मिर्ज़ापुर: अनियंत्रित बाइक दीवाल से टकराई दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल परिवार में मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल होना बताया गया है। जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के दिघुली गांव निवासी दो युवकों की बाइक सहित दीवार में टकराने से बीती सोमवार की रात में मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लालगंज थाना के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत दिघुली गांव निवासी 25 वर्षीय सुंदर कोल अपने 20 वर्षीय फुफेरे भाई लवकुश कोल और गांव के साथी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र कोल के साथ लालापुर रिश्तेदारी से सोमवार देर शाम घर वापस दिघुली गांव पहुंचे ही थे की सामने सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और पक्के मकान की दिवार में जाकर टक्कर हो गया। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद सुंदर कोल व लवकुश ममेरे-फुफेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र का उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। दोनों मृत हुए युवकों के शव को दिघुली गांव में लाया गया। मृतक सुंदर कोल के पिता तेरसू कोल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामा-भांजे की मौत की खबर मिलते हैं घर में कोहराम मच गया और गांव में मौत का सन्नाटा पसर गया।

श्रद्धालुओं के प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम स्थित शीतला मंदिर के पास सोमवार को दोपहर दूर दराज से आए दर्शनार्थियों के द्वारा प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जनरेटर के माध्यम से मोटर पंप चला कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर 3 घंटे बाद पहुचा फायर ब्रिगेड पेड़ में व घरों में लगी आग को बुझाया।

सोमवार को गड़बड़ा धाम स्थित मेला परिसर में क्षेत्रीय तथा दूर दराज से पहुंचे भक्तों ने सुपर वाइजर माली के छप्पर के नीचे दर्शन पूजन हेतु मां शीतला के लिए लपसी पूड़ी गैस सिलेंडर पर बना रहे थे उसी दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसमें सुपर वाइजर माली की माला प्रसाद की दुकान में आग लगने से माला, चुनरी, नारियल, ग़मछा, दस हजार रुपए नगद सहित लभभग पचास हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद पड़ोसी राम नारायण के छापर तथा गुमटी में रखा माला, प्रसाद, नारियल, चुनरी, फ्रिज सहित लगभग साठ हजार की क्षति हुई।इसके बाद दिलीप माली की नारियल चुनरी की दुकान में कुल तीस हजार की क्षति बताई जा रही है। कल्लू के दुकान में लकड़ी के सामान की कुल कीमत करीब दस हजार की क्षति हुई है। इंद्रावती देवी के बेशार्थी के दुकान में आठ हजार रुपए नगद सहित कुल साठ हजार रुपए की क्षति बताई जा रही है।

आरती देवी के दुकान में आग लगने से माला प्रसाद नारियल चुनरी नगदी सहित कुल पच्चीस हजार रुपए की क्षति बताई जा रही है। कुसुम देवी के बेशारथी की दुकान में पच्चीस हजार रुपए नगद सहित कुल साठ हजार रुपए की क्षति बताई जा रही है। इसके बाद लल्लू माली की दुकान में आग लगने से तीन बोरी नारियल चुनरी प्रसाद सहित आठ हजार रुपए नगद जलकर राख हो गई। आशुतोष जायसवाल के बेशारती की दुकान में आग लगने से लगभग बीस हजार की क्षति बताई गई है। इसके अलावा आगजनी में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी के श्रद्धालु चंद्रमा प्रसाद की बाइक जलने लगी इसके बाद बगल में खड़ी प्रयाग राज जिला के तीखोर मांडा निवासी भोला नाथ व कल्लू तथा प्रयागराज खीरी बहरैचा निवासी देशराज व निवासी नन्हकू की खड़ी बाइके जलकर राख हो गई। इसके अलावा आगजनी में मंदिर पर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी कथा वाचक तुलसी प्रसाद दुबे व मड़वा धनावल गांव निवासी श्याम नारायण दुबे की साइकिल जलकर राख हो गई।

आग लगने से श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने अपने-अपने समरसेबल के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बिजली का केविल तार जलने के कारण आग पर काबू पाया नहीं जा सका इसके बाद सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंदिर में रखे जनरेटर को मंगलधारी से स्टार्ट कराया व टूल्लू व ग्रामीणों घडा बाल्टी पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया जिससे दर्जनों लोगों की दुकान व जनहानी बच गयी।

3 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया मौके पर पहुंचे सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजू यादव, प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज उपनिरीक्षक श्यामलाल सहित पुलिस कर्मी मौके आग बुझाने के साथ जांच पड़ताल में जुट गए है ।

बड़े मेले में अग्नि समन की ब्यवस्था होती है जबकि प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में दूर दराज से भक्त आते है प्रसाद के लिये कडाही चढाते है पचास दुकाने है लेकिन अग्नि समन की ब्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

बाइक क़े धक्के से युवक को उपचार क़े लिए अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में हुई मौत

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र क़े मनिगढ़ा जड़कुड़ मार्ग पर रविवार की शाम बाइक क़े धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार क़े लिए मिर्ज़ापुर लेकर जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया जिस पर पुलिस ने युवक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है मध्य प्रदेश क़े कोलडीहा गांव निवासी 45 वर्षीय गुल्लन सिंह गौड़ बस से जैसे ही मनिगढ़ा जड़कुड़ मार्ग पर उतरा की तेजगति से आ रहे बाइक सवार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुँचे लोगो ने युवक को उपचार क़े लिए देवरी बाजार लेकर गए जंहा पर युवक की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया मौके पर पहुँचे युवक क़े परिजनों द्वारा युवक को निजी साधन से उपचार के लिए मिर्ज़ापुर लेकर जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है सुबह से परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है।

 मृत युवक को एक पुत्र व दो पुत्री है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की बाइक क़े धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजनों द्वारा निजी साधन से उपचार क़े लिए मिर्ज़ापुर लेकर जा रहे थे की रास्ते में युवक की मौत हो गई है परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया गया है।

मिलावट खाद्य पदार्थ व नकली दवाओं पर नकेल कसने को लेकर हुई विधान परिषद की समिति की बेठक में दिया गया दिशा-निर्देश

मीरजापुर। 18 मई 2025 विभिन्न प्रतिष्ठानों में बिक रही खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए दृष्टिगत आज जिला पंचायत सभागार में विधान परिषद समिति के मा. सभापति श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिला स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें करायें जाने पर बल देते हुए समिति ने खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की। मा0 सभापति ने खाद्य सुरक्षा के लिए इकट्ठा व जांच में दोषी के विरुद्ध लंबित मामलों को निर्धारित समय में निस्तारण करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।। उन्होंने कहा कि मानक के विपरित पाए गए नमूनों के मामले में कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया।

मा0 सभापति ने कहा कि दोषी पाए गए संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाए। साथ ही नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, दवा फैक्टरियों, ब्लड बैंक और पैथोलाॅजी सेंटरों की नियमित जांच की जाए। समय-समय पर अपर जिलाधिकारी, पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम स्कूलों में एमडीएम, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों व जेलों में औचक निरीक्षण किया जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके। बैठक में मेडिकल स्टोरों सहित आयुर्वेदिक और आयुष दवाओं की गुणवत्ता जांच भी कराई जाए। सभापति ने निर्देश दिये कि नारकोटिक्स और नींद की दवाओं के दुरुपयोग पर विशेष नजर रखी जाए। इनके क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखना अनिवार्य है। साथ ही आयुर्वेदिक दुकानों पर केवल अधिकृत दवाइयों की ही बिक्री की अनुमति दी जाए। समिति ने कोटे की दुकानों में खाद्यान्न व आंगनबाड़ी के टेक होम राशन, मिड डे मील में बच्चों को मिलने वाले खाने व अस्पतालों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने पेशेवर ब्लड डोनरांे पर कड़ी निगरानी करते हुए कार्यवाही की जाए।

उन्होंने नर्सिंग होम में पंजीकरण संख्या उनके मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता, बेडों की संख्या एवं चिकित्सकों के नाम आदि विवरण स्थाई रूप से अंकित कराये जाने के लिये निर्देश दिये। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें। जेल में बंदियों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी अच्छी रखने की बात कही। उन्होंने दूध, पनीर, मेवा की अभियान चलाकर निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करें।

मा0 सभापति ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर काफी संवेदनशील है खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ करें तथा मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक में समिति के मा0 सदस्य प्रताप नारायण द्विवेदी, मनोज कुमार नेम, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोेक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर वि0/रा0 शिवप्रताप शुक्ल, एडीएम भदोही श्री मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, सहित खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गुलाब चन्द, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, कारागार अधीक्षक के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*डा. राजेश अध्यक्ष और राज कुमार प्रेस क्लब ट्रस्ट के नए सचिव चुने गए*

मीरजापुर :–मीरजापुर, प्रेस क्लब ट्रस्ट की आवश्यक बैठक नगर के गनेशगंज स्थित अर्शिका होटल में आयोजित हुई जिसमें सदस्य पत्रकारों ने संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की। बैठक में पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई तथा तय हुआ जो पत्रकार हमारे संगठन के सदस्य नहीं हैं फिर भी यदि उनको किसी रूप में परेशान किया जा रहा हो तो इसको संज्ञान में लिया जाएगा और क्लब द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जो सदस्य क्लब में सक्रिय नहीं है उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह मनाये जाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित की गयी जिसमें डा. राजेश मिश्र को अध्यक्ष और राज कुमार उपाध्याय को सचिव, नीतिन अवस्थी को उपाध्यक्ष, रामलाल साहनी को सह सचिव और कोषाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्र को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अध्यक्ष और सचिव को अधिकृत किया गया कि पूरी कार्यकारिणी शीघ्र ही गठित कर लें।

उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आकाश दुबे, समर चंद्र शर्मा, संतोष गुप्ता सचिव, राकेश द्विवेदी, पूर्व सचिव जेपी पटेल, अखिलेश मिश्र रामायण दुबे, अनुज श्रीवास्तव, मनीष रावत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

*लेखपाल ने पुलिस में की मोबाइल छिनतई की शिकायत*

मिर्जापुर- तहसील में कार्यरत लेखपाल मनोज सिंह तहसील से कार्य कर अपने घर जा रहे थे रास्ते में जैसे ही वे कुशियरा फाल के पास पहुंचे कि उनके मोबाइल पर फोन आ गया और रुक कर फोन पर बात करने लगे अचानक दो लोग मुंह बांधकर पहुंचे और मोबाइल छीन कर भाग लिए पीछा किए जाने के बावजूद मोबाइल छीनने वाले नहीं मिले लेखपाल द्वारा इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार सिंह को दूरभाष पर दिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार तहसील लालगंज में लेखपाल के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह तहसील से कार्य कर अपने घर जा रहे थे जैसे ही कुशियरा फाल पहुंचे कि उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और रुक कर मोबाइल से बात करने लगे इसी बीच बाइक से मुंह मे रूमाल बांधकर दो लोग मेरे समीप पहुंच गए और मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर बाइक पर सवार होकर भागने लगे जिस पर हम मोटरसाइकिल से पीछा किया किंतु वे लोग नहीं मिले। लेखपाल द्वारा इस आशय की जानकारी दूरभाष पर थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार सिंह को दिया थाना प्रभारी ने लेखपाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका प्रथमिकी दर्ज की जाएगी और घटना कर भाग रहे लोगों के बारे में जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*मिलावटी खाद्य पदार्थ का प्रयोग डायरिया का मुख्य कारण बन रहा*


राजगढ़ मीरजापुर:–क्षेत्र में परचून की दुकान से लेकर फल सब्जी एवं मिठाइयों की दुकान पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है इसके प्रयोग से लोग डायरिया के चपेट में आ रहे हैं।

क्षेत्रिय लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।

क्षेत्र के पटेल नगर राजगढ़ बाजार दादर बाजार भावा बाजार सेमरा पुल आदि जगह पर सिंथेटिक खोवा बनाने की सैकड़ो भट्ठिया लगी हुई है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो बोरी सिंथेटिक पाउडर रद्दी सूजी एवं अन्य केमिकल पाउडर डालकर सैकड़ो कुंतल सिंथेटिक खोवा पनीर छेना और दूध तैयार किया जाता है जिससे शादी विवाह एवं दुकानों पर मिठाई तैयार करके ग्राहकों को बेचा जा रहा है जो घातक बीमारियों को जन्म दे रही है इसी प्रकार सिंथेटिक मैंगो जूस के नाम पर सैकड़ो दुकान खुली है जहां पर केमिकल और बर्फ डालकर गला तर करने के नाम पर बीमारियां बेची जा इसी प्रकार से परचून की दुकानों पर सिंथेटिक पाउडर सिंथेटिक खाद्य तेल और वनस्पति या बेची जा रही है जो बीमारी एवं गर्मी की दिनों में डायरिया का कारण बन रही है।

पिछले दिनों राजगढ़ ब्लाक के ठीक सामने एक दुकान पर मिठाई और दही खाने से सात लोगों की तबीयत खराब हो गई थी लोगों ने खाद्य विभाग को सूचित भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे इन मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं।

राजगढ़ अस्पताल में डायरिया की मरीज बनकर भर्ती रामचंद्र सुमित्रा देवी संदीप प्यारी देवी मालती देवी मीरा देवी दुलारी देवी आदि मरीजों के साथ आए उनके परिजनों ने बताया रोटी सब्जी और चावल खाए थे जिसमें तेल में कुछ गड़बड़ी लग रही थी और खाने के 1 घंटे बाद सभी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल आना पड़ा। क्षेत्रिय लोग चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों पर बिकने वाले मिलावटी सामानों की जांच करें और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

क्योंकि सरकार ने भी कहा है मिलावट खोरी करने वालों को बीच चौराहे पर चिन्हित करके उन्हें दंडित किया जाए अब देखना है कि राजगढ़ क्षेत्र में फैली डायरिया को रोकने के लिए क्या खाद्य विभाग कोई कदम उठाता है या यूं ही जनता को परेशान होना पड़ेगा।

इस संबंध में डॉक्टर ने बताया है कि जब तक सिंथेटिक और मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रयोग बंद नहीं होगा तब तक लोग परेशान होते रहेंगे।

*संसारपुर जंगल में लगी आग देर रात ड्रमंडगंज जंगल में पहुंची, वनविभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*

मिर्जापुर - प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग शुक्रवार को देर रात बढ़ते हुए लहुरियादह जंगल व ड्रमंडगंज घाटी तक पहुंच गई।पीआरवी पुलिस की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह जंगल की आग पर वनकर्मियों ने काबू पा लिया। प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग तेज हवाओं के चलने से बैठकवा जंगल होते हुए ड्रमंडगंज वनरेंज की सीमा में पहुंच गई। 

सूचना पर पहुंचे वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर नन्हकू संजय पाठक,जमुना आदि वनकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए।आग ड्रमंडगंज घाटी के नेशनल हाईवे से सटे जंगलों तथा बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंच गई। वनविभाग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भोर में ड्रमंडगंज घाटी में लगी आग पर काबू पा लिया। वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर शनिवार सुबह नौ बजे के करीब वनविभाग की टीम ने काबू पा लिया। 

जंगल में दोबारा आग न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम जंगल में लगातार निगरानी कर रही है। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग बढ़ते हुए ड्रमंडगंज क्षेत्र तक पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की मदद से ड्रमंडगंज घाटी की आग को देर रात में बुझा लिया गया था वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर सुबह नौ बजे तक पूरी तरह से काबू कर लिया गया।आग दोबारा न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

मिर्ज़ापुर: महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध- प्राप्त समस्याओं का अधिकारी त्वरित करे कार्यवाही -नीलम प्रभात


मिर्ज़ापुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने जनपद मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान महिलाओ की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतो को सुना। सदस्य राज्य महिला आयोग के समक्ष आज कुल दहेज की मांग, घरेलू हिंसा सहित अन्य कुल 07 पीड़ितो के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया, जिसकी सुनवाई करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान कराया जाए। इस दौरान सदस्य राज्य महिला आयोग समक्ष दो महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके पति के द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया है तथा फोन पर बार-बार धमकी आदि दी जाती है जिसे सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। इसी प्रकार अन्य समस्याओं को भी सुनते हुए लोगो को समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

सदस्य राज्य महिला आयोग नीलम प्रभात ने शासकीय व निजी कार्यालयों, संस्थाओ, संगठन, उत्पाद, विक्रय, वितरण व सेवा केन्द्र, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानो, नर्सिंग होम, अस्पतालों आदि के अधिकारियों व सम्बन्धित प्रबंधको को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं का कार्य स्थल पर जहां कार्मिको की संख्या 10 से अधिक है उनमें महिलाओ लैंगिंग उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों की जांच हेतु अनिवार्य रूप से आन्तरिक परिवाद समिति का तत्काल गठन किया जाए, ताकि पीड़ित महिला कार्य स्थल पर हुए उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत उस कार्यालय में गठित आन्तरिक परिवाद समिति में दर्ज करा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्य स्थल जहां कार्मिको की संख्या 10 से कम है वहां की पीड़ित महिला उत्पीड़न की शिकायत जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गठित कलेक्ट्रेट स्थित स्थानीय परिवाद समिति, जिला प्रोबेशन कार्यालय में दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने कहा जिन कार्य स्थलो में समिति का गठन नही पाया जाएगा उनके ऊपर रू 50000 (पचास हजार रूपया) जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं।

जन सुनवाई के द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक सदर शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। तत्पश्चात सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती नीलम प्रभात ने तहसील लालगंज अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबार कला, लालगंज एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लालगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को स्वास्थ्य परिधान में रहने हेतु निर्देशित किया। कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं से मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही वन स्टाप सेण्टर का निरीक्षण करते हुए सभी स्टाप के कार्यों की सराहना की।

*अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर*

राजगढ़,मिर्ज़ापुर / थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जबकि दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा दोनों की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के सोन कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय राज कुमार अपने घर से बाइक से सोनबरसा बाजार गए थे। मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार राजकुमार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अधेड़ सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। दूसरी घटना में बिहार प्रदेश के चैनपुर भभुआ के लोहरा गांव निवासी 30 वर्षीय उदय वीर मानसिक रूप से बीमार है।परिवार के लोग उदयवीर को लेकर इलाज कराने के लिए करकोली स्थित दुर्गा मंदिर पर तांत्रिक के पास गए थे। इसी दौरान उदयवीर परिवार वालों को चकमा देकर भागा और धनसिरिया गांव के सतौहा मोड़ पर पहुचा, तभी तेज गर्मी के कारण गस्त खाकर सड़क पर गिरने से जख्मी ही गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराई। जहा हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया।