*केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग:छात्र नेताओं ने डिप्टी सीएम की चुप्पी पर किया प्रदर्शन, मिर्जापुर में नए विश्वविद्यालय पर जताई ना

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही को विश्वविद्यालय में बदलने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी शिवम् शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने केएनपीजी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। 15 म‌ई को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दौर के दौरान छात्र नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

यह डिप्टी सीएम से समिति की तीसरी मुलाकात थी। समिति 1951 में स्थापित इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए राज्यपाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पद दे चुकी है। सरकार ने मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने का निर्देश दिया था।

लेकिन केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही की जगह मिर्जापुर में पहाड़ी क्षेत्र में नया विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि यह जनपद के लोगों के साथ अन्याय है। समिति ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएं। उनका मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह मांग लखनऊ तक पहुंचेगी और केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकेगा।

*शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग:लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के गोपीगंज में स्थित एम‌एम टेंट हाउस में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग में टेंट का सारा समान जलकर राख हो गया। इस हादसे में करीब एक लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद भी एक घंटे की देरी से पहुंची। इस वजह से आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हुई। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने नगर में एक अतिरिक्त दमकल की मांग की की है। व्यापारियों का कहना है कि गोपीगंज में आग लगने घटनाएं आम हैं। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के कारण नुकसान बढ़ जाता है। स्थानीय व्यापारियों और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल माबूद खान ने जिलाधिकारी से गोपीगंज में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की कार्रवाई की जा सकेगी।

भदोही में डिप्टी सीएम का दौरा:शहीद सुलभ उपाध्याय को श्रद्धांजलि, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर CMO को लगाई फटकार


नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को भदोही दौरे पर रहे। वह भदोही के बैराखास गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नक्सलियों से वॉर में शहीद हुए सुलभ उपाध्याय की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कुर्बानी को याद किया। कहा कि भारत की माटी के लाल अपने देश की रक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद और आतंकवादियों के सीने पर चढ़कर रगड़ा है। उन्होंने शहीद परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए नम आंखों से पैर छूकर प्रणाम किया।

इस दौरान उन्होंने शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क में बने हॉल का लोकार्पण भी किया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने भदोही पहुंचकर शहीद को नमन किया है। उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' व अन्य नेतागण भी रहे।इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के अस्पतालों की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने सही जानकारी ना दे पाने पर सीएमओ डॉ. संतोष चक की जमकर क्लास लगाई। और व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सांसद डॉ. विनोद बिंद, विधायक विपुल दुबे समेत तमाम नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

अगले महीने शुरू हो सकती है स्टॉल बुकिंग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 18 से 21 सितंबर तक होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो के लिए अगले महीने से स्टॉलों की बुकिंग शुरू होगी। भदोही समेत देशभर के कालीन निर्यातक बुकिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कारपेट एक्सपो में फ्लोर प्लान में कुछ विशेष स्थल वाले स्टॉल को लेने की होड़ रहती है। इसलिए निर्यातक बुकिंग खुलने को लेकर बेताब हैं। निर्यातक जाकिर बाबू अंसारी ने कहा कि भले ही कुछ स्टॉल की कीमत पर प्रीमियम देना होता है। लेकिन अच्छे स्पाट वाले स्टॉल लोगों को अधिक आकर्षित करते हैं।

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने विदेश से आने वाले आयातकों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। उधर, सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब का कहना है कि स्टॉल बुक करने की होड़ रहती है। इसकी जानकारी सीईपीसी को है। बुकिंग में पारदर्शिता बरती जाएगी। पहले फ्लोर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ही बुकिंग की तिथि घोषित की जाएगी। यह भी बताया कि बुकिंग शुरू होने के दिन से तीन दिन पूर्व ही देश भर के निर्यातकों को सूचना देने के बाद ही बुकिंग खोली जाएगी। ताकि हर किसी को बुकिंग के लिए समान अवसर मिले।

डिप्टीसीएम बृजेश पाठक 15 मई को करेंगे दौरा:जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, अमर शहीद पार्क में हॉल का करेंगे लोकार्पण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बृहस्पतिवार यानी कल जनपद का दौरा करेंगे। वे सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे। डिप्टी सीएम 9.15 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षक करेंगे। वहां स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे सुबह 10 बजे अमर शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क जाएंगे। वहां अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और नवनिर्मित हाॅल का लोकार्पण करेंगे।

डिप्टी सीएम के दौर की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने हेलीपैड, जिला अस्पताल और अमर शहीद पार्क का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

*जिला अस्पताल की ओपीडी में 20 फीसदी बढ़े चर्मरोग के मरीज*

हर दिन त्वचा संबंधी बीमारियों के 80 से 90 मरीज पहुंच रहे अस्पताल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या 20 फीसदी बढ़ी है। अस्पताल में बुधवार को 833 मरीज पहुंचे। इसमें करीब 80 से 90 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं के रहे। इनकी जांच कर चिकित्सकों ने दवा दी। अस्पताल के स्कीन डिपार्टमेंट में दाद, खाज, खुजली, शरीर और चेहरे में दाने होने के मरीज पहुंच रहे हैं। 15 दिन पहले विभाग की ओपीडी में 50 से 60 पहुंचते थे। अब यह संख्या 80 से 90 तक पहुंच गयी है।

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मौर्य ने बताया कि गर्मी के दिनों में दाद खाज, एलर्जी के मरीज बढ़े हैं। बताया कि गर्मी के दिनों में स्कीन के मरीजों की संख्या बढ़ती है। इससे बचाव बेहद जरूरी है। जैसे ढीले कपड़े पहने, दाद, खाज की समस्या होने पर शुरू में ही चिकित्सक को दिखाएं। रोजाना कपड़ा बदल कर पहने, परिवार में दूसरे के टॉवल, साबुन समेत अन्य सामान के उपयोग से बचें। शरीर में दाने कभी-कभी एलर्जी के कारण निकलते हैं। लक्षण दिखने पर चिकित्सक के सलाह पर दवाओं का सेवन करना चाहिए, नहीं तो पूरे शरीर में फैल जाता है। इससे चेहरे भी खराब हो जाते हैं।

सीतामढ़ी के गंगा घाट पर घटिया निर्माण का खुलासा:40 की जगह 38 एमएम मोटाई के पत्थर लगाए, सीढ़ियां तोड़कर दोबारा बनेंगी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सीतामढ़ी के महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट के सौंदर्यीकरण में निर्माण मानकों की अनदेखी सामने आई है। पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख मुकेश मिश्रा के निरीक्षण में यह मामला उजागर हुआ। सीढ़ियों के निर्माण निर्धारित 40 एम‌एम मोटाई के पत्थरों की जगह 38 एम‌एम के पत्थर लगाए गए।

प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान परियोजना में क‌ई अन्य खामियां भी पाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पर्यटन विभाग ने श्री सीता समाहित स्थल के विकास के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत की थी। निर्माण में बरती गई लापरवाही ने पूरी परियोजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसटीडी संस्था के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के . के सिंह ने बताया कि घटिया पत्थरों को हटाया जा रहा है। मानकों के अनुसार नया निर्माण कराया जाएगा। अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने आशा जताई है कि अब इस पवित्र स्थल पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होगा।

सीतामढ़ी में उपेक्षित पड़ा उड़िया बाबा आश्रम:जर्जर दीवारें, बिना रंग-रोगन के खस्ताहाल, पर्यटन विकास की संभावनाएं बरक़रार

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर के समीप स्थित उड़िया बाबा आश्रम उपेक्षा का शिकार है। गंगा तट पर स्थित यह आश्रम पांच वर्ष पूर्व दिवंगत उड़िया बाबा की विरासत है। आश्रम की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। दीवारें जर्जर हो चुकी है। वर्षों से रंग - रोगन नहीं हुआ है। सफाई व्यवस्था दयनीय स्थिति में हैं।

उड़िया बाबा ने स्वयं अपने हाथों से मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना की थी। ये मूर्तियां आज भी भक्तों को आकर्षित करती है। सीतामढ़ी एक पौराणिक और धार्मिक नगरी है। यहां माता सीता का भव्य मंदिर श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र है‌। निकट ही 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा है‌। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और सैलानी यहां आते हैं। महर्षि वाल्मीकि का प्राचीन आश्रम भी माता सीता की समाधि स्थली के पास स्थित है। यहां भी ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। लेकिन यहां भी पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है। उड़िया बाबा आश्रम को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है। इससे क्षेत्र की पहचान बनेगी।

स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। शासन - प्रशासन से इस धरोहर के जीणोद्धार की मांग की जा रही है।

ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टेशन का 1.69 करोड़ से होगा कायाकल्प

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर रोड बस स्टेशन की बदहाली जल्द दूर होगी। 1.69 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार होगा। इससे यहां यात्रियों के बैठने की सुविधा से लेकर अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन का चयन किया गया है। 16 मई को इसकी आनलाइन निविदा खोली जाएगी। दुर्गागंज रोड तिराहे के पास रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण 25 अगस्त 2008 को तत्कालीन मंत्री रामअचल राजभर ने किया था।

लोकार्पण के समय करीब 18 बसें उपलब्ध कराकर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, सीतामढ़ी, भदरांव, धनतुलसी, सुरियावां, भदोही वाया दुर्गागंज का रूट तय किया गया था। इसके कुछ ही दिन बाद एक-एक कर सभी बसें यहां से कहां चली गईं, पता नहीं चल सका। बसें चलने से छात्र-छात्राएं, तहसील और जिला मुख्यालय आने-जाने वाले किसान, फरियादियों को सुविधा मिलती थी। व्यापारी वर्ग थोक सामान की खरीदारी करने दूसरे जिलों में जाया करते थे। धीरे-धीरे बसों के संचालन पर रोक लगने से स्टेशन वीरान हो गया। यही नहीं, परिसर में व्याप्त गंदगी, कर्मचारियों के न रहने से कार्यालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गया है।

पिछले दिनों ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए परिवहन मंत्री को पत्रक दिया था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है। इससे करीब 17 साल बाद बस स्टेशन की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जग गई है।तीन महीने पूर्व परिवहन मंत्री से मिलकर ज्ञानपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए पत्र दिया गया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। स्टेशन बेहतर होने से यहां से बसों का संचालन शुरू होगा। -विपुल दूबे, ज्ञानपुर विधायक ज्ञानपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 69 लाख स्वीकृत हो चुका है। अभी तक विभाग को पत्र नहीं मिला है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने निविदा जारी कर दी है। स्टेशन में यात्रियों से जुड़ी सभी सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।- गौतम कुमार, एआरएम कैंट।

जेष्ठमास के पहले मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़:चकवा, बरगदानंद और हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जेष्ठ मास के पहले मंगलवार को जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। चकवा हनुमान मंदिर, बरगदानंद महावीर मंदिर जंगीगंज और हरिहरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर परिवार की सलामती और देश की समृद्धि की कामना की। जेष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगलवार माना जाता है। इस दिन विशेष पूजा का महत्व है।

महावीर मंदिर जंगगंज के पुजारी राहुल पंडित ने बताया कि हनुमान जी कलयुग के जागृत देवता हैं। उनकी आराधना से मनुष्य के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम चलता है। लेकिन बड़े मंगलवार पर श्रद्धालुओं की संख्या विशेष रूप से बढ़ जाती है। आज भी बड़ी संख्या में भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की।