सीएम नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान,सुबह सुबह हुई इस मुलाकात से सियासी हलचल तेज
डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज सोमवार की सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश और चिराग पासवान में सीएम हाउस में मुलाकात हुई। चिराग के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे। चिराग और नीतीश में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है।
![]()
सूत्रों के अनुसार, नीतीश और चिराग की मुलाकात में सीट बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवार चयन और क्षेत्रीय जातिगत समीकरणों पर भी चर्चा हुई। चिराग की युवा अपील और पासवान समुदाय पर उनकी पकड़ दलित वोटों को साधने में अहम है, जबकि नीतीश का अनुभव गठबंधन की ताकत है।
बताते चलें कि चिराग और नीतीश का रिश्ता कभी सहयोगी तो कभी विरोधी रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश की जनता दल (यूनाइटेड) के खिलाफ अलग राह चुनी थी, जिससे जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान हुआ। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने एनडीए गठबंधन में एकजुटता दिखाई। चिराग की पार्टी ने हाजीपुर सहित पांचों सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें नीतीश के प्रचार का भी योगदान रहा। अब यह मुलाकात दोनों के बीच नई दोस्ती को मजबूत करने और गठबंधन की रणनीति को पक्का करने का संकेत दे रही है।
चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है। चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपना स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी। इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं।
वहीं चिराग पासवान की पार्टी का यह फैसला कहीं ना कहीं बीजेपी की टेंशन बढ़ाने लगी है। चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अगल से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग इसके माध्यम से एनडीए में शामिल दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। ताकि जब 243 सीटों पर बंटवारा हो तो उनकी पार्टी मजबूत दिखे।
May 19 2025, 15:34