फ़िल्म के निर्माता आशुतोष कुमार सिंह जी व निर्देशक- धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" है कथा सार- रंजीत सिंह एवं राईटर- ज्ञानदाश आर्य जी मुख्य कलाकार- राहुल सिंह, रेश्मा शेख,सीपी भट्ट,साहबलाल धारी,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,प्रियंका चौधरी,बॉबी सिंह,अविनाश, पीयूष श्रीवास्तव,मनोज माही आदि कलाकार
May 21 2025, 14:29