मौसम का हाल : बिहार में बढ़ा पुरवा का प्रभाव, आज इन जिलों में तेज आंधी-पानी का अलर्ट
डेस्क : बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में पुरवा का प्रभाव बढ़ने से गर्म पछुआ का प्रवाह सीमित हुआ है। इससे मौसम के रुख में भी बदलाव आया है। बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा के प्रभाव से सीमांचल व आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद एवं मधुबनी में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को भी सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है। इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
इधर, पटना में उमस वाली गर्मी रहेगी। आंशिक बारिश हो सकती है। तापमान में विशेष बदलाव के आसार हैं। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री, जबकि 39.2 डिग्री के साथ डेहरी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। साथ ही बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा में आंशिक वर्षा की संभावना है। इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जबकि सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग ने उत्तरी भागों के अलावा दक्षिण पूर्व भागों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई व बांका में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने व मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा। पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद एवं मधुबनी में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक बारिश हुई।
अररिया के नरपतगंज में 140 मिमी, फारबिसगंज में 120.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 104.8 मिमी, किशनगंज में 94.4 मिमी, अररिया में 79.4 मिमी, अररिया के रानीगंज में 79.2 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 71.4 मिमी, कटिहार के कदवा में 63.4 मिमी, सुपौल में बीरपुर में 59 मिमी, अररिया के जोकीहाट में 52.4 मिमी, पूर्णिया के बैसी में 50.2 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 41.4 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 36.4 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 33.2 मिमी, औरंगाबाद में 30.4 मिमी एवं मधुबनी के जयनगर में 28.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
May 20 2025, 18:38