आजमगढ़ : एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने चक मार्ग से अवरोध हटवाया
  
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
 आज़मगढ़ । जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर फूलपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चक गुलरा गाव में चलमार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत मिली । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन पर नायब तहसीलदार राजाराम ने चक मार्ग पर किये अवरोध को हटवा दिया ।
 चक गुलरा गांव निवासी त्रिलोकी पुत्र हरखाली ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की गाव के चकमार्ग पर  दबंगो द्वारा किनारे पेड़ लगागर रास्ता अवरुद्ध किया गया है । चकरोड से अवरोध हटवाने के लिए  उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन ने नायब तहसील दार राजाराम के नेतृत्व में राजस्व टीम को भेज कर तत्काल चक मार्ग का सीमांकन करावाया । चकरोड पेड़ की डाली कटवाकर अवरोध को हटवाया दिया गया । चकरोड पर स्थिग विद्युत पोल हटवाने के लिए अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है । तत्काल विद्युत को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को आदेश दिया है ।

आजमगढ़ : 20 वर्षों से चकरोड पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम ने हटाया
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ ।  फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत दरियापुर के गांव डुबरीपुर में 20 वर्षो से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने मौके पर पहुँचकर चकमार्ग से अतिक्रमण को हटवा दिया गया । 
फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत दरियापुर के गांव डुबरीपुर गांव के ही अब्दुल आदि द्वारा चकमार्ग पर वर्षों से अवैध अतिक्रमण किया था ।  जिसकी शिकायत रामनयन पाल आदि ने उप जिलाधिकारी से किया ।   उप जिलाधिकारी संत रंजन  मौके ने मौके पर जाकर चकरोड  का सीमांकन करवाया और  चकमार्ग से अतिक्रमण को हटवाते हुए चकरोड के  निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर कर दिया ।  उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर  सरकारी जमीन  पर अतिक्रमण करियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी के क्रम में  दरियापुर में 20 वर्षो से चकरोड पर हुए अतिक्रमण को हटवाते हुए ,चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया है ।
आजमगढ़ : डीएम के आदेश पर एसडीएम ने वरासत में गड़बड़ी पाए जाने जारी किया लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
  आजमगढ़। जिले के फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी फूलपुर के द्वारा जांच के दौरान दत्तापूर गांव में वरासत में गड़बड़ी पायी गयी । वरासत में गड़बड़ी  पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ एसडीएम सन्तरंजन ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है । 
  शुक्रवार को फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली विभाग ,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी के द्वारा दत्तापूर गांव में वरासत में हल्का लेखपाल द्वारा गड़बड़ी पायी गई है । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन ने बताया कि इस मामले कीवरासत में गड़बड़ी मिलने ने सख्त करवाई करते हुए लेखपाल के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है । एसडीएम ने  सभी लेखपालो को चेतावनी दिया है कि सभी लेखपाल  वरासत में लापरवाही न बरतें ,वरासत की जांच करके ही वरासत चढ़वाएं ,गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

आजमगढ़ :विद्यालय तक किताबें पहुचाने की व्यवस्था के बाद भी किताबें ढो रहे गुरुजी
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ। आजमगढ़ जिले के  परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाता है। सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तकों के साथ ही विद्यालय तक पुस्तकें पहुचाने के लिए बजट भी दिया गया है। इसके बावजूद गुरुजी किताबें ढोने को मजबूर हैं। शासन ने निशुल्क बांटी जाने वाली किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए भाड़ा दिए जाने की व्यवस्था की है। उधर शासन ने देर से किताबो को पहुंचाने के लिए भाड़ा भी भेज दिया है। शिक्षा क्षेत्र पवई में 94 प्राथमिक विद्यालय, 30 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 25 कंपोजिट विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें कक्षा एक से आठ तक कक्षाओं की में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक वितरण योजना चल रही है। इन्हीं किताबों का वितरण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पवई ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तर पर किताबें पहुंचाई गई है। जहां से शिक्षकों द्वारा किताबों को ढो कर स्कूल तक ले जा रहे हैं। जबकि शासन द्वारा यह कहा गया था कि किताब स्कूल तक पहुंचाई जाएगी।
राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आजमगढ़ का कहना है कि विद्यालयों तक पुस्तकें पहुचाने का आदेश है। अभी एनपीआरसी तक पुस्तकें पहुँची हैं। पिकअप से विद्यालयों तक पहुचायी जाती हैं। रास्ते ना होने से दिक्कत होती है। यदि शिक्षक खुद की बाइक और कार से ले जा रहे हैं तो गलत है। बीईओ पवई से अभी पूछता हूँ कि ऐसा क्यों हो रहा है।
आजमगढ़:  पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले अन्य छात्र/ छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
      व्यूरो चीफ
  आजमगढ़:  पब्लिक स्कूल कोटिला में एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि जिले में भी गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टॉप रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके परिश्रम और सफलता का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को भी उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कक्षा 12वीं के टॉपर्स: आयुषी यादव, सानिया, फैसल तौफ़ीक, इशिता बरनवाल, स्नेहल यादव, हाजरा बानो, प्रज्ञा गौतम मंताशा खालिद, फरीहा खान, अंशी सिंह, मोहम्मद राफे और गौरव यादव। कक्षा 10वीं के टॉपर्स: हाजरा माजिद, ज़ैनब साद, मदीहा शेख, इंशा आज़म, शेख आलिया बानो, जुबिया फलक, आयशा नोमान, शेख मिसबाहुल हक़, अजमतुल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहमान, अदीबा यूसुफ़ ख़ान, इमाद खान, मोइज़ जमाली, अली मोहम्मद, अलका गौतम, विनय सागर, ज़फ़र राशिद, रैयान अहमद और आर्यन सिंह। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक/चेयरमैन श्री शाह आलम (गुड्डू जमाली) जी सदस्य विधान परिषद ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा: "यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यार्थियों ने मेहनत, अनुशासन और लगन से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। यह सफलता शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आशा करता हूँ कि वे इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूते रहें।” विद्यालय प्रबंधक श्रीमती शाहीन शाह आलम एवं ट्रेजरार श्री मोहम्मद नोमान ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर डॉ. जावेद अख्तर साहब, हाशिम नोमानी साहब, डॉ. अकील अहमद साहब, मोहम्मद अजमल खान साहब, अबू बकर खान साहब, डॉ. ग्यास असद साहब, अब्दुल्ला अलाउद्दीन साहब, श्रीमती शाहीन आलम, मोहम्मद नोमन, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : इंटर में वरुण 98 और क्रांति 96 तो मैत्रेयी हाईस्कूल में 97 पाकर किया नाम रोशन
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ है ।  फूलपुर तहसील के अम्बारी के क्रांति उपाध्याय ने इंटर में  96•6℅ और हाईस्कूल की परीक्षा में मैत्रेयी ने 97•6℅ अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।वही इसी तहसील के बिलारमऊ निवासी वरुण पाण्डेय ने इंटर की परीक्षा में 98•4℅अंक पाकर नाम रोशन किया । 
  फूलपुर तहसील के अम्बारी के क्रांति उपाध्याय पुत्र मारुति उपाध्याय शिव ब्रत स्कूल कलाम के छात्र  है इन्होंने इंटर में  96•6℅ पाकर विद्यालय और मां बाप का नाम रोशन किया है  । 
 अम्बारी की मैत्रेयी सिंह पुत्री भारद्वाज सिंह यादव सेंट जीवियर्स स्कूल फूलपुर की छात्रा है । इन्होंने  हाईस्कूल की परीक्षा में  97•6℅ अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । वही इसी तहसील के बिलारमऊ निवासी वरुण पाण्डेय पुत्र केश भान पाण्डेय ने इंटर की परीक्षा में 98•4℅अंक पाकर नाम रोशन किया । ये दिल्ली में रहकर पठन पाठन कर रहे हैं । सीबीएससी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने पर इनके परिजनों में खुशी व्याप्त है, और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।

आजमगढ़ : ZFM सामाजिक संस्था के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की मनाई गई जयंती, लोगो ने उनके पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जेड एफ एम फाउंडेशन की तरफ से तहसील मुख्यालय के सामने रविवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुद्ध जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने गौतम बुद्ध को नमन किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति, शांति और आत्मचिंतन के भावों के साथ भाग लिया।
चेयर मैन राम आशीष बरनवाल ने कहा कि बुद्ध के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। भगवान बुद्ध के वचनों में आज के समय की जटिलताओं का समाधान निहित है। अगर समाज उनके दिखाए पंचशील और आत्मशुद्धि के मार्ग पर चले, तो हिंसा, असहिष्णुता और अराजकता को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान सामाजिक और साहसिक कार्यों से जुड़े लोगों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। जेड एफ एम संस्थान की तरफ से पद के अनुसार मनोनयन पत्र दिए गए। विभिन्न जानवरों और पशुओं की आवाज बोलने में माहिर मनोज कुमार ने बड़े ही सुंदर ढंग से आवाज को प्रस्तुत किया। संचालन उर्दू के मशहूर शायर नसीम साज ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, मोहम्मद रफीक, आफताब एडवोकेट, शादाब शाहिद, विनोद शर्मा , ज्योति, गुड़िया गुप्ता आदि रहे ।
आजमगढ़ : ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना में उमड़ा जन सैलाब ,हरहर महादेव के जयकारे से गूँजा पूरा बिलारमऊ
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ जिले के  फूलपुर तहसील के बिलार मऊ स्थित राम-जानकी मन्दिर पर शनिवार को देर शाम ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना धूमधाम से किया गया । इस दौरान भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ा । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ गबाजार और गांव गूँज उठा । फूलपुर तहसील के बिलार मऊ में राम-जानकी मन्दिर पर ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया । इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया । देर रात तक भण्डारा का आयोजन चलता रहा । भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए इर्द गिर्द गांवों के श्रद्धालु भक्त उमड़ पड़े । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ बाजार और गांव गूँज उठा । इस अवसर पर यज्ञाचार्य विष्णु दत्त पाण्डेय ,सन्त राम पाण्डेय, सुबास चन्द पाण्डेय पप्पू , धरणीधर पाण्डेय ,प्रमोद पाण्डेय ,पण्डित अवधेश दुवे ,बजरंगी पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित रंजन, बसंत प्रकाश ,चंदन कुमार, जय राम दुबे ,मोनू दुबे ,दिनेश ,रमेश पाण्डेय हितांशु दुवे, आर्यन तिवारी ,अभिषेक आकाश दुवे ,श्रीपति पांडेय राकेश मिश्र आदि रहे ।
आजमगढ़ : अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । विशेष कर शासन के मंशानुसार ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । 
 फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली निगम,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । एसडीएम द्वारा प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई को लेकर इसकी चहुओर चर्चा का विषय बना हुआ है । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बिशेष रूप से शासन के मंशानुरूप से चलाया जा रहा है ।

आजमगढ़ : बार बार चुनाव थोपकर कांग्रेस ने देश की अर्थ व्यवस्था को किया बर्वाद : जयनाथ सिंह  एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्मेलन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक सभागार  में मंगलवार को  एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों  का सम्मेलन आयोजित किया गया । इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साथ चुनाव होने के फायदे बताए गए। इसकी खामियों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राम मनि यादव ने किया ।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव बार-बार होते हैं। हर बार चुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र लगता है। इससे विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। अतिरिक्त व्यय का बोझ भी बढ़ता है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव होना देश हित के लिए अनिवार्य है। एक राष्ट्र ,एक चुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था ,लेकिन कांग्रेस की सरकार ने देश की अर्थ व्यवस्था को तार तार कर दिया । कांग्रेस ने देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है । हमारे लोक नायक एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र ,एक चुनाव की घोषणा करके देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है ।    विशिष्ट अतिथि भाजपा के  जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ने कहा कि एक चुनाव होने से राजनीतिक स्थिरता आएगी। सरकार के खर्च के साथ  समय भी बचेगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक विकसित देश बनाने का सपना पूरा हो रहा है। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह रहे। संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, भानु प्रताप चौहान,  संतोष पाण्डेय, शेख गुलज़ार ,श्री लाल यादव ,नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल, आशीष पाण्डेय ,सुमन सिंह ,सारिका सिंह,सोनम चौहान ,दुर्गा वती चौहान ,बिमलेश पाण्डेय, घनश्याम गोस्वामी,आशीष चौबे  ,चन्द्र जीत तिवारी, विद्या नन्दन ,बद्री निषाद ,इंद्र पति सेवक ,दुर्गेश अग्रहरि, हरिकेश गुप्ता ,धर्मेंद्र गौतम, महंगू प्रजापति ,विवेक विश्वकर्मा,प्रेम सागर ,गोबिंद यादव,सत्य नारायण भारती,प्रधान  रईश अहमद ,संजय राजभर, सुक्खू धारिकार आदि रहे ।