बिहार मे आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकारी अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव को देखते हुए सरकार ने एक तरफ जहां 12 आईएएस अधिकारियों समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का तबादला कर दिया है तो वहीं सरकार ने अब 6 IPS अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है। सरकार ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पटना के एसपी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, पटना का एसपी बनाया गया है. पंकज कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है। अनंत कुमार पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा के पद पर तैनात थे।
भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी, जो आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के पद पर पटना में तैनात थे उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बना दिया है. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। राकेश कुमार सिन्हा पहले लोकायुक्त कार्यालय, पटना में एसपी के पद पर तैनात थे।
2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी दी है। मनीष कुमार सिन्हा को विशेष सुरक्षा दल का समादेष्टा नियुक्त किया गया है। वह पहले विशेष खासा के एसपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात थे। वहीं विशेष सुरक्षा दल के समादेष्टा राजेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का समादेष्टा बनाया गया है। राजेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी हैं।
May 20 2025, 17:12