देवघर के उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त ने किया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, केसीसी ऋण माफी, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान कुल 33 लोगों के आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त श्री विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने सोनारायठाड़ी प्रखण्ड आए हुए आवेदक बच्चे को स्कूल में नामांकन कराने के साथ आधार कार्ड बनाने का निदेश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। वहीं गिधनी पंचायत अन्तर्गत जमीन विवाद से जुड़े मामले में सिक्योरिटी प्रोसेडिंग चलाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को दिया। साथ ही ऑनलाईन लगान रसीद से जुड़े मामले को लेकर सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि ऐसे मामलों की जांच कराते हुए तय समय अनुसार मामलों का निराकरण करें। आगे मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
देवघर जिले में आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से लगान, रसीद, म्युटेशन, पंजी 2 एवं भूमि से संबंधित कार्यों का किया गया निष्पादनः-उपायुक्त।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों के कार्यालय में विशेष रेवेन्यू कैम्प का आयोजन किया गया, ताकि भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा सके। इसके अलावा विशेष कैम्प के माध्यम से सभी अंचलों में लगान, रसीद, म्युटेशन, रेंट रसीद एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया गया। इसके अलावे आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से ऑन द स्पॉट भूमि संबंधित मामले पंजी-2, परिषोधन पोर्टल में सुधार व अपडेट, लगान रसीद के अलावा भूमि से संबंधित दस्तावेजों से जुड़े समस्याओं का निराकरण किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी अंचल के कार्यालयों में महीने के 15 व 16 तारीख को राजस्व कैम्प का आयोजन कर आमजनों के समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
देवघर-बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में क्विज पर प्रतियोगिता।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर वी आई पी चौक देवघर में दो ग्रुपों में एक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया "जिसका विषय झारखंड से संबंधित प्रश्न था" जिसमें जुनियर ग्रुप में प्रथम विजेता किशोर कुमार ,द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार एवं तृतीय पुरस्कार कुंदन कुमार ने जीता सांत्वना पुरस्कार में चौथा सदानंद कुमार को प्रदान किया गया साथ ही साथ सीनियर ग्रुप में प्रथम शीला कुमारी द्वितीय पुरस्कार नितेश कुमार एवं तृतीय पुरस्कार में तीन विजेता क्रमशः रिशिता दास, नितेश कुमार जूनियर एवं आरती तथा सांत्वना पुरस्कार में मोना पंडित, प्रमिला कुमारी, एवं सुमित्रा को प्रदान किया गया, सभी पुरस्कार संस्था के सचिव डॉ मनोज कौशिक (आचार्य) ने प्रदान किया, सभी विजेता बहुमुल्य एवं उपयोगी पुरस्कार पाकर बहुत खुश हुए। इस मौके पर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौके पर उपस्थित थे।
देवघर- नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठें, उत्साहित युवाओं ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिले में आज दिनांक 14 मई 2025 को चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके अलावा चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विशाल सागर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करने की दिशा में आज युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट का उपयोग एवं शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया, जिससे चौकीदार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही। अब आप सभी अपने अंचलओं के हिसाब से बिट अनुसार नियुक्त होंगे। ऐसे में आप सभी नवनियुक्त चौकीदारों का कार्य काफी महत्वपूर्ण होगा और पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं व जोहार। इसके अलावा मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज का दिन देवघर व झारखंड के लिए एक नई पहल का दिन है। राज्य सरकार ने पहली बार पहली बार पूरे झारखण्ड में चौकीदार की बहाली पूर्ण पारदर्शिता से कराई गई है। वहीं दूसरी ओर चौकीदार नियुक्ति के अलावा राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जिले में कुल चौकीदार हेतु 286 पद स्वीकृत है, जिसके आलोक में कुल 206 को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी। आगे अपने संबोधन में माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार ने आपके कांधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की आवश्यकता है। आप सभी अपने क्षेत्र में रहकर अपने वरीय अधिकारियों को बेहतर इनपुट देंगे। साथ ही जहाँ भी क्षेत्र में गलत कार्य हो रहा है उसपर नजर रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे, ताकि गलत कार्यों के साथ नौजवानों बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि चौकीदार के मायने कहीं ना कहीं यह भी है। कि आप प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद संभव है। प्रशासन की यह निचली कड़ी जो सीधे जनता की भावनाओं से जनता की समस्याओं से संबंधित है उन्हें हर तरह के कार्यक्रम के प्रति सजग और संवेदनशील रहना होगा। इसके अलावे समारोह के दौरान मंत्री हफीजुल हसन व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय देवघर विधायक  सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष  मुन्नम संजय एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त चौकीदारों का शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर  रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर का मंत्री ने किया शुभारंभ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिले में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ  मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुँचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। साथ ही स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। उपायुक्त विशाल सागर ने रक्तदान के प्रति समर्पित रक्त दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह होगा कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें। इस दौरान लगभग 36 यूनिट रक्तदान हुआ एवं सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि देवघर में शहरीकरण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के तहत एम्स या अन्य अस्पतालों में कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता होने से रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी आगे आएं और एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवश्य रक्तदान करें। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में जिले में गत माह व इस माह चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत 408 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। इस कड़ी में 05 मई 2025 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं देवघर पुलिस द्वारा 72 यूनिट रक्त किया गया। साथ ही 08 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ में 208 यूनिट, जिला पुलिस बल 111 यूनिट सारठ अनुमंडल 97 यूनिट, 09 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में आयोजित कैम्प में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही 10 मई 2025 को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में 104 यूनिट व 10 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में 10 यूनिट के अलावा 11 मई 2025 को जिला पुलिस 03 यूनिट एवं आज 14 मई को कुल 36 युनिट रक्तदान किया गया। इस प्रकार जिले में पिछले 05 से 14 मई तक 408 युनिट रक्त ब्लड बैंक में एकत्रित किया गया।
देवघर-उपायुक्त ने रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर माल्यर्पण कर उनके योगदान और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त ने रविन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के एक प्रतीक के रूप में गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर को याद किया जाता है। वहीं आज के दिन आप सभी बच्चों से मुलाकात करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए हर्ष की बात है, जैसा की हम सभी जानते हैं कि रविन्द्र नाथ टैगोर का झारखंड से पुराना नाता है, उनके रचनाओं में झारखण्ड के प्रकृति, संुदरता और संस्कृति का वर्णन भी किया है। आगे उपायुक्त ने उन्हें याद करते हुए कहा एक अच्छे लेखक, कवि, विद्वान, कलाकार, पेंटर, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर के विचार पर अमल करते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें। इसके अलावे उपायुक्त ने कृषि महाविद्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बी0एस0सी एग्रीकल्चर का कोर्स के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, बहुत जल्द सरकार के स्तर से महाविद्यालय को और बेहतर बनाते हुए और भी कृषि से संबंधित कोर्स यहां शुरू किए जाऐंगें। आगे उपायुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और आने वाले समय में क्लाईमेट चैंज की वजह से एग्रीकल्चर का महत्व और बढ़ेगा। ऐसे में आवश्यक है कि अपने पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने राज्य एवं देश के लिए एक बेहतर और काबिल कृषि वैज्ञानिक के रूप मे अपना योगदान दें। साथ ही उपायुक्त ने महाविद्यालय के सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।महाविद्यालय में बच्चों से बात करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका उपयोग बच्चों को कई तरह से लाभ दे सकता है, लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं। सोशल मीडिया का उपयोग बच्चों को दोस्तों और परिवार से जुड़ने, शिक्षा प्राप्त करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नई जानकारी हासिल करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया का गलत उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है, जैसे कि साइबरबुलिंग, गलत जानकारी का प्रसार और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव। ऐसे में सोशल मीडिया के सही और सुरक्षित उपयोग के साथ जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बनें।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने रविन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रविन्द्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। ज्ञात हो कि रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (रवींद्र जयंती) हर साल 7 मई को मनाई जाती है, जो रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस को याद करती है। रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को हुआ था। बंगाली कैलेंडर के अनुसार, यह दिवस बैसाख महीने के 25वें दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर 8 मई या 9 मई को आता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष चौधरी, के0वी0के0 सुजानी के वरीय वैज्ञानिक राजन ओझा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मनोज कुमार महतो, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 जयप्रकाश एवं सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर कर्मी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बाट कर खुशी मनाई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने,पहलगाम के क़सूरवारों को चुन-चुन कर सजा देने का वादा पुरी होने के ख़ुशी में आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई गई ।। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता,निजता, एकता व किसी भी भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और नये भारत की ऊर्जावान व हमारे देश की शान भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम है। महामंत्री संतोष उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा ये नया भारत है जो आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है और हमे गर्व है हमारे भारतीय सेना पर। मौक़े पर नवल राय,रीता चौरसिया, नीतू देवी, विजया सिंह, रूपा केशरी,नगर अध्यक्ष धनंजयखवाड़े,बाबूसोना शृंगारी, सोनधारी झा आशीष झा,मनोज मिश्रा, प्रभाकर शांडिल्य ,अतुल सिंह,सौरभ पाठक, राहुल चौधरी,रितेश दुबे, राजेश झा,बम बम दुबे, बबलू, ललन मिश्रा,साहिल दास,जूनियर बाबूलाल,गौतम राय,अलका सोनी,निशा सिंह,कुसुम सिंह, संध्या कुमारी, संपा, सरिता बर्नवाल,उमा गुप्ता,सुमति देवी,ललन मिश्रा साहिल दास जूनियर बाबूलाल गौतम राय,अमरजीत दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे आशीष दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) देवघर
Action TESA ने 'टेसा सलाम' के साथ मनाया कारपेंटर्स मेगा मीट
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 7 मई 2025– *एक्शन-टेसा, जो भारत में MDF/HDHMR/Boilo और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माता और लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रणी है, ने देशव्यापी उत्सवों की एक श्रृंखला के साथ गर्व से मेगा कारपेंटर्स मीट का आयोजन देवघर के होटल वायोरे इन मे किया। मीटिंग में श्री मनोज उपाध्याय डीजीएम , श्री आनन्द प्रभात बीएम, श्री आदित्य रंजन बीडीएम तथा समस्त बिहार और झारखंड टीम ने सभी कारपेंटर्स भाईयों का स्वागत किया। आनन्द जी ने कहा कि यह आयोजन उन कारपेंटर्स के अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए समर्पित है, जिनकी कारीगरी देश भर के अनगिनत घरों और व्यवसायों में सुंदरता और कार्यक्षमता लाती है। इस मेगामीट कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से, Action TESA ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें उभरती तकनीकों और नवाचारी डिज़ाइन तकनीकों के बारे में जानने का एक मंच प्रदान किया। यह पहल Action TESA के ब्रांड दर्शन KOI NAHI AISA के अनुरूप है, जो अतुलनीय गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर जोर देता है। पिछले एक दशक से, कंपनी इन मीट्स के माध्यम से कारपेंटर्स के साथ निकटता से काम कर रही है, उन्हें मूल्यवान जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जिससे ब्रांड और लकड़ी के कामकाज उद्योग के साथ उनका संबंध और भी मजबूत हो रहा है। Action TESA के प्रबंध निदेशक, श्री अजय अग्रवाल ने इस अवसर पर विडियो मैसेज के द्वारा कारपेंटर्स के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, कि कारपेंटर्स इंजीनियर्ड लकड़ी उद्योग की रीढ़ हैं, और उनकी कुशलता और रचनात्मकता के प्रति आभार प्रकट किया। 'टेसा-सलाम' का अर्थ सम्मान की अभिव्यक्ति है, टेसा सलाम' पहल का उद्देश्य कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम और कारीगरी को पहचान दिलाना है, जिससे उद्योग में उनकी भूमिका और अधिक स्पष्ट और मूल्यवान हो सके।
देवघर- की श्रेया केसरी को संत फ्रांसिस स्कूल ने I.S.C. झारखंड टॉप आने पर 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 2024-25 कि I.S.C. की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की मेधावी छात्रा श्रेया केसरी ने मानविकी विभाग में 98.5 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की है। इस अवसर पर संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य फादर अब्राहम ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा श्रेया केसरी को छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप प्रदान करने का निश्चय किया है।आज स्कूल प्रांगण में समस्त छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने श्रेया के माता-पिता को शाँल देकर सम्मानित किया गया तथा छात्रा को 50000 रुपए राशि चेक प्रदान की और साथ ही साथ प्राचार्य महोदय ने श्रेया के पिता रवि केसरी और माता नीतू केसरी को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने यह घोषणा की कक्षा दशम में जो छात्र 90% अंक लेंगे उन्हें प्लस टू में फी में रियायत मिलेगी। श्रेया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन स्कूल असेंबली में फादर अब्राहम के संबोधन से वह बहुत प्रभावित हुई और उसने निश्चय किया कि I. S.C. की परीक्षा में वह राष्ट्र स्तर या राज्य स्तर पर प्रथम आने का प्रयास करेगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने प्राचार्य महोदय स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अपने माता-पिता को दिया है।
देवघर- जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार लगेगी।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय कक्ष में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सूचना भवन से दोपहर 3:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। ताकि आम व्यक्ति अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सके। देवघर जिले वासी सप्ताह के गुरुवार को आकर अपनी समस्याओं को देवघर उपायुक्त को अवगत कराये ताकि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निष्पादन हो सके।